Categorized | लखनऊ.

मिलावटखोरों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

Posted on 11 August 2010 by admin

अभियान के तहत अब तक 383 एफ.आई.आर. दर्ज

296 व्यक्ति गिरफ्तार

मऊ में नमक के विभिन्न ब्राण्डों के निर्माण में लगी इकाई सीज

07 जनपदों में छापे, 6 एफ.आई.आर. दर्ज, 03 व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर सेहत के साथ खिलावाड़ करने वाले मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ.डी.ए. द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक 383 मामलों में एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए 296 दोषियों को गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रवक्ता ने दी है। प्रवक्ता ने बताया कि एफ.डी.ए. टीम द्वारा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आज कुल 7 जनपदों में छापे मारे गये जिसमें कुल 6 एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए  3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आज जनपद गाजीपुर, औरैया, मऊ, देवरिया, सोनभद्र, बुलन्दशहर एवं आजमगढ़ में छापे मार कर कार्रवाई की गई। प्रवक्ता बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जनपद बुलन्दशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र में बिना लाइसेंस के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर 50,000 मूल्य की सामान्य दवाईयां जब्त करते हुए सीज किया गया। मेडिकल स्टोर के संचालक राजेन्द्र सिंह के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया। जनपद आजमगढ़ के थाना बिलरियांगंज में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर को सीज करते हुए 2 लाख रुपये मूल्य की औषधि जब्त की गई। इस प्रकरण में हवलदार यादव के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई, एवं दूसरे मेडिकल स्टोर से 150ग1 एम्पुल आक्सीटोसिन जब्त करते हुए हरिज्ञान यादव के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा डाबर का नकली शहद बनाने वाली यूनिट पर छापा मारकर डाबर शहद की 114 शीशी, 8388 रैपर, 50 एम0एल0 की 174 एवं 100 एम0एल0 की 300 खाली शीशियां बरामद करते हुए शम्पू कुशवाहा एवं सन्तोष चौहान के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई जिसमें शम्पू कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया। जनपद मऊ के सराय लखनफी थाना क्षेत्र में नमक के विभिन्न ब्रान्डों के निर्माण में लगी इकाई पर छापा मारकर लगभग 38.84 लाख रूपये मूल्य का 772445 कि0ग्रा0 नमक जब्त करते हुए हरिशंकर शर्मा, सन्तोष कुमार जयसवाल एवं मनोज गुप्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई। जनपद औरैया के कोतवाली नगर क्षेत्र में 36.6 हजार रूपये मूल्य की 20.5 कुन्तल खेसारी जब्त करते हुए प्रवीण कुमार गुप्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। जनपद देवरिया के गौरी बाजार में रामपुर चौराहा स्थल पर 50 बोरी बेसन एवं मटर का आटा जिसका मूल्य 44 हजार रूपये हैं को सीज किया गया एवं जलकल रोड पर 600 एम0एल0 की कोल्ड िड्रंक की 1200 बोतलें जब्त की गई जिस पर बैच एवं एक्सपायरी डेट अंकित नहीं है। जनपद सोनभद्र के कोतवाली क्षेत्र में 18600 कि0ग्रा0 नमक जब्त किया गया जिस पर बैच नम्बर एवं निर्माण तिथि अंकित नहीं था और न ही उसमें आयोडीन की निश्चित मात्रा थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in