Posted on 28 August 2010 by admin
सुलतानपुर - जिले में पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आज लोगों के असली नोट को नकली नोट में बदल कर झांसा देने व ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 अदद मोबाइल, 13 गड्डी नोटो के आकार के कागज जिसमें 500 रुपये के आकार के 2 गड्डी तथा 100 रूपये के आकार के 11 गड्डी तथा नोट बनाने का उपकरण बरामद किया है।
पुलिस की इस टीम के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ इनामिया अपराधी की तलाश में लगे थे तभी उन्हें लोगों से ठगी करने वाले इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हुई और व गोलाघाट पहुंचे तो सुमन हािस्पटल के आगे पुल के पास तीन व्यक्ति एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम भोला नाथ तिवारी पुत्र गयादीन निवासी सरसवां थाना हैदरगंज फैजाबाद, राकेश सिंह पुत्र रामसिंह बैतीकला फैजाबाद, विजय कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रताप तिवारी थाना कुड़ेभार सुलतानपुर बताया। गहन छानबीन करने पर पता लगा कि उक्त अभियुक्त लोगो को झांसा देकर लगभग 15 से 20 लाख रुपये की ठगी की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2010 by admin
प्रतिभाएं ही समाज को दिलाएगी हक व सम्मान: आर.के.सिंह
सुलतानपुर- उत्तर-प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए के.एन.आई. के प्रोफेसर आर.के. सिंह ने कहा क प्रतिभाएं ही समाज को सम्मान और हक दिला सकती हैं। इन्हें संजोये रखना हम बुद्धिजीवियों का दायित्व है।
राष्ट्रकवि पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उ.प्र. पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से शुक्रवार को हाईस्कूल के 450, इण्टरमीडिएट के 350 स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 20 छात्र-छात्राओं, 6 अधिवक्ता, 12 किसानों सहित जिले के 15 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर.के. सिंह एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व आयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि पिछड़े वर्ग के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए पिछड़े वर्ग के मेधावियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। इनके प्रोत्साहन के लिए महासभा तीन वर्ष से समारोह आयोजित कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को और अधिक मेहनत करके समाज में अपनी पहचान बनानी होगी। कार्यक्रम को जंग बहादुर वर्मा, राम सूरत मौर्य, खेमई प्रसाद निषाद, सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, माता प्रसाद प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, तेरस राम पाल, राधेश्याम गुप्ता, सन्तराम मौर्य, राम रतन चौरसिया, जय प्रकाश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस समारोह में जिले भर के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं आमन्त्रित की गई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2010 by admin
आगरा- जिला उद्योग बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयो का प्रभावी अनुपालन कराये और आगामी बैठक मे अनुपालन आख्या भी प्रस्तुत करें । मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियो की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
राम बाग नुनिहाई लिंक रोड पर निर्मित डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। फाउन्ड्री नगर औ0 क्षेत्र में सी.एफ. सी. भवन का कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। मै0 क्लासिक फूड के भूखण्ड के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। मास्टर प्लान जे रोड चौडीकरण व फुटपाथ निर्माण हेतु टैन्टेटिव बार चार्ट प्रस्तुत किया गया। औद्यौगिक आस्थान नुनिहाई में प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु नगर निगम के अभियन्ता (विद्युत) को निर्देश दिये । नुनिहाई में औद्योगिक भूखण्डो के आवासीय या अन्य उपयोगों के भूखण्डों को निरस्त करने पर चर्चा हुई और फैक्ट्री आनर्स एसो. के साथ संयुक्त निरीक्षक के निर्देश दिये। सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में नाले के किनारे दीवार निर्माण कार्य एडीए द्वारा शुरू किया गया है।
