प्रदेश विधानसभा में रामविसुन आजाद द्वारा पूछे गये प्रश्न गोस्वामी तुलसी दास की जन्म स्थली गोण्डा के सम्बंध में प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा मन्त्री रंगनाथ मिश्र की ओर से लिखित जवाब में बताया गया कि शैक्षिक सत्र 2010-11 में इण्टरमीडिएट की पाठ्य पुस्तक काव्यांजली एवं हाई स्कूल की काव्य संकलन पाठ्य पुस्तक की जो आर्दश प्रतियां चयनित प्रकाशकों से प्राप्त हुई थी उनमें डा. नागेन्द्र द्वारा लिखित हिन्दी साहित्य का इतिहास में लिखित तथ्यों के आधार पर सूकरखेत को गोंण्डा जिले में अवस्थित होने के निZदेश दिये गये थे। तदानुसार चयनित प्रकाशकों द्वारा इसे संशेधित कर दिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com