Archive | May, 2010

हनुमान मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा

Posted on 11 May 2010 by admin

सुल्तानपुर - उप जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में भोलानाथ मिश्र सुत राम नरेश मिश्र पुजारी हनुमान मिन्दर बढैयाबीर थाना कोतवाली नगर तथा मुस्ताक अहमद एडवोकेट ने जिला मजिस्टेट सुल्तानपुर को दिये गये प्रार्थना पत्र में मोहल्ला बढैयाबीर हनुमान मिन्दर के लिये सरकार द्वारा छोड़ी गई लगभग तीन बीधा बेसकीमती जमीन जो नजूल खाते मे दर्ज है, को सत्ता से जुडे भू माफिया खालिक उर्फ सूटर, तौफीक उर्फ कुल्लू, मुईद अहमद, नासिर, स्वामी नाथ मौर्या, अरसद, कामरान, अशोक कुमार मिश्र, फहीम राइफल, असलम फौजी, रिजवान, इरफान, अब्दुल कादिर, सत्य प्रकाश यादव, शिव राम उर्फ टालू आदि लोग राजस्व कर्मी हल्का लेखपाल राम मिलन मिश्र नजूल बाबू शहंसाह की साजिस से करोड़ो की नजूल भूमि पर कब्जा जमाने की नियत से जेसीबी मशीन व लेबर द्वारा समतली करण कर रहे है।

कुछ समाचार पत्रो में प्रकाशन के बाद श्रीमान जिला मजिस्टेट द्वारा सज्ञांन में आने के बाद रूकवाने का आदेश दिया गया। परन्तु राजस्व कर्मियों की मिली भगत से उपरोक्त भू माफियाओं द्वारा कार्य बन्द नही किया गया।

भोलानाथ मिश्र व मुस्ताक अहमद एडवोकेट द्वारा अलग अलग दिये गये सम्बन्धित अधिकारी से मांग की है कि मंदिर की भूमि भू माफियाओ से मुक्त कराया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राचीन मिन्दर पर महा मृत्युजंय यज्ञ पूर्णाहूति आज

Posted on 11 May 2010 by admin

सुलतानपुर - बाजपेयी  का शिवाला शिव मिन्दर पर आयोजित सामूहिक श्री महा मृत्युंजय नव ग्रह आहुति यज्ञ की  पूर्णाहूति आज एवं भण्डारा कल होगा। उक्त कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तगण भारी संख्या में भाग लेंगे।

डा0 महादेवी वर्मा इण्टर कालेज कुड़वार के निकट प्राचीन मन्दिर (बाजपेयी का शिवाला) पर बीते तीन मई से सामूहिक श्री महा मृत्युंजय नवग्रह आहूति यज्ञ विधि पूजन अनुरूप यज्ञाचार्य स्वामी वामनाचार्य द्वारा संगीत मय शिव पुराण कथा का कार्यक्रम चल रहा है।  जिसकी पूर्णआहूति आज व विशाल भण्ड़ारा कल होना सुनिश्चित है।

उक्त कार्यक्रम में श्री श्री 1008 त्रिदंन्डी अभिनव देशिकेन्द्र बद्री धाम त्रिविक्रमानन्द गिरि महामंण्डलेश्वर शिव मूर्ति भारती काशी के धार्मिक विचारों ने स्रोताओ ने भावविभोर कर दिया। संगीत मय शिव पुराण कथा वाचक पं0 विजय कुमार तिवारी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि शास्वत और सत्य-नित्य है। सनातन धर्म जिसका अर्थ है नित्य बैदिक धर्म अर्थात सनातन धर्म। अग्रेंजी में रिलीजन शब्द धर्म का अधूरा बोध कराता है, क्यो कि  भूत, भविष्य, वर्तमान, सनातन धर्म का बोध कराता है। उन्होने शिव पुराण कथा अनुरूप काम देव भष्मरति बरदान एवं शिव बीबाह का वर्णन तर्क संगति है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, विपिन कुमार बाजपेयी, अनूप श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, टिंकू चौरसिया, ग्रीस श्रीवास्तव, राकेश सिंह, कुमुद मिश्र आदि भक्ति गण कार्यक्रम में बढ़चढ कर भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुल्तानपुर बेलफेयर एचआईवी/एड्स सोसाइटी का चुनाव सम्पन्न

