आगरा- जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने मिलावटी खाद्य पदार्थो तथा नकली दवाई और खाद्य सामग्री बनाने वालों के विरूद्व प्रभावी और परिणाम परक कार्यवाही के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण सृजन करें कि अवैध रूप से खाद्य पदार्थो में मिलावट का कारोवार समाप्त हो और आम आदमी को उचित वस्तु मिल सके। उन्होंने नागरिको से भी अपील की है कि मिलावट खोरी को हत्सोहित करने हेतु प्रशासन का सहयोग करें और ऐसीे सूचनाएं वरिश्ठ अधिकारियों को सुलभ कराये।
जिलाधिकारी कलक्ट्रेट सभागार में खाद्य एवं औशधि प्रशासन की बैठक में खाद्य निरीक्षक वार माह मे किये गये कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। श्री अभिजात ने बताया कि गत दिनो चलाये अभियान में 231 नमूने जांच के लिए भेजे गये जिनमें से 101 नमूने फेल /अधोमानक मिले है। उन्होंने बताया कि पहले फेल नमूनो का प्रतिशत औसत 7 रहा करता था जो कि अब लगभग 46 प्रतिशत हो गया है जिनसे स्पश्ट है कि कार्यवाही प्रभावी रूप से की गई है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 14 लोगों को जेल भेजा गया है और अन्य वांछित लोगो को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा। श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि नगर का फूड मैप तैयार करें जिसमे विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थो की विक्री/बनाने के स्थानों को चििन्हत करे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से दूध तथा खाद्य सामग्री के आवागमन के मार्गो को भी चििन्हत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन से समन्वय कर रेल ढुलाई के माध्यम से आ रही सामग्री की सद्यन चैकिंग की जा सके।
उन्होंने कहा कि खाद्य निरीक्षक न्यायालयों में प्रभावी पैरवी हेतु संयुक्त निदेशक अभियोजन से समन्वय बनाये रखे। उन्होंने कहा कि अपर नगर मजिस्ट्रेट क्षेत्र वार खाद्य निरीक्षक तैनात करते हुए मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त टीमें कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिये कि ड्रग इन्सपेक्टर के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर के अधिकारियों की टीम साथ रहेगी ताकि मौके पर प्रभावी कार्यवाही सुनििश्चत हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवार वैज्ञानिक ढंग से खाद्य पदार्थो की मांग और आपूर्ति का अध्ययन कर लें। उन्होंने बांट एवं माप विभाग को सक्रियता लाने के निर्देश दिये।
श्री अभिजात ने निर्देश दिये कि दुग्ध, दुग्ध पदार्थो, मावा का ट्रासपोर्टशन, नकली दवाईयों तथा अवैध रूप से नकली पैकेजिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश को इन कार्यो के लिए प्रभारी बनाया है। इनके साथ नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर एल.एच. ए. के रूप कार्यरत रहेगें।
उन्होंने बैठक में खाद्य निरीक्षक वार समीक्षा करते हुए किरावली खाद्य निरीक्षक कमलेश कुमार को कठोर चेतावनी जारी करने और मुख्य खाद्य निरीक्षक को कार्य प्रणाली मे सुधार लाने हेतु सचेत किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com