कार्यो मे पारदिशZता और गुणवत्ता पर नज़र रखें-बोबडे
मण्डलायुक्त सुधीर एम. बोबडे की अध्यक्षता में सिर्कट हाउस पर आयोजित बैठक में कामनवेल्थ गेम्स के दौरान प्रमुख मार्गो तथा स्मारकों पर साइनेज लगाने और क्वीन्स वैटन रिले के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। साइनेज हेतु पर्यटन विभाग को 3 करोड 13 लाख रूपये तथा लोनिवि को एक करोड 07 लाख रूपये की धनरािश स्वीकृत हुई है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि कार्यो में किसी प्रकार डुप्लीकेसी न हो। विभाग अलग- अलग सडकों पर साइनेज लगाये। लोनिवि द्वारा एम जी रोड पर साइनेज लगाये जायेगें। जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने कहा कि सभी साइनेज यूनेस्को तथा आई.आर. सी.- 2010 की गाइड लाइन्स के अनुरूप लगाये। उन्होंने कहा कि बोर्डस पर दूरी/किमी का भी उल्लेख करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्था को वर्क आर्डर में यह अवश्य उल्लेख करे कि कार्य समय पर पूर्ण न करने पर पैनाल्टी लगेगी और ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है श्री बोबडे ने सचेत किया कि कार्यो में पारदिशZता, उत्कृश्टता और गुणवत्ता पर ध्यान रखे। उन्होंन कहा कि प्रतिस्पर्धा, गुणवत्ता और कार्य क्षमता को देखते हुए एक से अधिक एजेन्सी से कार्य करायें। कार्य पूर्ण होने पर आगामी सात वशZ तक रखरखाव का दायित्व भी कार्यदायी संस्था का होगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि लोनिवि, पर्यटन, विभाग के अधिकारी, एस.पी.(यातायात) , आर.टी.ओ. , आगरा विकास प्राधिकरण के सचिव कल ही बैठक कर स्थल चयन को अन्तिम रूप दे ताकि अविलम्ब कार्य शुरू हो जाये।
बैठक में साइनेज का प्रिजेन्टेशन भी प्रस्तुत किया गया और सुझाव के आधार पर संशोधन के निर्देश दिये।
बैठक में 20 सितम्बर को क्वीन्स वेटन रिले कार्यक्रमों की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। सैंया चैक पोस्ट से पूरे भ्रमण मार्ग तथा कार्यक्रम स्थलों पर प्रथक-प्रथक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा अन्य विभागों के अधिकारी तैनात किये गये है। वरसात को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं समुचित बनाने के निर्देश दिये। एकलब्य स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पैराजिम्पंग की संयुक्त रिहर्सल 18 सितम्बर को होगी। उन्होंने निर्देश दिये प्रदेश के अन्य जनपदों में जहां वैटन रिले के कार्यक्रम हो चुके है उन जनपदों के अधिकारियों से भी समन्वय कर ले। स्टेडियम में 3500 स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। पैराजिम्पंग में 15 जवान भाग लेगें। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डी.डी. स्पोर्टस द्वारा किया जायेगा।
बैठक के उपरान्त श्री बोबडे ने जिलाधिकारी श्री अभिजात सहित वरिश्ठ अधिकारियों के साथ एकलब्य स्टेडियम जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में हाई मास्ट लाइट लगवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आगरा विकास प्रधिकरण तनवीर जफर अली, नगर आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, अपर जिलाधिकारीगण- कै. आलोक शेखर तिवारी, राम आसरे, जगदीश प्रसाद, अरूण प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर, एसडीएम सदर श्रीमती शीतल वर्मा, आरटीओ श्री सोनकिया, एस.पी. ट्रैफिक ए.के. तिवारी, सहायक निदेशक पर्यटन,अनूप श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी ए.के. सेठी आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com