Archive | August 10th, 2010

मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार `रमजान´ शुरू

Posted on 10 August 2010 by admin

मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार `रमजान´ के शुरू होने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने प्रदेश के शासन एवं प्रशासन से अपील की है कि शहरों में साफ सफाई विशेषकर मिस्जदों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाय एवं रोजेदारों को पानी की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। डॉ. जोशी ने कहा कि पूरे माह बिजली की भी भरपूर आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय, ताकि रोजेदारों को प्रात: सहरी के समय एवं शाम को रोजा खोलने के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री श्रीवास्तव ने इसके साथ ही प्रशासन से अपील की है कि वह बस्तियों में नालियों की सफाई, रास्ते और नालियों और गलियों में चूने के छिड़काव की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि रोजेदारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की मायावती सरकार ने विधान सभा में आज वशZ 2010-11 के अनुपूरक बजट के नाम पर लूट और कमीशन की अनुपूरक मांगे रखी हैं।

Posted on 10 August 2010 by admin

प्रदेश की मायावती सरकार ने विधान सभा में आज वशZ 2010-11 के अनुपूरक बजट के नाम पर लूट और कमीशन की अनुपूरक मांगे रखी हैं। इसमें विकास की कोई नीयत नहीं है। यह बजट सूखा और बाढ़ से कराहते पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड की जनता के साथ क्रूर मजाक है और उनके जख्मों पर नमक डालनेवाला है। पूर्वांचल के लिए 50 करोड़ और बुन्देलखण्ड के लिए 10 करोड़ रूपयों का प्राविधान करनेवाली मुख्यमन्त्री मायावती ने पाकोZ, स्मारकों के विकास के लिए 500 करोड़ रूपयों की व्यवस्था कर बता दिया है कि उनसे विकास की उम्मीद पत्थरों से सिर फोड़ना है।
बजट में कांशीराम ग्रीन (ईको) गाडेZन,जेल रोड, लखनऊ के निर्माण हेतु 409,41,80,000 रू0 भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, गोमतीनगर प्रायोजना की सेंटेज चार्जेज के लिए 48,22,04,000 रू0 इसी स्थल के बाह्य विकास के लिए 9,46,98,000 रू0 तथा कांशीराम स्मारक स्थल प्रायोजना के सेंटेज चार्जेज के लिए 23,82,34,000 रू0 की मांग की गई है। इससे जाहिर है कि मुख्यमन्त्री का लोकतन्त्र या विधायिका की गरिमा में कतई विश्वास नहीं हैं बल्कि वह सिर्फ इसे अपनी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति का साधन मानती हैं। जनहित के बजाय वह अपने निजी वोट एजेन्डा पर काम करती हैं।
पिछले तीन सालों से बसपा सरकार विकास और कानून व्यवस्था के झूठे दावें करती रही है। कल बसपा के एक अज्ञात प्रवक्ता ने दावा किया कि बसपा राज में गुण्डों-माफियाओं के हौंसले पस्त हैं और विपक्षी मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए आरोप लगाते हैं। ऐसे अनर्गल आरोप भरा बयान किसी जिम्मेदार पार्टी के प्रवक्ता का नहीं हो सकता है। वे कैसे झुठलाएगें कि समाजवादी पार्टी के अलीगढ़ सदर विधायक श्री जमीरउल्ला को जानमाल की धमकी मिली। सरकार से गुहार के बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। गुण्डे स्वच्छन्द है।  मायाराज मेें वे भयमुक्त है।
दूसरों पर आरोप लगाने से पहले बसपा के अनाम प्रवक्ता को चाहिए था कि वे डीजीपी कार्यालय से अपराध विवरण मंगवा लेते। प्रदेश को अपराधों में अव्वल होने का प्रमाण पत्र बसपा राज में मिला है। मानवाधिकारों के हनन में बड़ा नाम इस प्रदेश ने दलित बेटी के  राज में ही कमाया है। महिलाओं और दलितों के साथ उत्पीड़न में भी मायावती राज में प्रदेश किसी से कम नहीं रहा है। फर्जी इन्काउंटरों में कितने थानों के कितने पुलिसकर्मी आरोपित हैं और कितनों के खिलाफ जांच चल रही है, इसका विवरण बसपा के सरकारी प्रवक्ता को देने में क्या हिचक हैर्षोर्षो
मुख्यमन्त्री ने स्वयं अपनी पार्टी से पांच सौ अपराधियों को निकालने का वायदा किया था। वह सूची आज तक जारी नहीं हुई। इस सरकार की प्राथमिकता करोड़ों के पार्क पत्थरों की है और आदमी की जिन्दगी की कीमत कौड़ियों भर मान ली गई है, ऐसी भ्रश्टाचार सरकार से जनता जल्दी निजात लेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी के शासन में गुण्डाराज ही कायम है।

