उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई विभाग के एक अधीक्षण अभियन्ता सहित छह अभियन्ताओं को वित्तीय अनियमिताओं एवं शासकीय धन के दुरूपयोंग के लिए तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।
सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव श्री किशन सिंह अटोरिया ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिंचाई कार्य मण्डल इलाहाबाद के अधीक्षण अभियन्ता श्री साकेत कुमार को वर्ष 2007-08, 2008-09 व 2009-10 तथा में बेलन नहर प्रखण्ड, इलाहाबाद में बेलन नहर पुनस्र्थापना की परियोजना में दो करोड़ 75 लाख रूपए के कार्य बिना टेण्डर के कराये जाने, लोक निर्माण के कार्यों पर मिट्टी के कार्य फर्जी रूप से दर्शा कर भुगतान कराये जाने तथा गुलरिया बांध के स्लूस गेट की मरम्मत के नाम पर आठ लाख रूपए के भुगतान करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है। इसी प्रकार बेलन नहर प्रखण्ड, इलाहाबाद के अधिशासी अभियन्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक अभियन्ता प्रथम श्री शशिकान्त प्रसाद, सहायक अभियन्ता-चतुर्थ श्री वैभव सिंह, सहायक अभियन्ता-द्वितीय श्री मुसाफिर तिवारी तथा सहायक अभियन्ता-तृतीय श्री आर0सी0सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत कर दिया गया है।
श्री अटोरिया ने बताया कि उक्त अभियन्ताओं ने बिना किसी प्राक्कलन स्वीकृत करें अपने हित में सहायक अभियन्ता स्तर के दो-दो लाख से कम लागत के अनुबंधों से टुकड़ों में बांटकर कराये गये, जबकि इन कार्यों को कराने के लिए निविदाएं आमन्त्रित की जानी चाहिए थी।
प्रमुख सचिव सिंचाई ने बताया कि सभी निलिम्बत अभियन्ताओं को प्रमुख अभियन्ता, िंसंचाई विभाग के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com