सुल्तानपुर - उप जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में भोलानाथ मिश्र सुत राम नरेश मिश्र पुजारी हनुमान मिन्दर बढैयाबीर थाना कोतवाली नगर तथा मुस्ताक अहमद एडवोकेट ने जिला मजिस्टेट सुल्तानपुर को दिये गये प्रार्थना पत्र में मोहल्ला बढैयाबीर हनुमान मिन्दर के लिये सरकार द्वारा छोड़ी गई लगभग तीन बीधा बेसकीमती जमीन जो नजूल खाते मे दर्ज है, को सत्ता से जुडे भू माफिया खालिक उर्फ सूटर, तौफीक उर्फ कुल्लू, मुईद अहमद, नासिर, स्वामी नाथ मौर्या, अरसद, कामरान, अशोक कुमार मिश्र, फहीम राइफल, असलम फौजी, रिजवान, इरफान, अब्दुल कादिर, सत्य प्रकाश यादव, शिव राम उर्फ टालू आदि लोग राजस्व कर्मी हल्का लेखपाल राम मिलन मिश्र नजूल बाबू शहंसाह की साजिस से करोड़ो की नजूल भूमि पर कब्जा जमाने की नियत से जेसीबी मशीन व लेबर द्वारा समतली करण कर रहे है।
कुछ समाचार पत्रो में प्रकाशन के बाद श्रीमान जिला मजिस्टेट द्वारा सज्ञांन में आने के बाद रूकवाने का आदेश दिया गया। परन्तु राजस्व कर्मियों की मिली भगत से उपरोक्त भू माफियाओं द्वारा कार्य बन्द नही किया गया।
भोलानाथ मिश्र व मुस्ताक अहमद एडवोकेट द्वारा अलग अलग दिये गये सम्बन्धित अधिकारी से मांग की है कि मंदिर की भूमि भू माफियाओ से मुक्त कराया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com