Posted on 10 August 2010 by admin

बहुजन समाज पार्टी के शासन में गुण्डाराज ही कायम है। माफिया, शातिर अपराधियों और अराजक तत्व अब अपने अपराधों को बसपा के नेताओं के संरक्षण में अंजाम दे रहे हैं। इसीलिए इन अपराधी तत्वों, माफियाओं और गुण्डों द्वारा की जा रही अवैध वसूली, लूट, हत्या और बलात्कार की शिकायतें थानों में नहीं दर्ज हो रही है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि सच्चाई तो यह है कि प्रदेश के माफिया, अपराधी और अराजक तत्व इस समय बसपा में शामिल होकर पिकनिक कर रहे हैं। बसपा प्रमुख सुश्री मायावती, 500 अपराधी तत्वों को बसपा से बाहर करने की घोषणा तो करती हैं मगर जब उनसे उन अपराधियों की सूची मांगी गई तो वह आज तक जारी नहीं कर सकीं।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा यह दावा करना कि प्रदेश में कानून का राज है, हास्यास्पद ही नहीं, प्रदेश की जनता के साथ `भद्दा मजाक´ है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बसपा नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि औरैया के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या के आरोपित विधायक शेखर तिवारी अभी भी बसपा के सम्मानित सदस्य हैं। महिलाओं, विशेष रूप से दलित महिलाओं पर अत्याचार और दुराचार अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं। शहरों में अपहरण, बच्चों और बुजुर्गों की हत्याएं रोज ही आम आदमी के दिल में दहशत पैदा कर रही हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बसपा को कानून और व्यवस्था के लिए अपनी पीठ थपथपाने के बजाए खुलासा करना चाहिए कि स्थानीय निकाय से विधान परिषद के चुनावों में माफिया तत्वों के दबाव में उनके कितने परिजनों को बसपा का प्रत्याशी बनाया था।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की जनता बसपा और सपा द्वारा माफिया तत्वों, शातिर अपराधियों और गुण्डों को बढ़ावा देकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिशों से ऊब चुकी है और यही कारण है कि प्रदेश की सारी निगाहें सकारात्मक विकल्प के रूप में कांग्रेस की ओर लगी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री ने कहा कि पूर्वाचल के 29 जनपद औद्योगिक दृष्टि से पिछडे है।

Posted on 10 August 2010 by admin

प्रदेश विधानपरिषद में डा. बाईडी सिंह द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर मेे मुख्यमन्त्री ने कहा कि पूर्वाचल के 29 जनपद औद्योगिक दृष्टि से पिछडे है। जिनमें फैजाबाद सुल्तान पुर बाराबंकी गोण्डा बहराइच बस्ती सिद्वार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, बलरामपुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, प्रतापगढ , अम्बेडकरनगर, इलाहाबाद, सन्तकबीर नगर, चन्दौली, सन्तरविदास नगर है।यहां के औद्योगिक पिछडे पन को दूर करने के लिए विषेश सुविधाए प्रदान की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश विधानसभा में रामविसुन आजाद द्वारा पूछे गये प्रश्न

Posted on 10 August 2010 by admin

प्रदेश विधानसभा में रामविसुन आजाद द्वारा पूछे गये प्रश्न गोस्वामी तुलसी दास की जन्म स्थली गोण्डा के सम्बंध में प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा मन्त्री रंगनाथ मिश्र की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2010-11 में इण्टरमीडिएट की पाठ्य पुस्तक काव्यांजली एवं हाई स्कूल की काव्य संकलन पाठ्य पुस्तक की जो आर्दश प्रतियां चयनित प्रकाशकों से प्राप्त हुई थी उनमें डा. नागेन्द्र द्वारा लिखित हिन्दी साहित्य का इतिहास में लिखित तथ्यों के आधार पर सूकरखेत को गोंण्डा जिले में अवस्थित होने के निZदेश दिये गये थे। तदानुसार चयनित प्रकाशकों द्वारा इसे संशेधित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साईं बाबा की भजन संध्या पर श्रद्धालुओं ने उठाया खूब आनन्द

Posted on 10 August 2010 by admin

साईं बाबा के मासिक भजनों की कड़ी में कुड़वार नाके के मिलन मैरिज लान में साईं बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों के पहले सायंकाल बाबा की पालकी निकाली गई, फिर रात्रि 08 बजे से पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या प्ररम्भ हुई जिसमें सेकड़ों भक्तों ने भजनोंं के साथ खूब झूमे, जिसमेंं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

