आगरा- जिला उद्योग बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयो का प्रभावी अनुपालन कराये और आगामी बैठक मे अनुपालन आख्या भी प्रस्तुत करें । मुख्य विकास अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियो की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
राम बाग नुनिहाई लिंक रोड पर निर्मित डिवाइडर पर वृक्षारोपण का कार्य वन विभाग द्वारा कराये जाने के निर्देश दिये गये। फाउन्ड्री नगर औ0 क्षेत्र में सी.एफ. सी. भवन का कार्य पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। मै0 क्लासिक फूड के भूखण्ड के सम्बन्ध मे रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। मास्टर प्लान जे रोड चौडीकरण व फुटपाथ निर्माण हेतु टैन्टेटिव बार चार्ट प्रस्तुत किया गया। औद्यौगिक आस्थान नुनिहाई में प्रकाश व्यवस्था कराने हेतु नगर निगम के अभियन्ता (विद्युत) को निर्देश दिये । नुनिहाई में औद्योगिक भूखण्डो के आवासीय या अन्य उपयोगों के भूखण्डों को निरस्त करने पर चर्चा हुई और फैक्ट्री आनर्स एसो. के साथ संयुक्त निरीक्षक के निर्देश दिये। सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में नाले के किनारे दीवार निर्माण कार्य एडीए द्वारा शुरू किया गया है।
कामनवैल्थ गैम्स को दृिश्टगत रखते हुए राजामण्डी स्टेशन से लोहामण्डी साईड की ओर सीवर लाइन डालने से क्षतिग्रस्त सडक की अबिलम्व मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
उद्यमी संघो द्वारा टोरन्ट पावर द्वारा समय से बिल न देने, नये मीटर तेज चलने, उद्यमियों से नये कनेक्सन, क्षमता वृद्वि मरम्मत या उपकरण बदलने के नाम पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि. की तुलना में कई गुना ज्यादा धनराशि वसूलने पर व्यापक चर्चा की गई और किसी तीसरी एजेन्सी के माध्यम से मीटरों की रिडिंग की चैकिंग कराने पर सहमति प्रकट की गई।
बैठक में उद्यमी संघो की ओर से वी.एस.गोयल, किरन धवन, डा0 सुदर्शन सिंघल, भरत सिंह, हरीओम, एस.के. जैन, दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, संजय वर्मा, हरीश अग्रवाल, आदि लने चर्चा मे भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के वरिश्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com