उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूखा, बाढ़ एवं अतिवृिश्ट जैसी दैवीय आपदा से निपटने के लिये सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिये गये है, जिसके तहत आकिस्मक कार्य योजना तैयार की गई है और फील्ड में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थिति से निपटने के लिये सतर्क भी किया जा चुका है। वशाZ जरूर देर से हुई है, परन्तु प्रदेश में सूखे जैसे हालात नहीं हैं। सबसे कम वशाZ वाले पांच जनपदों-कौशाम्बी, बस्ती, मऊ, सन्तकबीर नगर तथा रायबरेली में भी खरीफ फसलों की रोपाई-बुवाई 70 से 98 प्रतिशत तक हो गई है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 10 अगस्त तक प्रदेश में कुल 298.6 मिली मीटर वशाZ रिकार्ड की गई, जो गत वशZ इस अवधि में हुई वशाZ 208.9 मिली मीटर से 89.7 मिली मीटर अधिक है। प्रदेश में खरीफ फसलों के अन्तर्गत विभिन्न कृशि जिन्सों के आच्छादन लक्ष्य 92.76 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 85.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र का आच्छादन रोपाई-बुवाई द्वारा किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 92 प्रतिशत है।
प्रवक्ता ने बताया कि धान के आच्छादन लक्ष्य 60 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 54.83 लाख हेक्टेयर, मक्का 9.20 के विरूद्ध 9.07, ज्वार 3.23 के विरूद्ध 2.98, बाजरा 8.51 के विरूद्ध 7.88, अन्य मोटे अनाज 0.17 के विरूद्ध 0.16, उर्द 3.83 के विरूद्ध 3.37, मूंग 0.26 के विरूद्ध 0.24, अरहर 4.07 के विरूद्ध 4.27, मूंगफली 1.07 के विरूद्ध 0.90, सोयाबीन 0.07 के विरूद्ध 0.02 तथा तिल 1.70 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 1.70 लाख अर्थात् शत-प्रतिशत से आच्छादित है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद, जे0पी0 नगर, सहारनपुर तथा बरेली में सर्वाधिक वशाZ हुई है। इन जिलों में 109 से लेकर 149 प्रतिशत तक वशाZ हुई, जबकि कौशाम्बी, बस्ती, मऊ, सन्तकबीर नगर तथा रायबरेली जिलों में सबसे कम वशाZ हुई है। सबसे कम वशाZ वाले पांच जिलों में भी सभी फसलों की रोपाई-बुवाई 70 से 98 प्रतिशत आच्छादन पूर्ण हो चुका है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ में आच्छादन के लक्ष्यों के विरूद्ध रायबरेली में 70 प्रतिशत, सन्तकबीर नगर में 98 प्रतिशत, मऊ में 78 प्रतिशत, बस्ती में 97 प्रतिशत तथा कौशाम्बी में 75 प्रतिशत आच्छादन हुआ है। इन जिलों में आगामी 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनििश्चत कर ली जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में फसलों की दशा ठीक है तथा कीट रोग अथवा बीमारी का प्रकोप नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com