राजीव गॉधी विद्युत परियोजना के तहत गरीबों को सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे गरीबों को भले ही भारत सरकार द्वारा योजना चला कर लाभािन्वत करने के लिये सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, किन्तु गरीबों का शोशण करने के लिए सरकारी कर्मचारी कम दोशी नहीं हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया हैं कि राजीव गाूधी विद्युतिकरण योजना के तहत गरीबों को नि:शुल्क कनेक्शन देकर उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कनेक्शन दिया गया और उनके घर में मीटर लगा दिये गये। जिसका विद्युत बिल प्रति यूनिट एक रूप्या आना चाहिये और 15 रूपये प्रति बिल सरचार्ज । किन्तु विभाग ने 180 के यूनिट पर रूपये 1085 का बिल भेज कर गरीबों का हवा उड़ा दी। इसकी िशकायत क्षेत्र के जनप्रति निधियों द्वारा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड के कार्यालय में िशकायत दर्ज कराया जिसकी िशकायत को संज्ञान में लेते हुए मुकुल सोनकर अधीक्षण अभियन्ता ने जॉच के बाद विद्युत बिल में खामियां पायी और सुधा के लिए अधिशाशी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड 2 को निर्देिशत किया और कहा कि विकास खण्ड बल्दीराय में आने वाले वी पी एल विद्युत उपभोक्ताओं को वर्तमान यूनिट के आधार पर विद्युत बिल का सुधार करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com