कामनवैल्थ गैम्स को दृिश्टगत रखते हुए राजामण्डी स्टेशन से लोहामण्डी साईड की ओर सीवर लाइन डालने से क्षतिग्रस्त सडक की अबिलम्व मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
उद्यमी संघो द्वारा टोरन्ट पावर द्वारा समय से बिल न देने, नये मीटर तेज चलने, उद्यमियों से नये कनेक्सन, क्षमता वृद्वि मरम्मत या उपकरण बदलने के नाम पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि. की तुलना में कई गुना ज्यादा धनराशि वसूलने पर व्यापक चर्चा की गई और किसी तीसरी एजेन्सी के माध्यम से मीटरों की रिडिंग की चैकिंग कराने पर सहमति प्रकट की गई।
बैठक में उद्यमी संघो की ओर से वी.एस.गोयल, किरन धवन, डा0 सुदर्शन सिंघल, भरत सिंह, हरीओम, एस.के. जैन, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, संजय वर्मा, हरीश अग्रवाल, आदि लने चर्चा मे भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2010 by admin
आगरा- कुकिंग गैस की काला बाजारी और घटतौली की शिकायतों पर जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान यह सुनििश्चत कराये कि गैस एजेन्सी के गोदाम/ शो रूम पर साइन बोर्ड स्टाक बोर्ड, रेट वोर्ड, नोटिस वोर्ड आदि प्रदर्शित हो।
उन्होंने निर्देश दिये है कि नोटिस बोर्ड पर अंकित होना चाहिए कि किस दिनांक की बुकिंग के सापेक्ष गैस डिलीवरी दी जा रही है। रेट बोर्ड पर होम डिलीवरी/ कैश एण्ड कैरी के गैस रेट अंकित हो। गैस हाकर्स हेतु ड्रेस, परिचय प़त्र, गैस सिलेण्डर तोल हेतु डायल टॉइप बैलेंस उपलब्ध रहे । उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान गैस गोदाम पर घरेलू तथा कामर्शियल सिलेण्डरों का भौतिक सत्यापन भी कराये।
श्री अभिजात ने निर्देश दिये है कि गैस वितरकों द्वारा अधिकृत गोदामों के अतिरिक्त अन्य स्थानों का उपयोग किया जा रहा है उसका भी संज्ञान ले। शो रूम/ गोदाम पर वैध एक्सप्लोसिव लाइसेंस उपलब्ध रहे साथ ही अग्निशमन व्यवस्था भी सुचारू रखी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2010 by admin
आगरा- जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने मिलावटी खाद्य पदार्थो तथा नकली दवाई और खाद्य सामग्री बनाने वालों के विरूद्व प्रभावी और परिणाम परक कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण सृजन करें कि अवैध रूप से खाद्य पदार्थो में मिलावट का कारोवार समाप्त हो और आम आदमी को उचित वस्तु मिल सके। उन्होंने नागरिको से भी अपील की है कि मिलावट खोरी को हत्सोहित करने हेतु प्रशासन का सहयोग करें और ऐसीे सूचनाएं वरिश्ठ अधिकारियों को सुलभ कराये।
जिलाधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं औशधि प्रशासन की बैठक में खाद्य निरीक्षक वार माह मे किये गये कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। श्री अभिजात ने बताया कि गत दिनो चलाये अभियान में 231 नमूने जांच के लिए भेजे गये जिनमें से 101 नमूने फेल /अधोमानक मिले है। उन्होंने बताया कि पहले फेल नमूनो का प्रतिशत औसत 7 रहा करता था जो कि अब लगभग 46 प्रतिशत हो गया है जिनसे स्पश्ट है कि कार्यवाही प्रभावी रूप से की गई है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 14 लोगों को जेल भेजा गया है और अन्य वांछित लोगो को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि नगर का फूड मैप तैयार करें जिसमे विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थो की विक्री/बनाने के स्थानों को चििन्हत करे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से दूध तथा खाद्य सामग्री के आवागमन के मार्गो को भी चििन्हत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से समन्वय कर रेल ढुलाई के माध्यम से आ रही सामग्री की सद्यन चैकिंग की जा सके।
