आगरा- कुकिंग गैस की काला बाजारी और घटतौली की शिकायतों पर जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान यह सुनििश्चत कराये कि गैस एजेन्सी के गोदाम/ शो रूम पर साइन बोर्ड स्टाक बोर्ड, रेट वोर्ड, नोटिस वोर्ड आदि प्रदर्शित हो।
उन्होंने निर्देश दिये है कि नोटिस बोर्ड पर अंकित होना चाहिए कि किस दिनांक की बुकिंग के सापेक्ष गैस डिलीवरी दी जा रही है। रेट बोर्ड पर होम डिलीवरी/ कैश एण्ड कैरी के गैस रेट अंकित हो। गैस हाकर्स हेतु ड्रेस, परिचय प़त्र, गैस सिलेण्डर तोल हेतु डायल टॉइप बैलेंस उपलब्ध रहे । उन्होंने कहा है कि निरीक्षण के दौरान गैस गोदाम पर घरेलू तथा कामर्शियल सिलेण्डरों का भौतिक सत्यापन भी कराये।
श्री अभिजात ने निर्देश दिये है कि गैस वितरकों द्वारा अधिकृत गोदामों के अतिरिक्त अन्य स्थानों का उपयोग किया जा रहा है उसका भी संज्ञान ले। शो रूम/ गोदाम पर वैध एक्सप्लोसिव लाइसेंस उपलब्ध रहे साथ ही अग्निशमन व्यवस्था भी सुचारू रखी जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com