केन्दं्रीय पूजा व्यवस्था समिति की बैठक में शुक्रवार को इस वर्ष दुगाZ पूजा महोत्सव को बेहतर ढ़ंग से सम्पé कराने की रणनीति तय की गई समिति सर्वे के बाद सभी विभागो की समस्याओं को सूचीबद्व करके जिलाधिकारी को सौंपेगा। सहर के मौनी मन्दिर पर समिति की अध्यक्ष की ओम प्रकास पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूजा समितियों द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भूकंप रथ निकालने पर असन्तोष व्यक्त किया गया तथा तय हुआ कि इस बार दुगाZ पूजा प्रारम्भ होने के पूर्व साउण्ड सर्विस समितियों को प्रसासन की ओर से नोटिस दे दी जाये इससे उन पर प्रतिबंध लगाया जाना सम्भव होगा समिति का पूजा महोत्सव 14 अगस्त से सुरू होकर जो 13 नवम्बर की समापन के साथ संपé होगा इसी बीच 8 अक्टूबर को दुगाZ पूजा भी होगा। 22 अगस्त को गत वर्ष का समापन समारोह होगा मेले के पूर्व सहर को कई सेक्टर में बाटकर पूजा समितियों से समस्याएं एकत्र की जायेगी। बैठक में राधेरमण मिश्र वैध जी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सतपाल बग्गा, आषीस सिंह, मनीष दूबे, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकास गुप्ता, राजदेव सुक्ला आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com