बहुजन समाजपार्टी की मुखिया मायावती के नेतृत्व वाली प्रदो सरकार की व्यापार व व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण प्रदो भर में व्यापारी बरी तरह त्रस्त है। प्रदो में व्यापारियों के साथ लूट हत्या अपहरण की घटनाओं में भारी वृद्वि हो रही है। स्वंय डी-जी-पी कार्यालय के अनुसार 1 जनवरी2010 से नवम्बर तक अपराधों में रिकार्ड 25 प्रताित की वृद्वि हुयी है। इसमें 3123 हत्या 1025 बलात्कार 50 अपहरण 1672 लूट व डकैती की गम्भीर घटनांये दर्ज हुयी है। वास्तविक घटनायें और अधिक है। प्रदो सरकार बडे पूजींपतियों को लाभ पहुंचाने हेतु छोटे व मझौले दुकानदारों का ााेाण कर रही है। सरकारी माीनरी में भ्रटाचार चरम पर है। प्रदो के विकास प्राधिकरण विनाा प्राधिकरण बन गये है। विभिन्न सरकारी नोटिस भेजकर व्यापारियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। जमीनों पर निर्धारित स्टाम्प ाुल्क जमा करने के बावजूद नोटिसे भेजकर भारी रिवत मांगी जा रही है। सरकारी आवासीय योजनाओं के आने के पूर्व निर्धारित क्षेत्र मेंं सरकारी अधिकारियों द्वारा सस्ती जमीनें खरीदकर ंचे दामों पर जमीने बेचकर भारी भ्रटाचार किया जारहा है जो गम्भीर जांच का वािय है। प्रदो में हर चौराहा पुलिस प्राासन का लूट का केन्द्र बन गया है। वाणिज्यकर विभाग में बड़ी संख्या में बनाये गये सचलदल व्यापारियों का भारी आर्थिक ााेाण कर रहे है। फार्म 38 जारी करने पर निर्धारित 50 रू के स्टाम्प पर 100 रू वसूले जा रहे है। माीन निर्माण पर अन्य राज्यों के 4 प्रताित वाणिज्यकर के स्थान पर प्रदो में 13-5 प्रताित कर लगा दिया गया है। जिससे यह उद्योग पूरी तरह प्रभावित है और भी अनेकों वस्तुओं की अपेक्षा कई गुना अधिक वाणिज्यकर लगा हुआ है। परिणामस्वरूप में सरकार को राजस्व की भारी हानि होरही है। पजींकृत व्यापारी से छोटी सी मानवीय भूल पर 40 प्रताित तक कर जमा करा लेने की धौंस देकर मोटी रिवत वसूली जा रही है। महामहिम उपरोक्त परिस्थितियों को दृटिगत रखकर इस ज्ञापन के माध्यम से भाजपा व्यापार प्रकोठ आपसे मांग करता है। कि अविलम्ब इस जनविरोधी मायावती सरकार को बरखास्त कर केन्द्र से प्रदो में राटपति ाासन लागू करने की सिफाराि करें ताकि जनता वाेािकर व्यापारियों को इस अत्याचारी व भ्रट ाासन से मुक्ति मिल सके। पप्पी पाण्डेय सीबू गुप्ता रमाांकर अग्रहरि मुको सत्य प्रकाा जायसवाल राजो जायसवाल आदि ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com