Posted on 20 August 2010 by admin
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निजी क्षेत्र की अग्रणी जीवन कंपनी, बीमा ने मिलियन डॉलर राउण्ड टेबल (एमडीआरटी) 2010 में सदस्यों की संख्या की दृष्टि से वैश्विक स्तर पर लगातार दूसरे वर्ष पहला स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एमडीआरटी के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार भारत की जीवन बीमा कंपनी इस स्थान पर पहुंचने में सफल रही और इस वर्ष भी उसने अपनी स्थिति को बरकरार रखा। वर्ष 2009 में एमडीआरटी में एसबीआई लाइफ के सदस्यों की संख्या 2,677 थी, जो वर्ष 2010 में बढ़कर 2,904 हो गई है। इनमें से 232 सलाहकारों को कोर्ट ऑफ टेबल (सीओटी) तथा 39 सलाहकारों को टॉप ऑफ टेबल (टीओटी) का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस प्रकार एसबीआई लाइफ सीओटी में प्रथम एवं टीओटी में तृतीय स्थान पर है। एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एम.एन.राव ने कहा कि, “हमारी विश्वस्तरीय रैंकिंग इस बात का प्रमाण है कि ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त सेवायें तथा उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान उपलध कराना हमारी प्राथमिकता है। भारत में हमारी व्यापक वितरण व्यवस्था तथा बैंकाएश्योरेंस से जुड़े लोगों ने हाल के वषोZं में उन लोगों तक बीमा समाधान पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है, जो पहले इस सुविधा से वंचित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 August 2010 by admin
मेरठंअब जुड़े रहे अपने दोस्तों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में , आइडिया के स्टूडेंट पैक के साथ के पिश्चमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में नया शैक्षिक सत्र आरम्भ होने के मौके पर राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया सैल्यूलर ने ´स्टूडेंट पैक´ पेश किया है जो दर और मूल्य संविर्धत सेवा के फायदों से भरपूर है। इस पैक को इस क्षेत्र के विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सस्ती कॉलिंग से लेकर मुफ्त ऐसऐमऐस और जीपीआरऐस सुविधा तक इस उत्पाद में वह सब कुछ है जो आज की युवापीढ़ी को पसन्द है।
नए आइडिया स्टूडेंट पैक में अपने समूह के भीतर स्थानीय कॉलिंग 15 पैसे प्रति मिनट की दर से होगी और वह भी पूरे एक साल तक। बस, हर रोज़ दिन के पहले मिनट की कॉल दर 1 रुपये होगी। इस नए पैक की बदौलत विद्यार्थी तीन महीनों तक हर रोज़ 100 ऐसऐमऐस (राश्ट्रीय व स्थानीय) मुफ्त भेज सकेंगे। केवल दिन के पहले (हर रोज़) ऐसऐमऐस का शुल्क 1 रुपए प्रति ऐसऐमऐस होगा। विद्यार्थी समुदाय के बाहर कॉल दरें भी वहनीय होंगी। बाकी सभी स्थानिक व ऐसटीडी कॉल 50 पैसे प्रति मिनट की दर से होंगी। और 100 ऐसऐमऐस की सीमा समाप्त होने के बाद 50 पैसे प्रति ऐसऐमऐस चार्ज किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com