मेरठंअब जुड़े रहे अपने दोस्तों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में , आइडिया के स्टूडेंट पैक के साथ के पिश्चमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड में नया शैक्षिक सत्र आरम्भ होने के मौके पर राश्ट्रीय स्तर की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी आइडिया सैल्यूलर ने ´स्टूडेंट पैक´ पेश किया है जो दर और मूल्य संविर्धत सेवा के फायदों से भरपूर है। इस पैक को इस क्षेत्र के विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सस्ती कॉलिंग से लेकर मुफ्त ऐसऐमऐस और जीपीआरऐस सुविधा तक इस उत्पाद में वह सब कुछ है जो आज की युवापीढ़ी को पसन्द है।
नए आइडिया स्टूडेंट पैक में अपने समूह के भीतर स्थानीय कॉलिंग 15 पैसे प्रति मिनट की दर से होगी और वह भी पूरे एक साल तक। बस, हर रोज़ दिन के पहले मिनट की कॉल दर 1 रुपये होगी। इस नए पैक की बदौलत विद्यार्थी तीन महीनों तक हर रोज़ 100 ऐसऐमऐस (राश्ट्रीय व स्थानीय) मुफ्त भेज सकेंगे। केवल दिन के पहले (हर रोज़) ऐसऐमऐस का शुल्क 1 रुपए प्रति ऐसऐमऐस होगा। विद्यार्थी समुदाय के बाहर कॉल दरें भी वहनीय होंगी। बाकी सभी स्थानिक व ऐसटीडी कॉल 50 पैसे प्रति मिनट की दर से होंगी। और 100 ऐसऐमऐस की सीमा समाप्त होने के बाद 50 पैसे प्रति ऐसऐमऐस चार्ज किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com