ग्राम पंचायत हरखपुर में चार राजस्व ग्राम हरीखपुर ,कपूरपुर ,पटईपुर तथा महमूदपुर बानगी आते है चारों राजस्व गांव में नाली खड़न्जा शौचालय आवास पेन्शन आदि विकास कार्य हुआ है परन्तु अभी तक कई समस्याओं से ग्रामीणों को निजात नही मिली। क्या कहते हैं प्रधान रफी अहमद उर्फ बब्लू खां प्रधान जी दावा करते हैं कि जितना विकास कार्य मेरे कार्यकाल मे हुआ है पिछले पन्द्रह वषोंZ में नही हुआ मैने सीमित संसाधनों में अधिकतम विकास कार्य करवाये फिर भी अभी बहुत कुछ करना है मुख्य कारण यह है कि बड़े ग्राम पंचायत होने के कारण पूर्व रूप से विकास कार्य नहीं हो सका फिर भी अभी तक ढाई किमी सड़क निर्माण खड़न्जा मार्ग 500 मीटर कच्ची सड़क ,तैन्तीस पात्रों केा आवास 100 शौचालय 8 हैण्डपम्प 211 लोगों का पेन्शन का लाभ दिलवाया। क्षेत्र पंचायत हनहध से 350 मीटर नाला निर्माण सांसद निधि से 1600 पेंटिंग सड़क मार्ग का निर्माण हुआ है तथा भविष्य में कुछ विशेष पैकेेज के माध्यम से अपनी ग्राम सभाओंं में विकास कार्य करवाना मेरा लक्ष्य है।
क्या कहते हैं ग्रामीण हारून खां लम्बे समय से रूका हुआ विकास कार्य प्रधान बब्बू खां ने शुरू करवाया जिससे हम लोगों को काफी सहूलियत मिल गई है अन्यथा रास्ता चलना दूभर हो गया था। वकील अहमद (भुल्लर खां) प्रधान जी पूरे ग्राम सभा में सभी के दुख दर्द में शामिल होते है।तथा जरूरत मन्दों की जायज मांग पूरी भी करते है। जियालाल कहते हैं कि अभी भी पूरे विकास से अछूते हैं जितना दावा किया जा रहा है उतना विकास नहीं हुआ है। अनारकली- “अरे भईया प्रधान तो हमार पेंशन तो बनवाये आटै हमरे बुढ़ापा कै सहारा कै दिहिन नाहीं तैा खाए बिना मर जाईत“ प्रधान के राजनीतिक प्रतिद्वन्दी राम स्वारथ यादव कहते है कि ग्राम पंचायत के चारों राजस्व गांव की समस्यांए जस की तस बनी हैंं। जो भी विकास कार्य हुए है वो सांसद व जिला पंचायत निधि से ही हुआ है ग्राम सभा में नाली खड़न्जा का अभाव है आपात्रों को पेंशन आवास शौचालय दिया गया है कुल मिला कर ग्रामीण अपने प्रधान रफी अहमद से सन्तुष्ट दिखाई पड़े और उन्हे अपने प्रधान से काफी उम्मीद है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com