Categorized | लखनऊ.

18अगस्त को नई दिल्ली स्थित इण्डिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नई दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

Posted on 19 August 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस समन्वय समिति एवं उ0प्र0 से कांग्रेस सांसदों के लिए एक अनौपचारिक रात्रि भोज का आयोजन कल दिनांक 18अगस्त को नई दिल्ली स्थित इण्डिया इस्लामिक कल्चर सेंटर, नई दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी द्वारा किया गया।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 38सदस्य इस बैठक में मौजूद रहे,जिनमें श्री दिग्विजय सिंह, उ0प्र0 से केन्द्र सरकार में मन्त्रीगण, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता, कांग्रेस सांसद, श्री परवेज हाशमी सचिव अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, बेगम नूर बानो, श्री भोला पाण्डेय, श्री पृथ्वीजीत सिंह दो घंटे तक चले विचार-विमर्श में उपस्थित रहे।

चर्चा की शुरूआत करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने उन मुद्दों एवं घटनाओं की तरफ ध्यान कराया जिन पर कंाग्रेस पार्टी के लिए तत्काल ध्यान देना आवश्यक था। उन्होने अलीगढ़ एवं आगरा में चल रहे किसान आन्दोलन के बारे में विस्तार से बताया कि किस तरह परिस्थितियांं वहां पर आगामी दिनों में कितना गम्भीर रूख अिख्तयार कर सकती हैं क्योंकि किसानों ने मायावती सरकार में अपना विश्वास खो दिया है। टप्पल में चार निर्दोष लोगों के मारे जाने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि आगरा और मथुरा में भी किसान उद्वेलित है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उ0प्र0 चीनी निगम की चार मिलों को कौड़ियों के भाव बेंचा जाना हजारों करोड़ रूपयों का एक बहुत बड़ा घोटाला है। कई सदस्यों ने उ0प्र0 की स्थिति पर गम्भीर चिन्ता जताते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

मुख्य प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अनौपचारिक बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिये गये।
●    एक स्वर से किसानों में पनप रहे गुस्से के कारण पश्चिमी उ0प्र0 विशेषकर अलीगढ़, मथुरा, आगरा में हो रही विस्फोटक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की गई।
●    यह भी निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 सरकार की भूमि अधिग्रहण की नीति के खिलाफ किसानों के आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दिया जाय। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी बेहतर मुआवजे के लिए किसानों की मांग का पूरी तरह समर्थन करेगी। क्योंकि उपजाऊ दोआबा भूमि जिसे कौड़ियों के भाव राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहीत किया जा रहा है उसे भारी प्रीमियम पर बाद में पूंजीपतियों को बेंचा जायेगा।

●    कांग्रेस पार्टी यह मांग करेगी कि जब तक भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन नहीं हो जाता तब तक उ0प्र0 सरकार हरियाणा मेें किसानों को दिये जा रहे पैकेज की तर्ज पर उ0प्र0 में भी किसानों के लिए पैकेज को क्रियािन्वत करे। उ0प्र0 सरकार द्वारा निजी कोलोनाइजरों और चहेते बिल्डरों को प्रोत्साहित करने की भत्Zसना की गई, क्योंकि इनके द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है।

●    उ0प्र0 चीनी निगम की 4 चीनी मिलों को बेंचने में पारदर्शिता की कमी पर गम्भीर रूख अिख्तयार किया गया। क्योंकि यह किसी खास व्यावसायिक घराने को फायदा पहुंचाने की नीयत से किया गया है। इन चारों जिलों में जहां यह चारों चीनी मिलें स्थापित हैं वहां पर चार बड़ी किसान रैलियां करने का निर्णय लिया गया।

●    पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सूखे की स्थिति और उ0प्र0 सरकार की संवेदनहीन रवैये पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पारित अनुपूरक बजट में उ0प्र0 सरकार ने पांच सौ करोड़ करोड़ रूपये तो पार्कों और प्रतिमाओं के लिए रखे हैं लेकिन बुन्देलखण्ड और पूर्वी उ0प्र0 के लिए मात्र 50करोड़ का ही प्रावधान रखा है।

●    श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सांसदों, विधानमण्डल दल के नेता एवं वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 1894 को अविलम्ब पारित करने के लिए प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह से मिलेगा, जिसके पारित हो जाने पर उ0प्र0 सरकार के मनमाने रवैये पर रोक लग सकेगी।

मुख्य प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि कल दिनांक 20अगस्त को श्री दिग्विजय सिंह अलीगढ़ के टप्पल गांव में किसानों के धरना स्थल पर जायेंगे। साथ ही वह आगरा भी जायेंगे, जहां पर पुलिस द्वारा किसानेां को बुरी तरह पीटा गया है। उन्होने बताया कि 23अगस्त को अलीगढ़ में प्रस्तावित किसान महारैली किसान आन्दोलन के राज्य के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाने के कारण स्थगित कर दी गई है, इसके लिए नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in