114 छ: माह पूर्व ठठेरी बाजार से  साईं सेवा स्ंास्थान ने प्रत्येक माह के पहले वृहस्पतिवार को विभिन्न मोहल्लों में साईं सेवा संस्थान साईं भजन संध्या आयोजित करने का प्रण लिया था। उसी कड़ी में यह पॉचवी भजन संध्या का आयोजन कुड़वार नाके पर किया गया। पूजा अर्चनाप के बाद भव्य श्रृंगार के साथ सजे बाबा के दरबार में कु0 नेहा श्रीवास्तव की सरस्वती वन्दना एवं साईं स्तुति से प्रारम्भ हुए भजनों  में दीपक ने साईं बाबा की निकली सवारी से भक्तिरस पैदा किया तो धर्मेन्द्र पाण्डेय ने एक तरफ अर्थी चली एक तरफ डोली निकली निर्गुण गाकर सभी की आंख ेनम कर दी। आमन्त्रित अतिथि कलाकार दीनबन्धु ने साईं बाबा और हनुमान जी की आराधना गाकर  सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनिल अकेला ने साईं बाबा के वेश में झॉकी निकाल कर भक्तों कों साईं प्रसाद दिया। भजन संध्यच के पहले साईं आआ की पालकी निकाली गई जो बैण्ड बाजे के साथ रूद्र नगर सब्जी मण्डी होते हुए वापस आईं ।
भजन संध्या में पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरज नारायण कसौधन, आशीश, सोहन, मनीश, स्वदेश, शंकर कैलाशी, पवन, मनोज सोनी, अरूण द्विवेदी, मनोज वैशाली, एवं दिनेश चौरसिया तथा मुन्ना पण्डित ने सम्भालीथी तो मुख्य पुजारी के रूप् में चौक हनुमान गढ़ी एवं लोहरामउ के पुजारी जी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक िशवशक्ति जागरण समिति के सतीश गोयल, अरविन्द सिनहा, राम अचल, बबलू, अमित, नीरज, अरविन्द श्रीवास्तव, हसन, काशी, विनय, जीतेन्र्द श्रीवास्तव, संजय बरनवाल, गंगा सिंह, विजय एवं गणेश पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने संस्थान एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पुरे कार्यक्रम की व्यवस्था में कन्हैया का विशेश योगदान रहा। इस अवसर पर गणमान्य लोगों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोला नाथ अग्रवाल, डा0 भगत, प्रदीप मिश्रा, समाज सेवी संजय सिंह, अशोक सिंह, नगर कोतवाल भी उपस्थित होकर भजनों का आनन्द उठाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अगस्त माह में सर्वाधिक वषाZ पलियाकलॉ में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

Posted on 10 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में कई नदियों के जलस्तर में वूद्धि हो रही है। कई नदियों का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। प्रदेश में अगस्त माह में आज तक सर्वाधिक वषाZ शारदा नदी क्षे़त्र के पलियाकलॉ (लखीमपुर खीरी) क्षेत्र में 148 मि0मी0 रिकार्ड की गई। वहीं राप्ती नदी क्षेत्र के काकर धारी (बहराइच), भिनगा (श्रीवस्ती), कुआनों नदी क्षेत्र के चन्द्रदीपघाट (महाराजगंज) तथा मुखलिसपुर (सन्तकबीर नगर) में कोई वषाZ नही हुई।
सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर फतेहगढ़ में खतरे के निशान से 0.48 मी0 नीचे है, तथा नदी की प्रवृत्ति घटाव की ओर है। इसी प्रकार रामगंगा नदी का जलस्तर डाबरी में खतरे के निशान से 0.32 मी0 नीचे, शारदा का जलस्तर पलियाकलॉ मे खतरे के निशान से 0.12 मी0, घाघरा का जलस्तर एिल्गनब्रिज में 0.14 मी0 तथा अयोध्या में 0.12 मी0 खतरे के निशान से नीचे है। प्रदेश में गंगा नदी का जलस्तर गुमटिया (कन्नौज), अंकिनघाट ( रमाबाई नगर), कानपुर नगर, डलमऊ (रायबरेली), फाफमऊ (इलाहाबाद), मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर में बढ़ रहा है।
इसी प्रकार यमुना नदी का जलस्तर मथुरा में काल्पी (जालौन) व हमीरपुर मे बढ़ रहा है। शेष सभी नदियों केे जलस्तर में घटाव की प्रवृत्ति है। नियन्त्रण कक्ष के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर आज मुमटिया में 124.97 मीटर पर है, जो खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है। कल तक इस क्षेत्र में नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
नदियों की स्थिति पर केन्द्रीय बाढ़ नियन्त्रण  कक्ष द्वारा निरन्तर नज़र रखी जा रही है। सभी बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की वषाZ होने की संभावना है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छ: छात्र/छात्राओं को एक -एक लाख रूपये की छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किये