Posted on 11 May 2010 by admin

सुलतानपुर  - सुलतानपुर वेलफेयर एचआईवी/एड्स सोसायटी की नई कार्यकारिणी का चुनाव प्रधान कार्यालय जासा पारा में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष शिव बहादुर गोंड़, उपाध्यक्ष राज कुमार जायसवाल, सचिव रेखा पाण्डेय, उप सचिव कृष्णावती देवी, कोषाध्यक्ष चिन्तामणि, तथा प्रबन्ध समिति के सदस्य अम्बे प्रसाद मिश्र, अजय कुमार पाठक, हौशिला प्रसाद गौतम, अमरेज सरोज, शारदा देवी, राकेश अग्रहरि  चुने गये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आर्ट आफ लिविंग धूम धाम से मनायेगा गुरू रविशंकर जी का जन्म दिन

Posted on 11 May 2010 by admin

सुलतानपुर - दिव्य सुलतानपुर निर्माण अभियान के संकल्प के साथ सद्गुरू परमपुज्य श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मोत्सव को आर्ट आफ लिविंग परिवार 13 मई को धूमधाम से मनायेगा। बेंगलरू से आये परमपूज्य श्रीश्री रवि शंकर जी के शिष्य अनुपम तिवारी ने कहा कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य संपूर्ण उ0 प्र0 को तनावमुक्त व हिंसा विहीन करना है जिसके निए कार्यक्रम का शुभारम्भ महासुदर्शन क्रिया व समापन समग्र आरोग्य ध्यान से होगा। समग्र आरोग्य ध्यान एक ही समय में समस्त आर्ट आफ लिविंग केन्द्रों पर  एक  साथ  करोड़ो लोग करेगें, जिसमे विश्व की शान्ति व आरोग्यता के लिए प्रार्थना की जायेगी साथ ही आर्ट आफ लिविंग के भजनों के साथ जन-जन मस्त हो जायेगा।

आर्ट आफ लिविंग सुलतानपुर के संरक्षक डा0 आर0 ए0 वर्मा ने गुरूदेव के जन्मोत्सव पर रक्त दान शिविर कराने का निर्णय लिया जो कि सुबह 09 बजे से 01 बजे तक चलेगा। डा0 वर्मा ने बताया कि जिले मे सभी को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए आवाहन किया और बताया कि रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु  व परिजनों के तनाव को कम करने के लिए आर्ट आफ लिविंग  द्वारा यह रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही मधुमेह (शूगर) का नि:शुल्क जॉच शिविर गोमती हािस्पटल में लगाया जायेगा। नि+शुल्क विद्यालय व शैक्षिक कार्यक्रम की राज्य प्रभारी पल्लपी वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों मे इस वर्ष बच्चों के लिए स्वैक्षिक दान के साथ बाल चेतना शिविर व नवयुवकों के लिए युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर चलाये जाएंगें। डा0 सुधाकर सिंह, डा0 पी0 के0 पाण्डेय , डा0 एम0 जे0 शर्मा, डा0 राजीव श्रीवास्तव ने एक मत हो कर जिम्मेदारी ली है कि डा0 आर0 ए0 वर्मा के नेतृत्व में जिले में आने वाली प्रत्येक आपदा में आर्ट आफ लिविंग सेवा की जिम्मेदारी ठीक उसी प्रकार लेगा जैसा कि अग्नि काण्डों में प्रभावित गॉव मलवा दर्जीपुर, इमलिया खुर्द, भरवासपुर, धनजई आदि में ली थी। संस्था के वित्तीय समन्यवक लाल जी वर्मा  ने सुनिश्चित किया कि आर्ट आफ लिविग  जिस प्रकार विश्व के 157 देशों में आज सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं उसी प्रकार सुलतानपुर में भी रहेगा।

डा0 सुधाकर सिह के  नेत्रेत्व में एक लाख पौधे गॉव- गॉव में लगाने की जिम्मेदारी ली है। कार्यक्रम के अन्त में प्रशिक्षक निशान्त ने इस बात से अवगल कराया कि राज्य प्रभारी व वरिश्ठ प्रशिक्षिका डा0 शारदा द्विवेदी जी जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशे रिफ्रेसर शिविर लेगी। जिससे सभी वालेंटियर एक जुट हो कर कार्यक्रम अति उत्साह व मस्ती से पूरे साल चला सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महाराणा प्रताप जयन्ती पर लिया गया पंचमुखी विकास का संकल्प

