लखनऊ - महाराणा प्रताप की 470वीं जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्षत्रिय समाज के पंचमुखी विकास का संकल्प लिया । हुसैनगंज स्थित प्रताप चौराहें पर संघ के राष्ट्रीय प्रचारक राजकुमार सिंह गहरवार ने उपस्थित लोगों को धार्मिक विकास, शैक्षिक विकासय, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक संरक्षण एवं राजनैतिक विकास करने का पंचमुखी संकल्प दिलाया।
उन्होने कहा कि आज समाज को जरूरत है कि वह महाराणा प्रताप के चरित्र से प्ररेणा लेकर राष्ट्र व समाज उत्थान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावार करने के लिए सदैव तत्पर रहें । संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह ने क्षत्रिय समाज के महापुरूषों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया। संघ के प्रदेश सचिव नवीन सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत हैं। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जमुना बख्श सिंह निर्भय ने ओजस्वी कविताओं के माध्यम से लोगो से राष्ट्रवाद का बिगुल बजाने का आहवान किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के जिलाअध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को संघ की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आषा सिंह, संघ के अधिकारी कर्मचारी, संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुपाल सिंह, के0बी0 सिंह, जिलाउपाध्यक्ष राजबीर सिंह, जिला सचिव, मनोज सिंह, जिला महामन्त्री सालिक राम सिह आदि ने भी सम्बोधित किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com