Archive | March 1st, 2013

श्रम विभाग के अधिकारी लेबर अड्डों, चैराहों पर जाकर श्रमिकों का पंजीकरण करें मौके पर श्रमिकों को पहचान-पत्र भी वितरित किये जायें -डा0 वकार अहमद शाह

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
आगामी माह से श्रम विभाग के अधिकारी लेबर अड्डों, चैराहों पर स्वयं जाकर श्रमिकों का पंजीकरण करें। मौके पर ही अधिकारी श्रमिकों से आवेदन पत्र भरवायें, उनका फोटो खींचें तथा परिचय पत्र तैयार हो जाने पर लेबर अड्डों पर ही उनका वितरण भी करायें। इस प्रकार शत प्रतिशत श्रमिकों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाय।
यह निर्देश प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सभी श्रमिक सरकार की श्रमिक हितलाभ योजनाओं का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उनको अपना पंजीकरण कैसे कराया जाय, सरकार द्वारा उनके लिए कौन-कौन सी योजनायें चल रही है उसकी पूरी जानकारी सभी श्रमिकों को नहीं हो पा रही है जिस कारण शत-प्रतिशत श्रमिक योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं। अब चैराहों पर श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से श्रमिकों को अपने श्रमिक होने के लिए प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। क्योंकि अधिकारी चैराहों पर ही उनका प्रमाण पत्र तैयार करेंगे।
श्रम मंत्री ने बताया कि विगत दो वर्षों में विभिन्न हितकारी योजनाओं में 26720 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया। तथा विभिन्न योजनाओं में 37898707 रूपये की धनराशि वितरित की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय विकास दर में वृद्धि विज्ञान की तरक्की से संभवः दास जीवन के सभी क्षेत्रों में वैज्ञानिक सोच अपनाने का अनुरोध

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज नबी उल्लाह रोड स्थित विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद के सर सी0सी0वी0 रमन आडोटोरियम में आयोजित समारोह को सम्बोधित करने वाले सभी वैज्ञानिक वक्ताओं ने देश के आम आदमी से दाकि़यानूसी सोच त्यागने और जीवन के हर क्षेत्र का वैज्ञानिक अध्यन करने की अपील की।
देश-दुनिया और प्रदेश की तरक्की व राष्ट्रीय विकास दर में वृद्धि के लिए विज्ञान को टूल की तरह अपनाने पर बल देते हुए विभागीय प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास ने कहा कि देश को दूसरी हरित क्रान्ति के साथ-साथ डेरी विकास, खाद्य सुरक्षा, सीड मोडीफिकेशन और जिनेटिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोध की जरूरत है। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद इन सभी क्षेत्रों में शोध करने वाले विद्यार्थियों को हर संभव सहायता दे रही है।
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद के निदेशक डा0 एम0के0जे0 सिद्दीकी ने ‘साईंस बढ़ाओ-फ़ायदा उठाओ’ का नारा देते हुए शोध छात्रों से आगे आने और विज्ञान के मानचित्र पर प्रदेश का नाम उज्जवलित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा डा0 पी0 नाथ, श्री आई0 डी0 राम सहित अनेक वैज्ञानिकों ने संगोष्ठी को सम्बोधित किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का आरम्भ हुआ और मेहमान वक्ताओं को गुलदस्ते भेंटकर स्वागत किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों के हितार्थ सरकार द्वारा कृषक कल्याण की अनेक योजनायें लागू