Posted on 11 May 2010 by admin

लखनऊ - महाराणा प्रताप की 470वीं जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्षत्रिय समाज के पंचमुखी विकास का संकल्प  लिया । हुसैनगंज स्थित प्रताप चौराहें पर संघ के राष्ट्रीय प्रचारक राजकुमार सिंह गहरवार ने उपस्थित लोगों को धार्मिक विकास, शैक्षिक विकासय, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक संरक्षण एवं राजनैतिक विकास करने का पंचमुखी संकल्प दिलाया।

उन्होने कहा कि आज समाज को जरूरत है कि वह महाराणा प्रताप के चरित्र से प्ररेणा  लेकर राष्ट्र व समाज उत्थान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावार करने के लिए सदैव तत्पर रहें । संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह ने क्षत्रिय समाज के महापुरूषों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया। संघ के प्रदेश सचिव नवीन सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत हैं। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जमुना बख्श सिंह निर्भय ने ओजस्वी कविताओं के माध्यम से लोगो से राष्ट्रवाद का बिगुल बजाने का आहवान किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के जिलाअध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को संघ की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आषा सिंह, संघ के अधिकारी कर्मचारी, संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुपाल सिंह, के0बी0 सिंह, जिलाउपाध्यक्ष राजबीर सिंह, जिला सचिव, मनोज सिंह, जिला महामन्त्री सालिक राम सिह  आदि ने भी सम्बोधित किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पी.सी.एस. अधिकारियो का स्थानांतरण

Posted on 10 May 2010 by admin

transfer-10-05-2010

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गद्दी समाज को अभी तक नही मिला उनका हक - दाऊद अहमद

Posted on 10 May 2010 by admin

लखनऊ - मुसलमानों में गद्दी समाज की एक बड़ी आबादी होने के बाद भी गद्दी समाज को उनका हक अब तक नही मिल सका है, जिसके वह हकदार है इसका एक कारण यह है कि गद्दी समाज के लोगों ने कभी एक जुट होकर अपने हक की आवाज मजबूती से बुलन्द नही की लेकिन अब वक्त आ गया है कि गद्दी समाज को अपना हक पाने के लिये हर सघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

यह बात आल इण्डिया गद्दी समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दाऊद अहमद, विधायक ने गद्दी समाज की आज गोमती सदन लखनऊ में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।

श्री दाऊद ने कहा कि गद्दी समाज में जागरूकता लाने के लिये समाज के लोगों का शिक्षित व एकजुट होना बहुत जरूरी है तभी हम अपने हक को मुकम्मल तरीके से पा सकेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा विधायक दाऊद अहमद ने कहा गद्दी समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर को बढ़ाने व जारूकता लाने के लिए आगामी 23 मई को लखनऊ में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें देश व प्रदेश के से गद्दी समाज के प्रतिनिधि भाग लेगे।
आज की बैठक में में गद्दी समाज के राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद उ.प्र.गद्दी समाज के अध्यक्ष अनवार अहमद उर्फ अन्नु, प्रदेश सचिव असरार अहमद,सादुंल्ला खॉ, अतहर अली,मो0सलीम,समरूद्दीन एडवोकेट,हाजीशाह आलम, सहित इस तहरीक से जुडे अन्य सदस्यशामिल हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सेन्ट्रल हज कमेटी सऊदी अरब में आवास, किराया एवं एयरलाइन्स शीघ्र तय करें - नसीमुद्दीन सिद्दीकी

Posted on 10 May 2010 by admin

हज यात्रियों के चयन हेतु लाटरी 20 मई को ,   अक्टूबर से शुरू होगी हाजियों की उड़ान

