Archive | August 6th, 2010

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती आज 6 अगस्त को विधान सभा सत्र में भाग लेने सदन में जाती हुईं।

Posted on 06 August 2010 by admin

9

Comments (0)

प्रधान जी के विकास कार्याें का मीटर

Posted on 06 August 2010 by admin

ग्राम पंचायत हरखपुर में चार राजस्व ग्राम हरीखपुर ,कपूरपुर ,पटईपुर तथा महमूदपुर बानगी आते है चारों राजस्व गांव में नाली खड़न्जा शौचालय आवास पेन्शन आदि विकास कार्य हुआ है परन्तु अभी तक कई समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नही मिली। क्या कहते हैं प्रधान रफी अहमद उर्फ बब्लू खां प्रधान जी दावा करते हैं कि जितना विकास कार्य मेरे कार्यकाल मे हुआ है पिछले पन्द्रह वषोंZ में नही हुआ मैने सीमित संसाधनों में अधिकतम विकास कार्य करवाये फिर भी अभी बहुत कुछ करना है मुख्य कारण यह है कि बड़े ग्राम पंचायत होने के कारण पूर्व रूप से विकास कार्य नहीं हो सका फिर भी अभी तक ढाई किमी सड़क निर्माण खड़न्जा मार्ग 500 मीटर कच्ची सड़क ,तैन्तीस पात्रों केा आवास 100 शौचालय 8 हैण्डपम्प 211 लोगों का पेन्शन का लाभ दिलवाया। क्षेत्र पंचायत हनहध से 350 मीटर नाला निर्माण सांसद निधि से 1600 पेंटिंग सड़क मार्ग का निर्माण हुआ है तथा भविष्य में कुछ विशेष पैकेेज के माध्यम से अपनी ग्राम सभाओंं में विकास कार्य करवाना मेरा लक्ष्य है।
क्या कहते हैं ग्रामीण हारून खां लम्बे समय से रूका हुआ विकास कार्य प्रधान बब्बू खां ने शुरू करवाया जिससे हम लोगों को काफी सहूलियत मिल गई है अन्यथा रास्ता चलना दूभर हो गया था। वकील अहमद (भुल्लर खां) प्रधान जी पूरे ग्राम सभा में सभी के दुख दर्द में शामिल होते है।तथा जरूरत मन्दों की जायज मांग पूरी भी करते है। जियालाल कहते हैं कि अभी भी पूरे विकास से अछूते हैं जितना दावा किया जा रहा है उतना विकास नहीं हुआ है। अनारकली- “अरे भईया प्रधान तो हमार पेंशन तो बनवाये आटै हमरे बुढ़ापा कै सहारा कै दिहिन नाहीं तैा खाए बिना मर जाईत“ प्रधान के राजनीतिक प्रतिद्वन्दी राम स्वारथ यादव कहते है कि ग्राम पंचायत के चारों राजस्व गांव की समस्यांए जस की तस बनी हैंं। जो भी विकास कार्य हुए है वो सांसद व जिला पंचायत निधि से ही हुआ है ग्राम सभा में नाली खड़न्जा का अभाव है आपात्रों को पेंशन आवास शौचालय दिया गया है कुल मिला कर ग्रामीण अपने प्रधान रफी अहमद से सन्तुष्ट दिखाई पड़े और उन्हे अपने प्रधान से काफी उम्मीद है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सेवा के नाम पर लूट खसोट जारी

