प्रतिभाएं ही समाज को दिलाएगी हक व सम्मान: आर.के.सिंह
सुलतानपुर- उत्तर-प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए के.एन.आई. के प्रोफेसर आर.के. सिंह ने कहा क प्रतिभाएं ही समाज को सम्मान और हक दिला सकती हैं। इन्हें संजोये रखना हम बुद्धिजीवियों का दायित्व है।
राष्ट्रकवि पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार में उ.प्र. पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से शुक्रवार को हाईस्कूल के 450, इण्टरमीडिएट के 350 स्नातक एवं स्नातकोत्तर के 20 छात्र-छात्राओं, 6 अधिवक्ता, 12 किसानों सहित जिले के 15 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर.के. सिंह एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व आयोजक गायत्री प्रसाद प्रजापति ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन करके किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि पिछड़े वर्ग के मान सम्मान को बढ़ाने के लिए पिछड़े वर्ग के मेधावियों को प्रोत्साहित करना जरूरी है। इनके प्रोत्साहन के लिए महासभा तीन वर्ष से समारोह आयोजित कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को और अधिक मेहनत करके समाज में अपनी पहचान बनानी होगी। कार्यक्रम को जंग बहादुर वर्मा, राम सूरत मौर्य, खेमई प्रसाद निषाद, सपा जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव, माता प्रसाद प्रजापति, राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, तेरस राम पाल, राधेश्याम गुप्ता, सन्तराम मौर्य, राम रतन चौरसिया, जय प्रकाश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। इस समारोह में जिले भर के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राएं आमन्त्रित की गई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com