सुलतानपुर - बाजपेयी का शिवाला शिव मिन्दर पर आयोजित सामूहिक श्री महा मृत्युंजय नव ग्रह आहुति यज्ञ की पूर्णाहूति आज एवं भण्डारा कल होगा। उक्त कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तगण भारी संख्या में भाग लेंगे।
डा0 महादेवी वर्मा इण्टर कालेज कुड़वार के निकट प्राचीन मन्दिर (बाजपेयी का शिवाला) पर बीते तीन मई से सामूहिक श्री महा मृत्युंजय नवग्रह आहूति यज्ञ विधि पूजन अनुरूप यज्ञाचार्य स्वामी वामनाचार्य द्वारा संगीत मय शिव पुराण कथा का कार्यक्रम चल रहा है। जिसकी पूर्णआहूति आज व विशाल भण्ड़ारा कल होना सुनिश्चित है।
उक्त कार्यक्रम में श्री श्री 1008 त्रिदंन्डी अभिनव देशिकेन्द्र बद्री धाम त्रिविक्रमानन्द गिरि महामंण्डलेश्वर शिव मूर्ति भारती काशी के धार्मिक विचारों ने स्रोताओ ने भावविभोर कर दिया। संगीत मय शिव पुराण कथा वाचक पं0 विजय कुमार तिवारी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि शास्वत और सत्य-नित्य है। सनातन धर्म जिसका अर्थ है नित्य बैदिक धर्म अर्थात सनातन धर्म। अग्रेंजी में रिलीजन शब्द धर्म का अधूरा बोध कराता है, क्यो कि भूत, भविष्य, वर्तमान, सनातन धर्म का बोध कराता है। उन्होने शिव पुराण कथा अनुरूप काम देव भष्मरति बरदान एवं शिव बीबाह का वर्णन तर्क संगति है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी, विपिन कुमार बाजपेयी, अनूप श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी, टिंकू चौरसिया, ग्रीस श्रीवास्तव, राकेश सिंह, कुमुद मिश्र आदि भक्ति गण कार्यक्रम में बढ़चढ कर भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com