साईं बाबा के मासिक भजनों की कड़ी में कुड़वार नाके के मिलन मैरिज लान में साईं बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों के पहले सायंकाल बाबा की पालकी निकाली गई, फिर रात्रि 08 बजे से पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या प्ररम्भ हुई जिसमें सेकड़ों भक्तों ने भजनोंं के साथ खूब झूमे, जिसमेंं महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
छ: माह पूर्व ठठेरी बाजार से साईं सेवा स्ंास्थान ने प्रत्येक माह के पहले वृहस्पतिवार को विभिन्न मोहल्लों में साईं सेवा संस्थान साईं भजन संध्या आयोजित करने का प्रण लिया था। उसी कड़ी में यह पॉचवी भजन संध्या का आयोजन कुड़वार नाके पर किया गया। पूजा अर्चनाप के बाद भव्य श्रृंगार के साथ सजे बाबा के दरबार में कु0 नेहा श्रीवास्तव की सरस्वती वन्दना एवं साईं स्तुति से प्रारम्भ हुए भजनों में दीपक ने साईं बाबा की निकली सवारी से भक्तिरस पैदा किया तो धर्मेन्द्र पाण्डेय ने एक तरफ अर्थी चली एक तरफ डोली निकली निर्गुण गाकर सभी की आंख ेनम कर दी। आमन्त्रित अतिथि कलाकार दीनबन्धु ने साईं बाबा और हनुमान जी की आराधना गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनिल अकेला ने साईं बाबा के वेश में झॉकी निकाल कर भक्तों कों साईं प्रसाद दिया। भजन संध्यच के पहले साईं आआ की पालकी निकाली गई जो बैण्ड बाजे के साथ रूद्र नगर सब्जी मण्डी होते हुए वापस आईं ।
भजन संध्या में पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी साईं सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरज नारायण कसौधन, आशीश, सोहन, मनीश, स्वदेश, शंकर कैलाशी, पवन, मनोज सोनी, अरूण द्विवेदी, मनोज वैशाली, एवं दिनेश चौरसिया तथा मुन्ना पण्डित ने सम्भालीथी तो मुख्य पुजारी के रूप् में चौक हनुमान गढ़ी एवं लोहरामउ के पुजारी जी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक िशवशक्ति जागरण समिति के सतीश गोयल, अरविन्द सिनहा, राम अचल, बबलू, अमित, नीरज, अरविन्द श्रीवास्तव, हसन, काशी, विनय, जीतेन्र्द श्रीवास्तव, संजय बरनवाल, गंगा सिंह, विजय एवं गणेश पूरी तन्मयता से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने संस्थान एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पुरे कार्यक्रम की व्यवस्था में कन्हैया का विशेश योगदान रहा। इस अवसर पर गणमान्य लोगों में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भोला नाथ अग्रवाल, डा0 भगत, प्रदीप मिश्रा, समाज सेवी संजय सिंह, अशोक सिंह, नगर कोतवाल भी उपस्थित होकर भजनों का आनन्द उठाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com