24 अस्पतालों का अ सचिव, ग्राम्य विकास
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत बीमा सेवाप्रदाता कम्पनी आई0सी0आई0सी0 आई0 लोम्बार्ड द्वारा प्रदेश के इम्पैनल्ड 40 चिकित्सालयों की टी0आई0डी0 (लेनदेन) रोक गई है। 31 अस्पतालों की स्क्रूटनी की गई तथा 24 अस्पतालों का अनुबंध निरस्त कर दिया गया है।
यह जानकारी सचिव, ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि गत दिवस बीमा कम्पनी आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड के अधिकारियों एवं उनके सहयोगियों से योजना के क्रियान्वयन के सम्बंध में चर्चा के अपरान्त यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि जिन 40 अस्पतालों की टी0आई0डी0 रोकी गई है उनके प्रतिनिधियों से वार्ता करके समस्या का निराकरण किया जायेगा।
श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक जिले से पांच-पांच ख्याति प्राप्त अस्पतालों की सूची प्राप्त करके इम्पैनलमेन्ट निरस्त किये जाने की कार्यवाही के निर्देंश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने बताया कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बी0पी0एल0 परिवारों को 30,000 रूपये वाषिZक की दर से फ्लोटर आधार पर कैश-लेस इलाज दिया जाता है। प्रदेश भर में कुल 1000 अस्पताल इस बीमा से सम्बंध किये गये है। उन्होंने बताया कि योजना में की जा रही धॉधली की शिकायत प्राप्त होने पर 31 अस्पतालों की स्क्रूटनी की गई जिसमें 24 अस्पतालों को निरस्त करते हुए काली सूची में डाल दिया गया है।
सचिव ने बताया कि देवा हािस्पटल, देवा नर्सिंग होम फतेहपुर, रामा हािस्पटल इलाहाबाद, विश्नोई नर्सिंग होम बिजनौर, लाइफ-लाइन हािस्पटल देवरिया, न्यू सेवाधाम हािस्पटल कानपुर नगर, उमा हािस्पटल कानपुर नगर, गायत्री मिशन हािस्पटल कानपुर नगर, स्वाती हािस्पटल एवं रिसर्च सेण्टर कानपुर नगर, दी ओरियनटल हािस्पटल कानपुर नगर, जहॉगीर हािस्पटल, राजाराम हािस्पटल कानपुर, ललिता हािस्पटल मऊ, सिंघल हािस्पटल एवं जीवनज्योति हािस्पटल सहारनपुर, सहारा हािस्पटल, सन्तरविदासनगर, संजीवनी हािस्पटल व आनन्द पालीटेिक्नक सतरविदासनगर, आकाश हािस्पटल सन्तरविदासनगर, राज हंस नर्सिंग होम, सन्तरविदासनगर, आशीZवाद हािस्पटल सन्तरविदासनगर। इसी तरह बििस्मल्लाह मेडिकल सेण्टर उन्नाव, न्यू निरामय हािस्पटल उन्नाव व मिडवे हािस्पटल वाराणसी को निरस्त करते हुए काली सूची में डाल दिया गया है। इसके अलावा एच0एन0शाह हािस्पटल व शकुन्तला हािस्पटल, इलाहाबाद, अब्बासी हािस्पटल गोरखपुर, मधुलोक हािस्पटल, मेट्रो हािस्पटल, कानपुर नगर, बाबा हािस्पटल लखनऊ, मातृत्व हािस्पटल, सोनभद्र कुल 31 अस्पतालों की स्क्रूटनी की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com