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मण्डी परिषद के माध्यम से उनके उत्पादों का सही मूल्य दिलाने, उनके प्रतिभावान बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने हेतु छात्रवृत्ति सहित प्रोत्साहित करने के लिए, कृषक दुर्घटना योजना जनपदों में कृषकों के लाभ के लिए अपना बाजार योजना, उत्पादों का भाव मोबाइल पर देने, 500 से अधिक आबादी वाले गाॅंवों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने, जनेश्वर ग्राम योजना से चयनित ग्रामों को अवस्थापना सुविधाओं से जोड़ने आदि से सम्बन्धित अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं।
किसानों के हितार्थ इन योजनाओं में सामूहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना योजना, खलियान अग्नि योजना, कृषक मोबाइल उपहार योजना, कृषक हेल्प लाइन,योजनायें शामिल हैं। इस के अतिरिक्त किसानों के लिए मोबाइल फोन पर मण्डी भाव बताने की योजना, कृषक सेवा केन्द्र योजना तथा उनके उत्पादों के सही माप के लिए इलेक्ट्राॅनिक धर्मकांटा स्थापित करने आदि की योजनायें संचालित हैं।
निदेशक मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामूहिक जनता व्यक्तिगत योजना जो प्रदेश के समस्त कृषक, खेतिहर मजदूर एवं मण्डी परिषद के मजदूरों पर लागू है, योजना के अन्तर्गत कृषक की एक अंगुली, अंगूठा, हाथ, पैर आदि के क्षति या मृत्यु होने पर 1 हजार 500 रूपये से 50 हजार रूपये तक सुनिश्चित की गई धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि कार्य के अन्तर्गत उपकरणों के संचालन, बिजली उपकरणों का संचालन, कुओं की खुदाई, ट्रेक्टर द्वारा ढुलाई, थ्रेसिंग द्वारा अपंगता या मृत्यु की दशा में तथा अन्य कृषि उपकरणों, खाद्य रसायन, बैलगाडी, ट्रेक्टर, ट्राली, पल्लेदारी, गाय, बैल द्वारा सींग मारने अथवा कृषि कार्य के समय विषैले कीड़े से काटे जाने पर यह योजना लागू होगी। इसमें जानबूझकर लगाई गई चोट क्षति, आत्महत्या, नशे की हालत में क्षति अथवा मृत्यु, असंवैधानिक असामाजिक, उग्रवाद, आतंकवाद या दंगा फसाद तथा बाढ़, भूकम्प, युद्ध, आणविक रेडियेशन, शत्रुओं द्वारा की गई मारपीट झगड़ों से हुई क्षति या मृत्यु इसमें शामिल नहीं की गई है। इसके अलावा खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना में किसान की खड़ी अथवा रखी फसल आग, बिजली अथवा आकाशीय बिजली आदि से जलकर नष्ट होने पर उन किसानों को जो, जोत सीमा 2.5 एकड़ से कम या 2.5 एकड़ से 5 एकड़ अथवा 5 एकड़ से अधिक भूमि रखने वालों को 7 हजार 500 रूपये से 15 हजार रूपये तक की धनराशि नियमानुसार देय होगी। इसी प्रकार किसानों के बच्चों को कृषि क्षेत्र में उच्च शिक्षा देने के लिए मण्डी परिषद द्वारा किसानों के स्नातक/स्नात्कोत्तर छात्र/छात्राओं को प्रदेश के तीन कृषि विश्वविद्यालयों दो कृषि संस्थानों में 24 कृषि महाविश्वविद्यालयों में चयनित छात्र/छात्राओं को 3000 रू0, शोधार्थियों के लिए 6000 रू0 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के प्रोत्साहन हेतु अनेक महत्वपूर्ण कदम। पहली बार एक वर्ष में छः विभिन्न क्षेत्रों की नीतिया बनायी गयी।

Posted on 01 March 2013 by admin

लखनऊ,
प्रदेश में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास हेतु बेहतर वातावरण सृजित कर नये उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के दिशा-निर्देशन में अनेक निवशोन्मुख नीतियां बनायी गयी।
ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार द्वारा एक वर्ष के अन्दर छः विभिन्न क्षेत्रों क्रमशः अवस्थापना एवं औद्योगिक निवेश नीति-2012, सूचना प्रौद्योगिकी नीति 2012, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2012, सौर ऊर्जा नीति 2013, चीनी उद्योग को-जेनरेशन एवं आसवनी प्रोत्साहन नीति 2013 तथा कुककुट प्रोत्साहन नीति-2013 बनायी गयी।
राज्य में उद्यम स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी, प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जा रहा है जिससे आवश्यक अनुमतियाॅं व अनापत्तियाॅं शीघ्रता से निर्गत की जा सकें। साथ ही राज्य, मण्डल एवं जिला स्तर पर उद्योग बन्धु का सुदृढ़ीकरण भी किया जा रहा है।
उद्यमियों की सहायता के लिए इण्टरनेट आधारित पारदर्शी एकल विण्डो व्यवस्था लागू है। इसमें निवेश मित्र योजना के अंतर्गत उद्यमियों को आॅनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा पूरे प्रदेश में उपलब्ध है। इसके तहत अब उद्यम स्थापित करने के लिए सप्ताह के सभी दिनों में 24 घण्टे ‘निवेश मित्र’  के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। सूक्ष्म इकाइयों को यह सुविधा वैकल्पिक है। वर्तमान में निवेश मित्र के माध्यम से 12 विभागों की सेवाएॅं उपलब्ध हैं।