Posted on 06 August 2010 by admin

एक तरफ समाजसेवा तो दूसरी तरफ उसी के नाम पर भोली भाली महिलाओं को ठगने की साजिश का पर्दा उस समय खुल गया मामला एक ऐसी संस्था का है जिसे काफी समय से सन्दिग्ध माना जा रहा है। `सत्य सुकृत शिक्षा संस्थान` जो कि महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक हजार रूप्या लेकर अपनी संस्था में सदस्य बनाते हैं उसके बाद वो महिलांए चिट फण्ड के तर्ज पर अन्य महिलांए संस्था से जोड़े तो एक हजार जोड़ने वाली महिला को दिया जाता है उक्त संस्था दरियापुर सूरज टाकीज के पीछे एक छोटे से कार्यालय में चल रही है जिसमें लगभग छ: हजार से अधिक महिलांए सदस्य हैं तो इस तरह मामला करोड़ों के हेराफेरी का है कमल सिंह नाम का व्यक्ति जो अपनी आप को संस्था का प्रबन्धक बताता है वो पूरी तरह सन्दिग्ध दिखाई पड़ रहा है क्योंंकि कमल सिंह व राधा विश्वकर्मा जो कि  संस्था में आये हुए धन को अपने नाम से खाता खोलना चाहते हैं जिसका विरोध संस्थाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा बराबर करते आ रहे हैं जिसकी शिकायत अध्यक्ष ने शास्त्री नगर पुलिस चौकी में पूर्व में कर रखी थी परन्तु आज कमल सिंह द्वारा दर्जनों महिलाओं को दरियापुर कार्यालय पर एकत्रित कर हंगामा खड़ा करवा दिया मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज मो0 रईस खां ने बारीकी से कार्यालय की पड़ताल कर ताला खुलवाया परन्तु कमल सिंह जो बाहरी व्यक्ति है उसका संस्था में रोल ठीक नहीं दिखाई पड़ रहा है। एकत्रित महिलाओं ने सन्तोष मिश्रा पर  भी गम्भीर आरोप लगाये हैं परन्तु मामला कोष से जुड़ा होने के कारण किसी भी विश्वास नहीं किया जा सकता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला चिकित्सालय से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Posted on 06 August 2010 by admin

बीते माह 24 जुलाई को जिला चिकित्सालय से रहमत उल्ला के पुत्र उस्मान खां निवासी गन्दानाला की बाईक जिसका नं0 यू0पी0 44 यच0 9285 को चोरों ने उड़ा दिया जिसकी सूचना नगर कोतवाली में अपराध सं0 1453/10 दर्ज है। आज 11 बजे उक्त मोटरसाइकिल महिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर खड़ी मिली जिसकी सूचना चौक चौकी इन्चार्ज को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल अपने कब्जें में ले ली परन्तु चोर पुलिस की पकड़ से दूर रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमें बाजारवासी।

Posted on 06 August 2010 by admin

•   आक्रोिशत जनता ने हमलावरों की जमकर धुना
थाना गोशाईगंज अन्तर्गत सुदनापुर बाजार में शायं छ: बजे के आस-पास गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजारवासी सहम उठे । जब तक लोग समझ पाते दो मोटर साईकिलों पर चार लोग सवार होकर श्रीधर पाण्डेय की स्टेसनरी की दुकान पर पहुंच कर लाठी डण्डों से उनके लड़के तथा उनकी जम कर घुनाईकर रहे थे कि बीच बचाव करने पहुंचे वेद प्रकाश पाण्डेय का भी सिर फट गया। इतने में बाजार वासियों   का हुजूम उन लोगों के चारों तरफ वढ़ ही रहा था तो वे लोग मोटर साइकिल से थागने का प्रयास करने लगे, परन्तु सफल न हो सके । मौके पर ही दो लोगों को भीड़ ने जम कर धुनाई की । वहीं दो हमलावर साइकिल छीन कर भागने का प्रयास किया परन्तु भटपुरा गॉव तक ही भाग पाए थे कि उधर से भी लोगों का काफिला बढ़ता देख कर हमलावर शेश मणि तिवारी के घर के एक कमरें में  घुस कर अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया।  जनता के बढ़ते आक्रोश के आगे बन्द दरवाजा अधिक देर टिक न सका। घर में छिपे हमलावरों को बाहर घसीट कर जनता ने मार-मार कर अधमरा कर दिया । इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन लोगों की जान बचाई। आक्रोिशत जनता ने दोनों मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया।

सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि  उक्त घटना पुरानी रंजिस के चलते एवं वर्चश्व को लेकर काफी दिनों से अन्दर ही अन्दर सुलग रही थी। जिसका जिसकी सूचना  थाना गोशाईगंज में दोनों पक्षों के द्वारा दी गई थी। पुलिस ने कार्यवाही भी की थी।  घायलों में तीन की िशनाख्त हरिश्चन्द्र मिश्र, रमाकान्त मिश्र व उमा शंकर तिवारी के रूप मेंं हुई। समाचार लिखे जाने तक श्रीधर पाण्डेय की तरफ से थाना गोशाईगंज में नामजद तहरीर दी जा चुकी है। घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।परिणाम कल की घटना के रूप में सामने आया। श्रीधर पाण्डेय अवकाश प्राप्त िशक्षक  और डा0 कृपा शंकर तिवारी के बीच पुरानी रंजिस चली आ रही थी, इसके पूव्Zा भी कुछ माह पहले दोनों पक्षों के बीच मार- पीट हुई थी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय पूजा समिति की बैठक सम्पé

Posted on 06 August 2010 by admin

केन्दं्रीय पूजा व्यवस्था समिति की बैठक में शुक्रवार को इस वर्ष दुगाZ पूजा महोत्सव को बेहतर ढ़ंग से सम्पé कराने की रणनीति तय की गई समिति सर्वे के बाद सभी विभागो की समस्याओं को सूचीबद्व करके जिलाधिकारी को सौंपेगा। सहर के मौनी मन्दिर पर समिति की अध्यक्ष की ओम प्रकास पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूजा समितियों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भूकंप रथ निकालने पर असन्तोष व्यक्त किया गया तथा तय हुआ कि इस बार दुगाZ पूजा प्रारम्भ होने के पूर्व साउण्ड सर्विस समितियों को प्रसासन की ओर से नोटिस दे दी जाये इससे उन पर प्रतिबंध लगाया जाना सम्भव होगा समिति का पूजा महोत्सव 14 अगस्त से सुरू होकर जो 13 नवम्बर की समापन के साथ संपé होगा इसी बीच 8 अक्टूबर को दुगाZ पूजा भी होगा। 22 अगस्त को गत वर्ष का समापन समारोह होगा मेले के पूर्व सहर को कई सेक्टर में बाटकर पूजा समितियों से समस्याएं एकत्र की जायेगी। बैठक में राधेरमण मिश्र वैध जी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सतपाल बग्गा, आषीस सिंह, मनीष दूबे, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकास गुप्ता, राजदेव सुक्ला आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक मुश्त समाधान बना उपभोक्ताओं के गले का फॉस

Posted on 06 August 2010 by admin

बिजली विभाग में शासन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना चलाकर बकाये बिजली के बिल को वसूल करने के लिए मार्च में व्याज पर 100 प्रतिशत छूट देकर बकाया राजस्व वसूलने के लिए योजना चलाई गई थी जिसमें उपभोक्ताओं ने छूट पाने की लालच में अपने बकाये बिजली बिल को जमा किया था उस समय उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा छूट की बात तो बता दी गई किन्तु कई महिनो के बीत जाने के बाद भी न तो कोई ब्याज घटा और न ही धनराशि घटाई गई है। उपभोक्ता  विभाग के संबन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं किन्तु उन्हें कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। जिससे उपभोक्ता  परेशान व असहाय हो गये हैं यहां तक कि दूरदराज

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राम अवतार की मौत पर संवेदना की कम उसके परिजन को आर्थिक मदद की ज्यादा जरूरत

Posted on 06 August 2010 by admin

आदमी दुनिया से चला जाता है लेकिन उसके अच्छे बुरे कायोंZ की चर्चांए खतम नहीं होती। रामअवतार जिले का सबसे बड़ा समाजसेवी था अल्प आयु में काल के गाल में समाहित होने वाला राम अवतार कई संस्थाओं से मानसिक व शारीरिक रूप् से जुड़ा रहा । रामअवतार उन लावारिश लाशों का वारिस बनता था जिनके बारे में पुलिस को भी पता नहीं चलता था उक्त व्यक्ति कौन है परन्तु उसकी मौत के बाद संवेदनाओं का जो दौर जारी है उससे रामअवतार के परिजनों का कुछ भला होने वाला नहीं है अब जरूरत है रामअवतार केे परिजनों को आर्थिक मदद की बड़ा आश्चर्य होता है कि रामअवतार की अन्तेष्ठी के समय अपने को जिले का समाजसेवी बताने वाले नज़र नहीें आये रामअवतार के अन्तिम संस्कार में हिन्दू मुस्लिम एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अफजल अंसारी जिला अध्यक्ष इसरार हुसेन सदर विधायक अनूप सण्डा प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ही दिखाई पड़ें। रामअवतार के मौत के बाद संवेदना व्यक्त करने का जो दोर शुरू हुआ है उससे रामअवतार के परिजनों का कुछ भला होने वाला नहीं है उस परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रधान जी के विकास कार्याें का मीटर

