उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0जोशी ने कहा है कि शिक्षा में वह शक्ति है जो किसी और माध्यम में नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर आज का छात्र कल का वटवृ़क्ष बन सकता है। बच्चों में ऊंचा सपना देखने की प्रवृत्ति पैदा की जानी चाहिए ताकि वे अपने प्रयासों से आगे बढ़ते जाएं और कल को एक सफल नागरिक बनें।
श्री जोशी आज यहॉ गोमती नगर स्थित उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सन्त गाडगे सभागार में दैनिक हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान-2010 में ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर रहे थे जिन्होंने अपने परिश्रम और लगन से अपने विद्यालय और राज्य का गौरव बढ़ाया हैै। श्री जोशी ने छ: प्रतिभाशाली छात्रों को एक-एक लाख रूपये की छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया। इनमें लारेटो कान्वेन्ट लखनऊ की अत्रेया अग्रहरि, सेंट एन्थोनी स्कूल बाराबंकी की सुमैया अंजुम, हरिमिलाप मिशन स्कूल कानपुर के तुषार शुक्ला, खालसा इण्टर कालेज कानपुर के मयंक मिश्रा, सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज स्कूल वाराणसी के रोहित कुमार तथा क्रास्थवेट गल्र्स कालेज इलाहाबाद की रिश्म द्विवेदी शामिल हैं।
शेष दसवीं एवं बारहवीं के छात्र/छात्राओं को भारतीय प्रबन्ध संस्थान के निदेशक प्रो0 देवी सिंह ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर शहर के तीन सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को ट्राफी प्रदान की गई। इनमें सी0बी0एस0सी, आई0सी0एस0सी0 तथा यू0पी0बोर्ड का एक-एक स्कूल शामिल था। कार्यक्रम में रेजीडेंट एडिटर सुश्री सुनीता ऐरन, महाप्रबन्धक हिन्दुस्तान मीडिया श्री रजत कुमार तथा कार्यकारी सम्पादक श्री नवीन जोशी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com