उन्होंने कहा कि खाद्य निरीक्षक न्यायालयों में प्रभावी पैरवी हेतु संयुक्त निदेशक अभियोजन से समन्वय बनाये रखे। उन्होंने कहा कि अपर नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्र वार खाद्य निरीक्षक तैनात करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त टीमें कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ड्रग इन्सपेक्टर के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की टीम साथ रहेगी ताकि मौके पर प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार वैज्ञानिक ढंग से खाद्य पदार्थो की मांग और आपूर्ति का अध्ययन कर लें। उन्होंने बांट एवं माप विभाग को सक्रियता लाने के निर्देश दिये।
श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि दुग्ध, दुग्ध पदार्थो, मावा का ट्रासपोर्टशन, नकली दवाईयों तथा अवैध रूप से नकली पैकेजिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश को इन कार्यो के लिए प्रभारी बनाया है। इनके साथ नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर एल.एच. ए. के रूप कार्यरत रहेगें।
उन्होंने बैठक में खाद्य निरीक्षक वार समीक्षा करते हुए किरावली खाद्य निरीक्षक कमलेश कुमार को कठोर चेतावनी जारी करने और मुख्य खाद्य निरीक्षक को कार्य प्रणाली मे सुधार लाने हेतु सचेत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 28 August 2010 by admin
भाजपा के कई दिग्गज नेताओं व मन्त्रियों का लगा जमावडा
चित्रकूट- भाजपा का तीन दिनी चिन्ता शिविर दीनदयाल शोध संस्थान परिसर प्रारम्भ हुआ । शिविर का विधिवत उद्धाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किया।
इसके अलावा राश्ट्रीय संगठन मन्त्री रामलाल जी, उत्तर प्रदेश संगठन मन्त्री नगेन्द्र जी,म0प्र मुख्य मन्त्री शिवराज सिंह चौहान, म0प्र0 संगठन मन्त्री माखन, व अन्य राज्यों के संगठन मन्त्री और प्रान्त संगठन मन्त्री सहित भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश खरे, लवकुश चतुर्वेदी, राम औतार तिवारी इस अभ्यास वर्ग की शुरुवात में शामिल रहे।
पहले दिन विभिन्य राज्यों से आये पदाधिकारीयों ने चर्चा की । आगे आने वाले चुनाव और अयोध्या मुद्दे को देखते हुये चिन्तन शिविर महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसमें देश सभी राज्यों से संगठन मन्त्री के रुप में 185 सदस्य प्रमुख रुप से हिस्सा लेगे।
भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने इस कार्यक्रम की शुरुवात की और आगे आने वाले विधान सभा चुनाव में जोर देते हुुये पार्टी की मजबूती के लिये विशेश बल दिया। दो साल के अन्दर होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने व पिछले लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा को अभ्यास वर्ग के रुप में भाजपा का चिन्ता शिविर की शुरुवात की।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष व म0प्र0 मुख्यमन्त्री सहित कई मन्त्री ग्रामोदय विश्व विद्यालय में नाना जी के छठमासिक श्राद्व कार्यक्रम में शामिल हुये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 August 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देंश दिये गया हैं कि प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत पंचायती राज संस्थाओं के स्तर से आदर्श तालाब एवं खेत तालाब के निर्माण में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए प्राकृतिक जल संग्रहण क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का मौके पर निरीक्षण करने के उपरान्त ही कार्य प्रारम्भ किया जाये। इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाये कि तालाबों में जल संचयन के लिए निर्धारित डिजाइन के अनुसार ही इनलेट तथा आउटलेट की व्यवस्था की जाय।
यह निर्देंश ग्राम्य विकास सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने दिये हैं। उन्होंने कहा है कि बरसात में जितने भी आदर्श तालाब निर्मित किये गये हैं, उनमें क्षमता के अनुसार जल संचयन होना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही बरसात के पानी को तालाब के अन्दर पहुंचाने के लिए अगर नाले के निर्माण की आवश्यकता हो तो उसका निर्माण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जल संरक्षण एवं जल संचयन का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देंश दिये।