Posted on 06 August 2010 by admin

ग्राम पंचायत हरखपुर में चार राजस्व ग्राम हरीखपुर ,कपूरपुर ,पटईपुर तथा महमूदपुर बानगी आते है चारों राजस्व गांव में नाली खड़न्जा शौचालय आवास पेन्शन आदि विकास कार्य हुआ है परन्तु अभी तक कई समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नही मिली। क्या कहते हैं प्रधान रफी अहमद उर्फ बब्लू खां प्रधान जी दावा करते हैं कि जितना विकास कार्य मेरे कार्यकाल मे हुआ है पिछले पन्द्रह वषोंZ में नही हुआ मैने सीमित संसाधनों में अधिकतम विकास कार्य करवाये फिर भी अभी बहुत कुछ करना है मुख्य कारण यह है कि बड़े ग्राम पंचायत होने के कारण पूर्व रूप से विकास कार्य नहीं हो सका फिर भी अभी तक ढाई किमी सड़क निर्माण खड़न्जा मार्ग 500 मीटर कच्ची सड़क ,तैन्तीस पात्रों केा आवास 100 शौचालय 8 हैण्डपम्प 211 लोगों का पेन्शन का लाभ दिलवाया। क्षेत्र पंचायत हनहध से 350 मीटर नाला निर्माण सांसद निधि से 1600 पेंटिंग सड़क मार्ग का निर्माण हुआ है तथा भविष्य में कुछ विशेष पैकेेज के माध्यम से अपनी ग्राम सभाओंं में विकास कार्य करवाना मेरा लक्ष्य है।
क्या कहते हैं ग्रामीण हारून खां लम्बे समय से रूका हुआ विकास कार्य प्रधान बब्बू खां ने शुरू करवाया जिससे हम लोगों को काफी सहूलियत मिल गई है अन्यथा रास्ता चलना दूभर हो गया था। वकील अहमद (भुल्लर खां) प्रधान जी पूरे ग्राम सभा में सभी के दुख दर्द में शामिल होते है।तथा जरूरत मन्दों की जायज मांग पूरी भी करते है। जियालाल कहते हैं कि अभी भी पूरे विकास से अछूते हैं जितना दावा किया जा रहा है उतना विकास नहीं हुआ है। अनारकली- “अरे भईया प्रधान तो हमार पेंशन तो बनवाये आटै हमरे बुढ़ापा कै सहारा कै दिहिन नाहीं तैा खाए बिना मर जाईत“ प्रधान के राजनीतिक प्रतिद्वन्दी राम स्वारथ यादव कहते है कि ग्राम पंचायत के चारों राजस्व गांव की समस्यांए जस की तस बनी हैंं। जो भी विकास कार्य हुए है वो सांसद व जिला पंचायत निधि से ही हुआ है ग्राम सभा में नाली खड़न्जा का अभाव है आपात्रों को पेंशन आवास शौचालय दिया गया है कुल मिला कर ग्रामीण अपने प्रधान रफी अहमद से सन्तुष्ट दिखाई पड़े और उन्हे अपने प्रधान से काफी उम्मीद है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कारागार बन्दी धर्मवीर सिंह प्रताडना की मजिस्ट्रेटी जॉच

Posted on 06 August 2010 by admin

अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम डी.पी. सिंह ने बताया है कि जिला कारागार के बन्दी धर्मवीर सिंह पुत्र स्वरूप उर्फ रामस्वरूप निवासी ग्राम ववेला थाना पानीपत हरियाणा की निरूद्वि की अवधि में दाड़ी मूछ मुडवाने एवं प्रताडित किये जाने की मजिस्ट्रेटी जॉच उनके द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में जो व्यक्ति जानकारी रखते हो वे अपना साक्ष्य/लिखित वयान 11 अगस्त 2010 तक उनके कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय में अपने साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
——-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2010
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in