हज यात्रियों के चयन हेतु लाटरी 20 मई को , अक्टूबर से शुरू होगी हाजियों की उड़ान
लखनऊ - उत्तर प्रदेश राज्य समिति के चेयरमैन एवं काबीना मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया है कि वर्ष 2010 में हज पर जाने वाले यात्रियों के चयन हेतु आगामी 20 मई को लाटरी (कुरा) निकाली जायेगी। यह लाटरी स्थानीय गन्ना संस्थान डालीबाग के सभागार में अपरान्ह 3 बजे से होगी।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि केन्द्रीय हज कमेटी व भारत सरकार द्वारा अभी तक हज के दौरान सऊदी अरब से ठहरने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे हज यात्रियों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उनके ठहरने के लिए किन-किन श्रेणियों में मकान उपलब्ध हैं और श्रेणीवार उनका किराया क्या होगा। एयरलाइन्स भी तय न होने के कारण उनके किराये की जानकारी हज यात्रियों को नहीं हो पा रही है। इन समस्याओं को देखते हुए भारत सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि सऊदी अरब में हाजियों के ठहरने के लिए मकान, उनके किराये तथा एयरलाइन्स की व्यवस्था शीघ्र कर दी जाये।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि हज 2010 की उड़ाने आगामी अक्टूबर से प्रारम्भ हो जायेंगी। सऊदी एम्बेसी आखिरी रमजान व ईद के अवसर पर काफी समय के लिए बन्द रहती है। इसलिए जुलाई तक सभी पासपोर्ट सऊदी अरब दूतावास को उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया है, ताकि प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों को समय से वीजा मिल सके।
चेयरमैन ने बताया कि विगत तीन वर्षो 2007,2008 व 2009 के कवर नम्बर वाले ऐसे आवेदकों को जिनका चयन लाटरी में नहीं हो पाया था उन सभी आवेदकों को इस बार लाटरी प्रक्रिया से अलग रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर उनको कुरा में शामिल मानते हुए हज यात्रा के लिए चयन कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म 15 मई तक जमा किये जायेंगे। अब तक लगभग 54000 प्रोविजनल फार्म जमा हो चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com