श्री सिंह ने कहा है बुन्देलखण्ड तथा विन्ध्याचल क्षेत्र में किसानों की सुविधानुसार खेत तालाब योजनान्तर्गत बड़े तालाब बनाये जाने की व्यवस्था भी की जाय। तालाबों की खुदाई से निकली हुई मिट्टी का उपयोग तालाब के किनारे प्लेटफार्म बनाने में किया जाय, ताकि इस प्लेटफार्म पर लाभार्थी समूह को फलदार वृक्ष रोपित करने के लिए प्रेरित किया जाय। इससे पर्यावरण सुधार के साथ-साथ उनकी आय में गुणात्मक वृद्धि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 August 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में कृषि एवं कृषि से सम्बंधित विभागों में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जैसे-दलहन तिलहन ग्राम्य योजना, डास्प योजना, पशुपालन, पूर्वान्चल में हरित क्रान्ति, पशु चारा उत्पादन कार्यक्रम, पशु आहार, फैक्टिªयों का सुदृढ़ीकरण सम्बंधित कार्यों में तेजी लाई जाये। कम प्रगति वाले विभाग कार्य में तेजी लायें।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0 शर्मा ने यह निर्देश गत दिवस यहॉ अपने कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की राज्य स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की प्रथम समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में उन्होंने गन्ना, एन0बी0आर0आई0, पशुपालन, कृषि एवं रिमोट सेिन्संग की योजनाओं की सहमति प्रदान की। योजना के अन्तर्गत कम खर्च करने वाले मुख्य विभागों में पशुपालन विभाग, उद्यान, सिंचाई, बीज विकास निगम आदि शामिल हैं। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की प्रगति पर, मूल्यांकन थर्ड पार्टी से करायेजाने एवं नियमित अनुश्रवण की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2010-11 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में हरित क्रान्ति पर, दलहनी एवं तिलहनी फसलों के उत्पादन कार्यक्रम पर विचार किया गया, जिसका लाभ प्रदेश के 12 लाख किसानों को होगा।
बैठक में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, सचिव पशुपालन, विशेष सचिव वित्त एवं नियोजन, यू0पी0 डास्प की प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर सुश्री आराधना शुक्ला एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 August 2010 by admin
लखनऊ - क्षेत्रीय तथा जिला सेवायोजन अधिकारियों द्वारा “सेवायोजन कार्यालय रिक्तियों का अनिवार्य अधिसूचन अधिनियम-1959´´ के अन्तर्गत नियोजकों के अभिलेखों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इस वर्ष अब तक जितने निरीक्षण किये गये उनमें 712 नियोजक अधिनियम के उल्लंघन के दोषी पाये गये।
यह जानकारी प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ0 आर.सी.श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया गत माह में 366 निरीक्षण किये गये जिसमें उल्लंघन के दोषी 74 नियोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, 86 को सचेत किया गया है तथा 190 नियोजकों ने भविष्य में अधिनियम के अनुपालन का आश्वासन दिया है। 16 नियोजकों के विरूद्ध न्यायालय में वाद चल रहे हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि अभिलेखों के निरीक्षण के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारियों के लिए 10 एवं जिला सेवायोजन अधिकारियों के लिए 05 का मासिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 27 August 2010 by admin
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न रक्षा उपकरणों की खरीद के लिये 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त श्री के0के0सिन्हा ने इस आशय की जानकारी देते हुये बताया कि यह धनराशि पी0ए0सी0 को 33 रबड़ की नावें व अन्य जीवन रक्षक उपकरणों की खरीद के लिये दी गई है।
राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा गांव प्रधानों की मार्फत 500 लकड़ी की नावें बनवाई गई हैं जो बाढ़ पीड़ितो को लाने व ले जाने के प्रयोग में लाई जा रही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com