Posted on 10 August 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने कहा है कि शिक्षा में वह शक्ति है जो किसी और माध्यम में नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर आज का छात्र कल का वटवृ़क्ष बन सकता है। बच्चों में ऊंचा सपना देखने की प्रवृत्ति पैदा की जानी चाहिए ताकि वे अपने प्रयासों से आगे बढ़ते जाएं और कल को एक सफल नागरिक बनें।
श्री जोशी आज यहॉ गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सन्त गाडगे सभागार में दैनिक हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान-2010 में ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर रहे थे जिन्होंने अपने परिश्रम और लगन से अपने विद्यालय और राज्य का गौरव बढ़ाया हैै। श्री जोशी ने छ: प्रतिभाशाली छात्रों को एक-एक लाख रूपये की छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया। इनमें लारेटो कान्वेन्ट लखनऊ की अत्रेया अग्रहरि, सेंट एन्थोनी स्कूल बाराबंकी की सुमैया अंजुम, हरिमिलाप मिशन स्कूल कानपुर के तुषार शुक्ला, खालसा इण्टर कालेज कानपुर के मयंक मिश्रा, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल वाराणसी के रोहित कुमार तथा क्रास्थवेट गल्र्स कालेज इलाहाबाद की रिश्म द्विवेदी शामिल हैं।
शेष दसवीं एवं बारहवीं के छात्र/छात्राओं को भारतीय प्रबन्ध संस्थान के निदेशक प्रो0 देवी सिंह ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर शहर के तीन सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को ट्राफी प्रदान की गई। इनमें सी0बी0एस0सी, आई0सी0एस0सी0 तथा यू0पी0बोर्ड का एक-एक स्कूल शामिल था। कार्यक्रम में रेजीडेंट एडिटर सुश्री सुनीता ऐरन, महाप्रबन्धक हिन्दुस्तान मीडिया श्री रजत कुमार तथा कार्यकारी सम्पादक श्री नवीन जोशी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत कर्मचारी फ्लाप कर रहे राजीव गॉधी विद्युत परियोजना

Posted on 10 August 2010 by admin

राजीव गॉधी विद्युत परियोजना के तहत गरीबों को सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे गरीबों को भले ही भारत सरकार द्वारा योजना चला कर लाभािन्वत करने के लिये सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, किन्तु गरीबों का शोशण करने के लिए सरकारी कर्मचारी कम दोशी नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया हैं कि राजीव गाूधी विद्युतिकरण योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क कनेक्शन देकर उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कनेक्शन दिया गया और उनके घर में मीटर लगा दिये गये। जिसका विद्युत बिल प्रति यूनिट एक रूप्या आना चाहिये और 15 रूपये प्रति बिल सरचार्ज । किन्तु विभाग ने 180 के यूनिट पर रूपये 1085 का बिल भेज कर गरीबों का हवा उड़ा दी। इसकी िशकायत क्षेत्र के जनप्रति निधियों द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड के कार्यालय में िशकायत दर्ज कराया जिसकी िशकायत को संज्ञान में लेते हुए मुकुल सोनकर अधीक्षण अभियन्ता ने जॉच के बाद  विद्युत बिल में खामियां पायी और सुधा के लिए  अधिशाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड 2 को निर्देिशत किया और कहा कि विकास खण्ड बल्दीराय में आने वाले वी पी एल विद्युत उपभोक्ताओं को वर्तमान यूनिट के आधार पर  विद्युत बिल का सुधार करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ऐतिहासिक होगा हनुमत शक्ति जागरण :सन्तोश सिंह राज

Posted on 10 August 2010 by admin

विश्व हिन्दु परिशद द्वारा 16 अगस्त से सारे देश में आयोजित होने वाली हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्र्रम में मुख्य उददेश्य मन्दिर निर्माण को गरमाने के लिए विश्च हिन्दु परिशद एवं राश्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि पुन: सारे देश में जागृति लाना। यहकार्यक्रम मुख्यत: देवोस्थानों पर एकादशी से लेकर यानी 17 नवम्बर से लेकर 17 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस अनुश्ठान और महा यज्ञ को सफल बनाने के लिए जनपद में मुरारी दास की गली स्थित कार्यालय पर विहिप के सम्स्त जिला पदाधिकारियों की बैठक करके सफल बनाने की रणनीति तय की जायेगी और सभी पदाधिकारियों की अलग- अलग जिम्मेदारियॉ देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की गई है। बैठक में सभी पदाधिकरियों से कहा गयाकि जैसे हस्ताक्षर अभियान से लेकर िशला पूजन को सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलता से सम्पन्न किया गया िाा उससे ओर अधिक बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले और ऐतिहासिक बनाने में हिससा लें। यह जानकारी जिला उपाध्यक्ष सन्तोश सिंह राज ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in