मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार `रमजान´ के शुरू होने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने प्रदेश के शासन एवं प्रशासन से अपील की है कि शहरों में साफ सफाई विशेषकर मिस्जदों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई की जाय एवं रोजेदारों को पानी की सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। डॉ. जोशी ने कहा कि पूरे माह बिजली की भी भरपूर आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय, ताकि रोजेदारों को प्रात: सहरी के समय एवं शाम को रोजा खोलने के समय किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री श्रीवास्तव ने इसके साथ ही प्रशासन से अपील की है कि वह बस्तियों में नालियों की सफाई, रास्ते और नालियों और गलियों में चूने के छिड़काव की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय ताकि रोजेदारों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com