सुलतानपुर - जिले में पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आज लोगों के असली नोट को नकली नोट में बदल कर झांसा देने व ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 अदद मोबाइल, 13 गड्डी नोटो के आकार के कागज जिसमें 500 रुपये के आकार के 2 गड्डी तथा 100 रूपये के आकार के 11 गड्डी तथा नोट बनाने का उपकरण बरामद किया है।
पुलिस की इस टीम के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ इनामिया अपराधी की तलाश में लगे थे तभी उन्हें लोगों से ठगी करने वाले इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हुई और व गोलाघाट पहुंचे तो सुमन हािस्पटल के आगे पुल के पास तीन व्यक्ति एक व्यक्ति को ठगने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम भोला नाथ तिवारी पुत्र गयादीन निवासी सरसवां थाना हैदरगंज फैजाबाद, राकेश सिंह पुत्र रामसिंह बैतीकला फैजाबाद, विजय कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रताप तिवारी थाना कुड़ेभार सुलतानपुर बताया। गहन छानबीन करने पर पता लगा कि उक्त अभियुक्त लोगो को झांसा देकर लगभग 15 से 20 लाख रुपये की ठगी की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com