लक्ष्य के सापेक्ष 35 प्रताित धान य किया गया
उत्तर प्रदो के निर्वाचन, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप मंत्री श्री रामहेत भारती ने बताया है कि उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा वित्तीय र्वा 2008-09 में 6-66 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया था जबकि इस र्वा 2010-11 में 10-58 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया। विगत दो र्वााें के दौरान उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के मुनाफे में आाातीत सुधार परिलक्षित हुआ है।
श्री भारती ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 15-12-2010 तक 50 हजार टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 37 प्रताित धान य किया गया है जो अन्य य एजेंसियों की तुलना में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित धान य के लक्ष्य को समय से प्राप्त कर लिया जायेगा। श्री भारती ने कहा कि उपभोक्ता फोरम के निर्मित 32 भवनों में 09 भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। निर्माण कार्य को तत्काल गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराया जाय।
उन्होंनेे कहा कि विधिक बांट-माप विभाग द्वारा माह नवम्बर में एल-पी-जी- सिलेण्डर में घटतौली के लिए चलाये गये अभियान में 1372 निरीक्षण करके 154 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार बुलियन व्यापारियों के तौल उपकरणों की जांच में 2041 निरीक्षण करके 376 मामले पकड़े गये। उन्होंने बताया कि 845 धान य केन्द्रों का निरीक्षण करके अनमितता के 41 मामले पकड़े गये।
समीक्षा बैठक में वाेाि सचिव श्री डी0के0गुप्ता व श्री चन्द्रप्रकाा ने बांट-माप मंत्रीं को आवस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देााें का अनुपालन समय से सुनिचित कराया जायेगा। बैठक में अधाािसी निदोक श्री रामदीन के अतिरिक्त सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com