Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई की पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठकी की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल द्वारा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र समाधान करने हेतु मातहतों के पेंच कसे। अपराधी तत्वों पर नजर रखने एवं टाल मटोल की नीति त्यागने की सख्त हिदायत दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी वर्ग अपराधों की रोकथाम हेतु सहयोग मांगा। ताकि किए गए अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में सभी सीओ सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई के शाहाबाद कस्बे मंे कांशीराम आवासीय योजना में चयनित लाभार्थियों को जब उनका अधिकार पत्र दिया गया तहसील परिसर में अधिकार पत्र प्राप्त होने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई। अधिकार पत्र हाथ में आते ही खुशी का इजहार करके सरकार को धन्यवाद कहना नहीं भूले। तहसील परिसर में डेढ़ सौ लोगों को मालिकाना हक दिया गया। 600 आवासों की चयन प्रक्रिया 15 माह पहले प्रारम्भ हुई थी। 15 माह के अन्तराल पर यह खुशी सरकार से लाभार्थी को मिलने पर वह सुबह से ही तहसील परिसर पहुंच गए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई के सेन्ट जेम्स सोशल सेन्टर की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल जज जया पाठक द्वारा किया गया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि समाज की नारी को अधिकार पाने हेतु जागरूक होना चाहिए। तभी समाज में लोग महिलाओं की कद्र उनकी जरूरत और महत्व से परिचित हो सकेगें। इसके लिए अपना-अपना अधिकार महिला को इज्जत पाने हेतु तभी नसीब हो पाएगा। फादर क्लोडिस का कथन है कि महत्वपूर्ण भी रहा कि महिला को अधिकार हेतु संघर्ष एवं पहचान बनाना जरूरी है। इसलिए महिला को जागरूक होना अवश्य चाहिए। महिला जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर सिस्टर बनेडिक्टा, पुष्पा, फरहज, सहित लगभग 300 महिलाएं भाग ले रहीं थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने वंशी नगर स्थित कार्यालय पर एक मासिक बैठक आहूत की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास उसका त्याग स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु किए गए संघर्ष को देश एवं विदेश तक के इतिहास के जानकारों से पूछा जा सकता। कथनी करनी को कौन नहीं जानता इसी प्रकार दीमक बताने वाले महापुरूष का इतिहास खंगालने की जरूरत नहीं गत दस वर्ष की मीडि़या की जानकारी रखने वाला जनसाधारण भी समझ सकता है। इस प्रकार के वक्तव्यों का कोई औचित्य नहीं बनता। भारत की जनता पर इसका विश्वास नहीं होगा। मीटिंग में अध्यक्ष के अलावा संयोजक दवा व्यापारी अशोक सिंह लालू, कपड़ा व्यवसायी कुंवर पाल सिंह एवं सर्राफा मार्केट के प्रदीप रस्तोगी ने भी अपने विचार प्रकट किए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
हरदोई जिले से सूकरों को ले जाने हेतु प्राधिकरण पत्र की मांग करके समिति के सदस्य अपने बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे सिटी मजिस्टेª अरूण कुमार शुक्ला को उन्होने ज्ञापन दिया। उनकी मांग यह रही कि सूकर को ले जाने हेतु गैर राज्यों नागालैण्ड, आसाम, त्रिपुरा की तरफ जाने हेतु एक प्राधिकार पत्र प्रशासन द्वारा दिया जाए। हम अपना सूकर जब गैर राज्यों में ले जाते है तो इसे राजस्व की चोरी बताया जाता। इसीलिए इस कार्रवाई से बचने हेतु प्राधिकार पत्र जरूरी है। हमें लाइसेन्स दिया जाए एवं सूकरों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण भी करवाया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन अब होना चाहिए। समिति के पदाधिकारियों से सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
दिनांक-04.03..2013