इसके अलावा राज्य सरकार ने भारत सरकार की ‘‘ई-बिज मिशन मोड’’ परियोजना को प्रदेश में पायलट रूप में लागू करने की सहमति दी है। इसका उद्देश्य उद्यमियों को एक ही वेब पोर्टल पर पारदर्शी व समयबद्ध रूप से केन्द्र एवं राज्य सरकार सम्बन्धित सभी प्रकार की अनापत्तियां व स्वीकृतियां उपलब्ध कराना है। इस परियोजना को लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन व भारत सरकार के मध्य एम0ओ0यू0 भी हस्ताक्षरित हो चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगामी 11 मार्च को काल्विन तालुकेदार कालेज, लखनऊ के प्रागंण में 10 हजार लाभार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा लैपटाॅप का वितरण कर योजना का शुभारम्भ

Posted on 01 March 2013 by admin

  • लाभार्थियों को नम्बरयुक्त लैपटाॅप तथा  वारंटी कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा: मुख्य सचिव
  • लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों के पात्र छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा: जावेद उस्मानी
  • लाभार्थियों को लैपटाॅप उपलब्ध कराने के पूर्व  लैपटाॅप को चेक अवश्य कर लिया जाए: मुख्य सचिव
  • योजनान्तर्गत 15 लाख लैपटाॅपों का  वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 11 मार्च को काल्विन तालुकेदार कालेज, लखनऊ के प्रागंण में 10 हजार लाभार्थियों को लैपटाॅप का वितरण कर योजना का शुभारम्भ करेंगे। लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं भेजने हेतु परिवहन निगम की बसें उपलब्ध करायी जायेंगी। लाभार्थियों को लैपटाॅप के साथ-साथ ब्रेक फास्ट एवं लंच पैकेट भी उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थियों को नम्बरयुक्त लैपटाॅप एवं वारंटी कार्ड उपलब्ध कराकर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ली जाए, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा भविष्य में न हो। लखनऊ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों के पात्र छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत 15 लाख लैपटाॅपों का वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 11 मार्च को काल्विन तालुकेदार कालेज, लखनऊ में लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कार्यक्रम स्थल में सी0सी0टी0वी0 कैमरे भी लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि पात्र छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल मंे अलग-अलग बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए तथा वितरण हेतु नियुक्त पंक्ति प्रभारियों के साथ-साथ पर्याप्त स्टाफ अवश्य तैनात किए जायें, ताकि लैपटाॅप वितरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि आॅन साइट लैपटाॅप स्टोरेज व्यवस्था हेतु वाटर प्रूफ पण्डाल की व्यवस्था कराने के साथ-साथ पर्याप्त सुरक्षा गार्ड भी अवश्य तैनात किए जायें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को लैपटाॅप उपलब्ध कराने के पूर्व लैपटाॅप को चेक अवश्य कर लिया जाए। किसी भी स्थिति में खराब लैपटाॅप किसी भी लाभार्थी को नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कवरेज हेतु पर्याप्त स्थान अवश्य चिन्हित कर दिया जाए, ताकि मीडिया को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ समस्त प्रकार की समुचित व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पार्किंग आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूचना श्री संजीव दुबे, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पार्थसारथी सेन शर्मा, निदेशक सूचना श्री प्रभात मित्तल, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बजट से मंहगाई झेल रहा आम आदमी निराश हुआ है