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश राज्य समिति के चेयरमैन एवं काबीना मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया है कि वर्ष 2010 में हज पर जाने वाले यात्रियों के चयन हेतु आगामी 20 मई को लाटरी (कुरा) निकाली जायेगी। यह लाटरी स्थानीय गन्ना संस्थान डालीबाग के सभागार में अपरान्ह 3 बजे से होगी।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी व भारत सरकार द्वारा अभी तक हज के दौरान सऊदी अरब से ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हज यात्रियों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उनके ठहरने के लिए किन-किन श्रेणियों में मकान उपलब्ध हैं और श्रेणीवार उनका किराया क्या होगा। एयरलाइन्स भी तय न होने के कारण उनके किराये की जानकारी हज यात्रियों को नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि सऊदी अरब में हाजियों के ठहरने के लिए मकान, उनके किराये तथा एयरलाइन्स की व्यवस्था शीघ्र कर दी जाये।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि हज 2010 की उड़ाने आगामी अक्टूबर से प्रारम्भ हो जायेंगी।  सऊदी एम्बेसी आखिरी रमजान व ईद के अवसर पर काफी समय के लिए बन्द रहती है। इसलिए जुलाई तक सभी पासपोर्ट सऊदी अरब दूतावास को उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया है, ताकि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को समय से वीजा मिल सके।

चेयरमैन ने बताया कि विगत तीन वर्षो 2007,2008 व 2009 के कवर नम्बर वाले ऐसे आवेदकों को जिनका चयन लाटरी में नहीं हो पाया था उन सभी आवेदकों को इस बार लाटरी प्रक्रिया से अलग रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर उनको कुरा में शामिल मानते हुए हज यात्रा के लिए चयन कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म 15 मई तक जमा किये जायेंगे। अब तक लगभग 54000 प्रोविजनल फार्म जमा हो चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी आन्दोलन और विचारधारा के लिए समर्पित थे पूरन सिंह - अखिलेश

Posted on 10 May 2010 by admin

लखनऊ -  समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने  श्री पूरन सिंह यादव के निधन पर अपने शोक सन्देश में कहा कि उन्हें यह समाचार सुनकर गहरा सदमा पहुंचा है। श्री पूरन सिंह यादव जैसे एक समर्पित, निष्ठावान नौजवान कार्यकर्ता के निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। वे समाजवादी आन्दोलन और समाजवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव, विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव एवं सॉसद श्री धर्मेन्द्र यादव सहित सभी परिजन, समाजवादी पार्टी के नेतागण और सैकड़ों की संख्या में शोकाकुल लोग उनकी अन्तिम संस्कार में शामिल हुए।

स्व0 पूरन सिंह यादव एक बहादुर नौजवान थे और समाजवादी पार्टी के सभी आन्दोलनों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। स्व0 पूरन सिंह यादव लोहिया वाहिनी जनपद इटावा के जिलाध्यक्ष भी रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद झांसी में रेयर अर्थ एलीमेंट्स की खोज हुई प्रदेश में यूरेनियम भी पाया गया - बाबू सिंह कुशवाहा

Posted on 10 May 2010 by admin

लखनऊ -  जनपद झांसी के ग्राम खजराहा बुजुर्ग की कार्बोनेटाइट चट्टानों में प्रदेश में पहली बार रेयर अर्थ एलीमेंट्स (आर0ई0ई0) की खोज की गई है। यह खोज प्रदेश के खनिज विभाग ने की है।

यह जानकारी भूतत्व एवं खनिकर्म मन्त्री श्री बाबू सिंह कुशवाहा ने आज यहॉ देते हुए बताया कि आर0ई0ई0 में महत्वपूर्ण 17 तत्वों का समूह होता है। इसमें यूरेनियम की मात्रा 2.7 ग्राम प्रति टन तक ऑकी गई है। आर0ई0ई0 देश के केवल तीन प्रान्तों गुजरात, तमिलनाडु एवं आन्ध्रप्रदेश में पाया जाता है। इन तत्वों का पूरे विश्व में उपयोग बहुतायत में होता है।

श्री कुशवाहा ने बताया कि आर0ई0ई0 तत्वों में लेिन्थनम, सीरियम, समेरियम एवं नियोडियम प्रमुख तत्व है। इनका विशेषकर उपयोग आटो मोबायल पार्ट्स, रडार, लेजरबीम, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क एवं पेट्रोलियम रिफाइनरी में किया जाता है। अभी विश्व का 95 प्रतिशत आर0ई0ई0 का उत्पादन चीन द्वारा किया जाता है। प्रदेश में इन महत्वपूर्ण तत्वों का मिलना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। खनन कार्य प्रारम्भ होने से इकोनॉमिक डिपाजिट में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in