• आक्रोिशत जनता ने हमलावरों की जमकर धुना
थाना गोशाईगंज अन्तर्गत सुदनापुर बाजार में शायं छ: बजे के आस-पास गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजारवासी सहम उठे । जब तक लोग समझ पाते दो मोटर साईकिलों पर चार लोग सवार होकर श्रीधर पाण्डेय की स्टेसनरी की दुकान पर पहुंच कर लाठी डण्डों से उनके लड़के तथा उनकी जम कर घुनाईकर रहे थे कि बीच बचाव करने पहुंचे वेद प्रकाश पाण्डेय का भी सिर फट गया। इतने में बाजार वासियों का हुजूम उन लोगों के चारों तरफ वढ़ ही रहा था तो वे लोग मोटर साइकिल से थागने का प्रयास करने लगे, परन्तु सफल न हो सके । मौके पर ही दो लोगों को भीड़ ने जम कर धुनाई की । वहीं दो हमलावर साइकिल छीन कर भागने का प्रयास किया परन्तु भटपुरा गॉव तक ही भाग पाए थे कि उधर से भी लोगों का काफिला बढ़ता देख कर हमलावर शेश मणि तिवारी के घर के एक कमरें में घुस कर अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया। जनता के बढ़ते आक्रोश के आगे बन्द दरवाजा अधिक देर टिक न सका। घर में छिपे हमलावरों को बाहर घसीट कर जनता ने मार-मार कर अधमरा कर दिया । इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन लोगों की जान बचाई। आक्रोिशत जनता ने दोनों मोटर साइकिलों को आग के हवाले कर दिया।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली कि उक्त घटना पुरानी रंजिस के चलते एवं वर्चश्व को लेकर काफी दिनों से अन्दर ही अन्दर सुलग रही थी। जिसका जिसकी सूचना थाना गोशाईगंज में दोनों पक्षों के द्वारा दी गई थी। पुलिस ने कार्यवाही भी की थी। घायलों में तीन की िशनाख्त हरिश्चन्द्र मिश्र, रमाकान्त मिश्र व उमा शंकर तिवारी के रूप मेंं हुई। समाचार लिखे जाने तक श्रीधर पाण्डेय की तरफ से थाना गोशाईगंज में नामजद तहरीर दी जा चुकी है। घायलों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।परिणाम कल की घटना के रूप में सामने आया। श्रीधर पाण्डेय अवकाश प्राप्त िशक्षक और डा0 कृपा शंकर तिवारी के बीच पुरानी रंजिस चली आ रही थी, इसके पूव्Zा भी कुछ माह पहले दोनों पक्षों के बीच मार- पीट हुई थी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com