आदमी दुनिया से चला जाता है लेकिन उसके अच्छे बुरे कायोंZ की चर्चांए खतम नहीं होती। रामअवतार जिले का सबसे बड़ा समाजसेवी था अल्प आयु में काल के गाल में समाहित होने वाला राम अवतार कई संस्थाओं से मानसिक व शारीरिक रूप् से जुड़ा रहा । रामअवतार उन लावारिश लाशों का वारिस बनता था जिनके बारे में पुलिस को भी पता नहीं चलता था उक्त व्यक्ति कौन है परन्तु उसकी मौत के बाद संवेदनाओं का जो दौर जारी है उससे रामअवतार के परिजनों का कुछ भला होने वाला नहीं है अब जरूरत है रामअवतार केे परिजनों को आर्थिक मदद की बड़ा आश्चर्य होता है कि रामअवतार की अन्तेष्ठी के समय अपने को जिले का समाजसेवी बताने वाले नज़र नहीें आये रामअवतार के अन्तिम संस्कार में हिन्दू मुस्लिम एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अफजल अंसारी जिला अध्यक्ष इसरार हुसेन सदर विधायक अनूप सण्डा प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ही दिखाई पड़ें। रामअवतार के मौत के बाद संवेदना व्यक्त करने का जो दोर शुरू हुआ है उससे रामअवतार के परिजनों का कुछ भला होने वाला नहीं है उस परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com