Posted on 01 March 2013 by admin

बजट से मंहगाई झेल रहा आम आदमी निराश हुआ है कहते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि शेयर बाजार की गिरावट से इस बजट का स्टेटस समझना चाहिए।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि यह श्रंगारिक बजट है जिसमें नौजवान, किसानों, मजदूरो, गृहणीयों, छोटे उद्यमियों के लिए भी कुछ नही है। सारे बजट भाषण में सरकार समस्या गिनाती रही जबकि जनता की उम्मीद सरकार से समस्या हल की होती है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पैटोलियम विभाग में रंगराजन समिति की रिर्पोट को लागू करने की घोषणा से सीएनजी, पीएनजी गैस दोगुनी मंहगी हो जायेगी एवं गैस से उत्पादित होने वाली बिजली मंहगी हो जायेगी। जिसका असर उद्योग, घर के खर्चे, सहित सभी आवश्यक वस्तुओं पर पड़ेगा। साथ ही साथ लगभग 18 हजार करोड़ के नए टैक्स लगाएं गए है जिससे मंहगाई बढे़गी।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि इस बजट से अर्थव्यवस्था में वृद्धि नही होगी। सरकार का विकास दर बढाने का दावा आंकडो की बाजीगरी है जबकि पिछले वित्तिय वर्ष के विकासदर, राजकोषिय घाटा, राजस्व संग्रह के लक्ष्य भी पूरे नही हुए है। वही 50 लाख रूपये के सम्पत्ति के खरीद-बेच पर 1 प्रतिशत का टी.डी.एस ये बताता है कि सरकार अब जमीन-दलाली पर उतर आयी है। उन्होंने कहा इस बजट से मंहगाई पर नियंत्रण नही होगा। वेतनभोगी मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बजट में कुछ नही दिया गया है। टैक्स में उन्हे उम्मीद थी कि छूट की सीमा 3लाख कर दी जायेगी। किन्तु सरकार ने उनको किसी तरह की छूट नही दी और दूसरे तरीके से जेब से पैसे निकालने का इंतजाम कर लिया है। बजट को देखकर लगता है कि यूपीए के भ्रष्टाचार एवं मंहगाई के खिलाफ भाजपा की अगुवाई में जिस तरह से मध्यम वर्ग सड़क पर उतरा उससे सरकार ने इस वेतन भोगी वर्ग को अपना दुश्मन मान लिया है क्योंकि उसे लगता है कि सरकार के खिलाफ उतरा यह वर्ग यूपीए के साथ नही रहेगा जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बजट नेे आम जनता को बुरी तरह निराश किया है

Posted on 01 March 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि केन्द्रीय वित्तमंत्री द्वारा वर्ष 2013-14 के लिए प्रस्तुत बजट नेे आम जनता को बुरी तरह निराश किया है। आगामी लोकसभा चुनाव को नजर में रखते हुए यह सबको गुमराह करनेवाला बजट है। इसमें देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की उपेक्षा की गई है। बजट से मध्यवर्ग को कोई राहत मिलनेवाली नहीं है। गरीबों, किसानों और श्रमजीवी वर्ग के लिए इसमें का सुविधाएं नहीं है। अल्पसंख्यको को सम्मान के साथ जीने के लिए रोजी-रोटी के इंतजाम की ओर भी इसे बजट में कोई व्यवस्था नहीं है। मंहगाई रोकने के लिए किसी ठोस प्रयास का भी इसमें संकेत नहीं हैं। यह पूर्णतया किसान विरोधी बजट है।
संसद में आज प्रस्तुत बजट से सर्वाधिक खुशी अभिजात्य वर्ग को होगी जो देश की कुल आबादी का 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। इसमें उद्योगपति, बड़े व्यापारी और ऊॅची तनख्वाह पाने वाले शामिल है। विदेशी और घरेलू दोनों मोर्चो पर आर्थिक स्थिति खराब होने से वर्ष 2012-13 में आर्थिक वृद्धि दर 5 प्रतिशत से बढ़ने के आसार नहीं है। सेवा क्षेत्र में गिरावट आई है। पूंजीनिवेश में सुस्ती रही है। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल और ईंधन गैस के दामों में बढ़ोत्तरी करने से खाने-पीने की चीजों तक के दाम आसमान छूने लगे है। आम आदमी की मंहगाई ने कमर तोड़ दी हैं। रेलमंत्री ने अपने बजट से उस पर और बोझ डालकर उसे मरणासन्न कर दिया है।
केन्द्र में 9 साल से सत्तारूढ़ कांग्रेस-गठबंधन की सरकार अब तक न तो गरीबी की सही परिभाषा दे पाई है और नहीं पिछड़ेपन का कोई पैमाना तय कर पाई है। रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास नहीं दिखाई दिया हैं। अकुशल वित्तीय प्रबंधन की वजह से वित्तीय घाटा नियंत्रित नहीं हो पा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आवास सभी के दाम चढ़े हुए हैं। इनका लाभ अब सम्पन्न लोगों को ही मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता को श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर पूरा भरोसा हे

