समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में लोहिया वाहिनी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मेें ग्रामीण बेरोजगार नौजवानों को जोड़कर बदलाव के एक बड़े आन्दोलन की तैयारी का आग्रह किया। उन्होने कहा कि देश प्रदेश के समक्ष आज जो चुनौतियां है उनका मुकाबला नौजवान ही कर सकते हैं क्योंकि उनमें अन्याय के विरूद्ध संघशZ की अदम्य ऊर्जा होती है।
श्री चौधरी ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन का नेतृत्व एवं विचारधारा सम्पूर्ण बदलाव की पक्षधर रही है। ‘ाोशण विहीन समता मूलक समाज की स्थापना के प्रति उसकी प्रतिबद्धता है। उन्होने कहा कि देश में इस समय श्री मुलायम सिंह यादव जैसा दूसरा कोई नेता धर्मनिरपेक्षता तथा समाजवादी व्यवस्था के लिए संकल्पित नहीं है। सांसद श्री अखिलेश यादव जैसा ग्रामीण पृश्ठभूमि का दूसरा युवा नेता नहीं है। इनसे प्रेरित नौजवानों ने पिछले तीन सालों में भ्रश्ट प्रदेश सरकार के विरूद्ध आन्दोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होने कहा कि नौजवान ही राजनीति में परिवर्तन लाएगें। राज्य कार्यकारिणी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश महामन्त्री श्री ओमप्रकाश सिंह ने भी सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बुरा हाल है। छात्रसंघों पर पाबन्दी है। नौजवान कुंठाग्रस्त है। संगठित युवा ‘ाक्ति ही इस दिशा में बदलाव ला सकती है।
लोहिया वाहिनी राज्य कार्यकारिणी ने इस अवसर पर पारित राजनीतिक आर्थिक प्रस्ताव में कहा है कि नौजवानों के समक्ष पढ़ाई और रोजगार का संकट गहराता जा रहा है। समान शिक्षा और सबको रोजगार के सवाल पर युवकों को लामबन्द किया जाएगा। लोहिया वाहिनी ने संघशZ और सेवा की विरासत के नौजवान नेता श्री अखिलेश यादव और समाजवादी आन्दोलन के संघशZ-पुरूश श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति अपनी निश्ठा जताते हुए डा0 लोहिया के सप्तक्रान्ति के सपने को पूरा करने का संकल्प किया है।
लोहिया वाहिनी ने संगठन के विस्तार क्रम में गांवों के किसान परिवार के नौजवानों को अपने साथ जोड़ने, बसपा सरकार में युवाओं के उत्पीड़न के विरूद्ध संघशZ छेड़ने तथा सन् 2012 के विधान सभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए एकजुट प्रयास करने का भी इरादा जताया है।
लोहिया वाहिनी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द भदौरिया ने की। इसमें समाजवादी युवजन सभा के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संग्राम सिंह यादव, राश्ट्रीय सचिव श्री ओ0पी0 यादव एवं श्री दीपक मिश्र तथा प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा श्री सुनील यादव के अतिरिक्त लोहिया वाहिनी के प्रदेश महामन्त्री डा0 मुईन अहमद मम्मू, सचिव अरूण वर्मा, श्री पी0डी0 तिवारी, श्री लालमणि राजभर, श्री महेन्द्र लोधी, श्री सरदार सुरेन्द्र सिंह आदि ने भी भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com