झांसी में इन दिनों अफवाहों का क्या कहना! मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल पर सुनायी देने वाली ‘राधे-राधे’ की आवाज अब पुरे नगर में खौफ का पर्याय बनती जा रही है। बीते दो दिनों में फिर दो महिलायें मोबाइल फोन पर इन शब्दों को सुनने के बाद बेहोश हो गयीं। उनमें से एक को उपचार के लिये जिला राजकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है।
ये घटनायें कोत्बाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटीं। मुहल्ला लक्ष्मी गेट निवासी मीरा रावत दो दिन पूर्व रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाने के लिये जालौन के सिरसाकला स्थित ससुराल से अपने मायके आयी थी। उसके साथ उसका पति धर्मेन्द्र भी आया था। सुबह मीरा ने अपने मोबाइल फोन को चार्ज पर लगा दिया। सुबह 9.30 बजे उसके मोबाइल फोन पर घण्टी बजी। फोन करने वाले ने मिस्ड काल देकर घण्टी बन्द कर दी।
उस समय कमरे में मीरा के अलावा उसकी माँ रमा व पति धर्मेन्द्र भी मौजूद थे। मिस्ड काल आने के बाद मीरा ने उसी काल पर घण्टी दी। दूसरी तरफ घण्टी बजने के बाद किसी पुरुष ने फोन उठाते ही ‘राधे-राधे’ कहा। इतने पर ही मीरा को चक्कर आने लगे। घबराकर उसने मोबाइल से सिम निकाल कर तोड़ कर फेंक दी और इसके बाद बेहोश हो गयी। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल लाये, जहाँ उसे दाखिल कर लिया गया।
इसी तरह मुहल्ला सागर गेट स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी परिसर में पम्प ऑपरेटर दीपचन्द्र परिवार सहित रहता है। आज शाम 6.23 बजे दीपचन्द्र के मोबाइल फोन पर काल आयी। दीपचन्द्र की पत्नी मीरा ने जैसे ही फोन अटैण्ड किया और दो बार हैलो बोलने के बाद भी जब दूसरी ओर से कोई आवाज नहीं आयी तो उसने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर दिया। इसके बाद जब उसने पुन: हैलो बोला तो दूसरी तरफ से किसी पुरुष ने ‘राधे-राधे’ कहा। यह सुनते ही मीरा के हाथ में झनझनाहट शुरू हो गयी और मोबाइल फोन की स्क्रीन लाल हो गयी। इस पर मीरा ने मोबाइल फोन फेंक दिया। बाद में जब उसके पति ने आये नम्बर पर फोन लगाया तो दूसरी ओर से उक्त नम्बर स्विच ऑफ मिला।
इस प्रकार की घटनाये झाँसी में ही नही वल्कि पुरे बुंदेलखंड में हो रही मग कियो इस का किसी पर जबाब नही है जब भारत संचार निगम के महा प्रबंधक से जानना चाहा तो उनके पास भी इन कोलो के बारे में संतोषजनक जबाब नही है.
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com , www.bundelkhandlive.com ,
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119