Posted on 01 March 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि भाटपाररानी विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव  के आज घोषित परिणाम से स्पष्ट हो गया है कि जनता को श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनी समाजवादी पार्टी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर पूरा भरोसा हे और इस सरकार की लोकप्रियता बराबर बढ़ रही है। मतगणना में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आशुतोष उर्फ बबलू की 34 हजार से ज्यादा वोटों से जीत इस बात पर भी मुहर लगाती है कि समाजवादी पार्टी सरकार के विकास एजेण्डा से जनता संतुष्ट है और बसपा के कुशासन तथा तानाशाही को अभी तक भूली नहीं है। इसीलिए उसने बसपा प्रत्याशी बिन्दा कुशवाहा को तीसरे नम्बर पर ढकेल दिया है। भाजपा की भी बुरी गत बनी है। कांग्रेसी प्रत्याशी को जिस तरह उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने नकारा है उससे यह स्पश्ट संकेत मिलता है कि केन्द्र सरकार की नीतियों से जनता में घोर असंतोष है।
भाटपारानी विधान सभा क्षेत्र में उपचुनाव राज्य सरकार में मंत्री श्री कामेश्वर उपाध्याय के निधन के कारण हुआ है। समाजवादी पार्टी को इस उपचुनाव में फिर नया जनादेश प्राप्त हुआ है और मतदाताओं ने राज्य सरकार की कथनी-करनी में एकता के चलते चुनावी वायदों की पूर्ति की ईमानदार कोशिशों की सराहना की है। बसपा और भाजपा नेता उपचुनाव में जनता को गुमराह करने में लगे रहे थे लेकिन मतदाताओं ने जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों को नकारकर श्री मुलायम सिंह यादव की समाजवादी सोच की पार्टी को तरजीह दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाटपाररानी (देवरिया) विधान सभा उपचुनाव में सत्ताधारी सपा द्वारा सरकारी मशीनरी का भारी दुरूपयोग एवं साम, दाम, दण्ड, भेद आदि अनेकों हथकण्डों का इस्तेमाल: बी.एस.पी. प्रवक्ता

Posted on 01 March 2013 by admin

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने आज यहाँ आरोप लगाया कि भाटपाररानी (देवरिया) विधान सभा उपचुनाव जीतने के लिये सत्ताधारी सपा द्वारा अपनी गिरती साख के मद्देनजर बड़े पैमाने पर धांधली व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया है।
सपा सरकार के आगे नतमस्तक डी.एम. व आर.ओ. दोनों ने ना केवल बी.एस.पी. के लोगों को तंग किया, उनके खिलाफ ज्यादती की और गलत एफ.आई.आर. तक दर्ज करायी गयी। प्रचार के दौरान भी काफी ज्यादा पक्षपात किया गया, जिसकी काफी शिकायतों को चुनाव आयोग ने भी माना। इतना ही नहीं आज मतगणना के दौरान बी.एस.पी. के एजेण्टों व मीडिया के लोगों को मतगणना टेबल तक भी नहीं जाने दिया गया। इस प्रकार सपा सरकार द्वारा बी.एस.पी. के खिलाफ अनेकों प्रकार के गलत हथकण्डे व साम, दाम, दण्ड, भेद आदि का इस्तेमाल करके इस उपचुनाव को अपने पक्ष में प्रभावित कर इस विधान सभा सीट को अपने पास बरकरार रखी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अरविन्द मोहन स्वामी सभागार में एन.डी. तिवारी सम्मानित किए गए

