लखनऊ - मुसलमानों में गद्दी समाज की एक बड़ी आबादी होने के बाद भी गद्दी समाज को उनका हक अब तक नही मिल सका है, जिसके वह हकदार है इसका एक कारण यह है कि गद्दी समाज के लोगों ने कभी एक जुट होकर अपने हक की आवाज मजबूती से बुलन्द नही की लेकिन अब वक्त आ गया है कि गद्दी समाज को अपना हक पाने के लिये हर सघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
यह बात आल इण्डिया गद्दी समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दाऊद अहमद, विधायक ने गद्दी समाज की आज गोमती सदन लखनऊ में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री दाऊद ने कहा कि गद्दी समाज में जागरूकता लाने के लिये समाज के लोगों का शिक्षित व एकजुट होना बहुत जरूरी है तभी हम अपने हक को मुकम्मल तरीके से पा सकेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा विधायक दाऊद अहमद ने कहा गद्दी समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्तर को बढ़ाने व जारूकता लाने के लिए आगामी 23 मई को लखनऊ में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें देश व प्रदेश के से गद्दी समाज के प्रतिनिधि भाग लेगे।
आज की बैठक में में गद्दी समाज के राष्ट्रीय महासचिव शकील अहमद उ.प्र.गद्दी समाज के अध्यक्ष अनवार अहमद उर्फ अन्नु, प्रदेश सचिव असरार अहमद,सादुंल्ला खॉ, अतहर अली,मो0सलीम,समरूद्दीन एडवोकेट,हाजीशाह आलम, सहित इस तहरीक से जुडे अन्य सदस्यशामिल हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com