एक तरफ समाजसेवा तो दूसरी तरफ उसी के नाम पर भोली भाली महिलाओं को ठगने की साजिश का पर्दा उस समय खुल गया मामला एक ऐसी संस्था का है जिसे काफी समय से सन्दिग्ध माना जा रहा है। `सत्य सुकृत शिक्षा संस्थान` जो कि महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चों को शिक्षित करने के लिए एक हजार रूप्या लेकर अपनी संस्था में सदस्य बनाते हैं उसके बाद वो महिलांए चिट फण्ड के तर्ज पर अन्य महिलांए संस्था से जोड़े तो एक हजार जोड़ने वाली महिला को दिया जाता है उक्त संस्था दरियापुर सूरज टाकीज के पीछे एक छोटे से कार्यालय में चल रही है जिसमें लगभग छ: हजार से अधिक महिलांए सदस्य हैं तो इस तरह मामला करोड़ों के हेराफेरी का है कमल सिंह नाम का व्यक्ति जो अपनी आप को संस्था का प्रबन्धक बताता है वो पूरी तरह सन्दिग्ध दिखाई पड़ रहा है क्योंंकि कमल सिंह व राधा विश्वकर्मा जो कि संस्था में आये हुए धन को अपने नाम से खाता खोलना चाहते हैं जिसका विरोध संस्थाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा बराबर करते आ रहे हैं जिसकी शिकायत अध्यक्ष ने शास्त्री नगर पुलिस चौकी में पूर्व में कर रखी थी परन्तु आज कमल सिंह द्वारा दर्जनों महिलाओं को दरियापुर कार्यालय पर एकत्रित कर हंगामा खड़ा करवा दिया मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज मो0 रईस खां ने बारीकी से कार्यालय की पड़ताल कर ताला खुलवाया परन्तु कमल सिंह जो बाहरी व्यक्ति है उसका संस्था में रोल ठीक नहीं दिखाई पड़ रहा है। एकत्रित महिलाओं ने सन्तोष मिश्रा पर भी गम्भीर आरोप लगाये हैं परन्तु मामला कोष से जुड़ा होने के कारण किसी भी विश्वास नहीं किया जा सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com