Posted on 01 March 2013 by admin

narain-dutt-tiwariहिफी के तत्वावधान में ‘हिफी’ के संस्थापक पत्रकार स्व. श्री अरविन्द मोहन स्वामी की स्मृति में सभागार का शुभारंभ एवं ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ पर पत्रकारों को नारायण दत्त तिवारी, पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र./उत्तराखण्ड ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर देश और देशवासियों की सेवा करने में श्री तिवारी के योगदान के प्रति उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लखनऊ के गवर्नर हाउस चैराहे के निकट हजरतगंज में ‘हिफी टावर’ में राजधानी के अति व्यस्ततम महत्वपूर्ण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओंयुक्त सभागार का उद्घाटन करते हुए नारायण दत्त तिवारी ने स्व. अरविन्द मोहन स्वामी द्वारा पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ विषय पर श्री नारायण दत्त तिवारी जी ने देश की दशा और दिशा को और व्यापकता प्रदान करते हुए कहा कि देश ही नहीं विश्व की दशा और दिशा पर विचार करना समय की मांग है। अपने मत्रित्वकाल मंे देश और विदेश सहित स्वतंत्रता संग्राम से लेकर मौजूदा समय पर चर्चा करते हुए विश्व मंे और बेहतरी कैसे आये पर अपने विचार व्यक्त किया। श्री तिवारी जी ने हिंसा, भुखमरी, महिला सशक्तिकरण आदि ज्वलंत विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आर्थिक विकास पर जोर देने की प्रेरणा दी।
परिचर्चा मंे पं0 अमरनाथ ंिमश्र ने मजहबी दृष्टिकोण को देश हित में बाधक बताया। वहीं  जनमोर्चा के जनसेवी श्री अरशद आज़मी ने देश की मुख्यधारा पर मुस्लिम बन्धुओं के चलने और जुड़ने के लिये अपने उद्गार व्यक्त किया। व्यापार जगत के नेता व समाजसेवी श्री चन्द्र कुमार छाबड़ा ने व्यापार से जुड़े गतिरोध के कारण और निवारण पर प्रकाश डालते हुए एकजुटता के साथ सौहार्दता पर जोर दिया। उद्घोषक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए धार्मिक संकीर्णता से हटकर स्वयं और स्वराष्ट्र के प्रति ईमानदार रह कर सम्पूर्ण संसार की दशा और दिशा के सुधार पर विचार व्यक्त किया। अंत में श्री मौली मौदगिल्य स्वामी द्वारा श्री नारायण दत्त तिवारी को शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
उल्लेखनीय है कि देश में सर्वप्रथम हिन्दुस्तान समाचार फीचर सेवा ने ही लघु और मध्यम समाचार पत्रों को विविध विषयों के समाचार, आलेख वह भी रेडी-टू-प्रिंट के रूप में उपलब्ध कराया, जिससे आज हिफी की सेवाओं से ग्रामीण जनता में जागरुकता बढ़ रही है। स्व. अरविन्द मोहन स्वामी विज्ञापन मिश्रित आलेख लेखन के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं।
हिफी की प्रबन्ध निदेशक मनीषा स्वामी कपूर ने पत्रकारिता सहित समाज सेवा से जुडे़ जन सेवकों और कारोबारियों, बुद्धिजीवियों को गोष्ठी, चर्चा-परिचर्चा एवं प्रशिक्षण आदि के लिये यह सभागार स्थल प्रदान किया। सभागार का उद्घाटन करने के पश्चात एन.डी. तिवारी ने ‘देश की वर्तमान दशा और दिशा’ पर आयोजित पत्रकार वार्ता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए देश की प्रगति के प्रति सुझाव दिए। इस अवसर पर पं0 अमरनाथ मिश्रा, चन्द्र कुमार छाबड़ा, अशरफ आजमी और ऋषि कपूर को भी सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in