Posted on 23 August 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के श्री राज्यपाल द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 200 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश विनियोग (2010-2011 का अनुपूरक) विधेयक 2010 पर अनुमति प्रदान कर दी है। यह राज्य का अधिनियम बन गया है। इस अधिनियम से प्रदेश शासन के 95 विभागों को चालू वर्ष में 5,461,72,07000 रूपये (पॉच हजार चार सौ एकसठ करोड़ बहत्तर लाख सात हजार रूपये मात्र) समेकित निधि से व्यय करने की अनुमति दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 August 2010 by admin
उत्तर प्रदेश के विधिक बॉंट माप विभाग द्वारा प्रदेश में थोक मिट्टी तेल एवं आयल डिपों पर गत जुलाई माह तक 1972 निरीक्षण किये गयें जिसमें से 82 मामले पकड़े गयें। इन मामलों से शमन शुल्क के रूप में 107400 रूपये वसूले गये।
विधिक बॉट माप विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ में 20, मामले, कानपुर में 13 मामले, आगरा में 3 मामलें, झॉंसी में 2 मामलें, मेरठ में 11 मामलें, मुरादाबाद में 3 मामलें, बरेली में 3 मामलें फैजाबाद में 7 मामले, वाराणसी में 2 मामलें, आजमगढ़ में 5 मामलें, इलाहाबाद में 2 मामलें एवं गोरखपुर में 11 मामलें, पकड़े गये।
इसके अतिरिक्त घटतौली के 19 मामलें पकड़े गये जिसमें लखनऊ में 3, कानपुर मेें 4, झांसी में एक मुरादाबाद में 2, बरेली में 2, इलाहाबाद में 2 एवं गोरखपुर में 5 मामले पकड़े गयें। जनपद आगरा, मेरठ, फैजाबाद, वाराणसी एवं आजमगढ़ में घटतौली का कोई मामला नहीं पकड़ा गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 August 2010 by admin
मुख्यमन्त्री की प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को हादिZक शुभकामनाएं दी हैं।
एक सन्देश में सुश्री मायावती ने कहा कि भाई-बहन के अटूट रिश्तों व स्नेह का त्यौहार रक्षा बंधन सामाजिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकता का प्रतीक हैे। उन्होंने कहा कि यह त्योहार कर्तव्य, प्रेम, आत्मीयता और आपसी विश्वास की भावना का भी बोध कराता है।
मुख्यमन्त्री ने सभी लोगों से प्रेम, सम्मान व एकता के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व को हषोZल्लासपूर्वक मनाने की अपील की है। मिट्टी तेल एवं आयल डिपों के निरीक्षण से 1 लाख 7 हजार चार सौ रूपये की राजस्व प्राप्ति
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com