हरदोई, लूट, चोरी, राहजनी से हरदोई जिला धर्राया हुआ है। पुलिस प्रशासन लूट की वारदातों पर पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज न करना पीडि़त से प्रार्थना पत्र पर मौखिक आश्वासन देकर उसे चलता करना अपनी कामयाबी का सेहरा सर पर रखकर अपनी ही पीठ स्वयं थपथपा रहा है। इन घटनाओं की वारदातेां में बिलग्राम क्षेत्र सबसे ऊपर है। रविवार को समशेर पुत्र नबी बक्श मोहल्ला बजरिया थाना कोतवाली बिलग्राम ने सरसों की खली थोक भाव में बेंचकर जब घर वापस आ रहे थे। तभी बोलेरो गाड़ी मंे कुन्तलपुर के पास 37 हजार रूपये उनसे लूट लिए गए। जबकि बोलेरों में तीन महिला और दो पुरूष बैठे हुए थे। सम्भवतः वह अपराधियों के साथ रहे। सफेद रंग की मारूति वैन में कुम्हारन नेवादा गांव के व्यापारी से 17 हजार की लूट की गई। उसमें भी लुटेरों के साथ दो महिला होने की सूचना है। महिलाआंे को देखकर यात्री गाड़ी की भूल कर बैठता। इसी प्रकार सदरपुर के रामंिसंह से रोशनपुरा वन विभाग के नजदीक 20 हजार रूपये लूट लिए गए। पेशे से वकील रिपोर्ट दर्ज करवाने कोतवाली गए मगर उन्हें टरका दिया गया। नेवादा के अनन्तराम से 70 हजार रूपये लूटने के बाद चलती गाड़ी से फेंक दिया। रिपोर्ट दर्ज करवाने के नाम पर प्रार्थना पत्र लेकर जांच की बात कही गई और उन्हे ंचलता किया गया। रिपोर्ट दर्ज न करना सपा सरकार का सुशासन है या कुशासन।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
जिलाधिकारी- हरदोई डीएम एके द्विवेदी द्वारा गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए कहा कि सभी गन्ना किसानों का भुगतान 15 मार्च तक अवश्य कर दिया जाए। किसानों एवं मिल मालिकों के प्रबन्धकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम द्विवेदी द्वारा आहूत बैठक में उन्होने कही। उन्होने आगे कहा कि शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिसमें 80 प्रतिशत का भुगतान प्रबन्धक स्वयं करें बाकी अविलम्ब भुगतान सुनिश्चित करने के लिए 15 मार्च तक का समय उन्होने दिया है। उन्होने बघौली शुगर मिल मालिक को खराब स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की नाराजगी के स्वर में कहा कि एवं निर्देश दिया कि अपने उच्चाधिकारियों को भुगतान सुनिश्चित करवाएं अन्यथा कार्रवाई निश्चित की जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी ऊषा पाल ने भी मिल प्रबन्धकों की हीला हवाली पर शीघ्र भुगतान करने को कहा। बैठक में गन्ना किसानों के साथ हरियावां, रूपापुर, लोनी, बघौली शुगर मिल प्रबन्धक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
दिनांक-04.03.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि शासन-प्रशासन संविधान से चलता हैं। संविधान में हर स्थिति की स्पष्ट व्याख्याएं हैं। लेकिन बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा सुश्री मायावती की संविधान में कभी निष्ठा नहीं रही है। अपनी अधिनायकशाही को वे संविधान से सर्वोपरि मानती है। जब तक वे पांच साल शासन सत्ता में रहीं उन्होने लोकतंत्र को हर स्तर पर आघात पहुॅचाया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, जो बसपा को पच नहीं रही है। इस सरकार के खिलाफ उनकी अनर्गल बयानबाजी जारी है। अभी भाटपाररानी में जनता ने उनको जो आईना दिखाया हैं, उससे भी उन्होने सबक नहीं लिया है।
बसपा अध्यक्षा का कुण्डा प्रतापगढ़ प्रकरण पर बयान जाहिर करता है कि वे सिर्फ बदले की भावना से काम कर रही हैं। हथिगवां क्षेत्र में आपसी रंजिश में हत्या और फायरिंग की सूचना पर गए सीओ की निर्मम हत्या बड़ी ही दुःखद घटना है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घटना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रतापगढ़ के एसपी का तबादला कर दिया। उन्होने घटना की निष्पक्ष जांच और पीडि़तों के साथ न्याय का आश्वासन दिया है। दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का संकेत भी उन्होने दिया है। शहीद सीओ की पत्नी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज हुआ और मंत्रिपद से राजा भइया का इस्तीफा हो गया है। कानून व्यवस्था पर तत्काल नियंत्रण के लिए शीर्ष अधिकारियों ने भी प्रभावी कदम उठाए। स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है।
समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया था कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों की जगह जेल में होगी। पुलिसतंत्र को विगत पांच सालों में पूर्णतया पंगु और असहाय बना दिया गया था। सत्ता के दुरूपयेाग में अधिकारी मोहरा बन रहे थे। ऐसे भ्रष्टतंत्र को विरासत में पाकर एक साल के पहले ही श्री अखिलेश यादव ने इसमें सुधार लाने में सफलता हासिल की। पुलिस का मनोबल बढ़ाया।
प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होने लगा है तो जातिवादी, सांप्रदायिक और यथास्थितिवादी तत्वो को सांप सूंघने लगा है। उन्हें जिस जनादेश ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है उसी की दुबारा पुष्टि देवरिया के भाटपाररानी उपचुनाव में हुई है। इससे इन ताकतों को लगने लगा है कि अब वे दषकों तक भी सत्ता में आने से वंचित रहेगीं। इसलिए समाजवादी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार में विपक्षी लग गए हैं।
यह अजीब बात है कि जिनके शासनकाल में कानून व्यवस्था मजाक बन गई थी, भ्रष्टाचार का परनाला पंचम तल से शुरू होकर नीचे तक बह रहा था, हत्या, बलात्कार की शिकार बच्चियां तक हो रही थी और थाने में भी इज्जत लुट रही थी वे प्रदेश में जंगलराज की बातें कर रहे हैं। क्या उन्हें यह नहीं मालूम कि उनके सत्ता में रहते ही आधा दर्जन बसपा मंत्री विधायक जेलो में बंद हो चुके थे और कई मंत्रियों को भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के फलस्वरूप इस्तीफे देने पड़ गए थे। जब विकास पर पत्थरों की मार पड़ी रही थी तब उन्हें प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो जाने का अंदेशा नहीं हुआ था। आज जबकि प्रदेश में नया काम का माहौल बना है, बसपा की अपदस्थ नेता को राष्ट्रपति शासन की अनुचित मांग करते संकोच नहीं हो रहा है। उन्हें कम से कम अपने इर्दगिर्द के वकीलों से पूछ तो लेना चाहिए कि राष्ट्रपति शासन किन स्थितियों में लगता है ? आंखें बंद कर कोई नेता जब प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है तो उसकी अनभिज्ञता पर तरस आता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
दिनांक: 04 मार्च, 2013
प्रदेश के औद्यानिक किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलें, वे किसी भी अनियमितता व लापरवाही का शिकार न बनें, समय से उन्हें योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिये जरूरी है कि विभागीय अधिकारी अपनी कार्यशैली बदलें तथा किसानों के साथ मिलकर कार्य करें और उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने आज यहाॅ विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों एवं मण्डल में नियुक्त अधिकारी औद्यानिक किसानों की फसल से संबंधित सभी समस्याओं को हल करने के लिये जमीनीस्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभागीय अधिकारी के खिलाफ किसानों की समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने की शिकायत आयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उद्यान मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों की हितैषी है तथा उनका हित सर्वोपरि है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 March 2013 by admin
दिनांक: 04 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत, किशनी में पानी की टंकी एवं 100 नये हैण्डपम्पों के स्थापना कार्य हेतु 20 लाख रूपये मंजूर किये हैं। इसके अतिरिक्त जनपद फैजाबाद के अयोध्या नगर जलोत्सारण कार्यक्रम के अंतर्गत 12 एम.एल.डी. वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट की निर्माण योजना के लिये 03 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैनपुरी की नगर पंचायत किशनी के लिये धनराशि 42.39 लाख रूपये के सापेक्ष तथा अयोध्या के लिये 1563.17 लाख रूपये के सापेक्ष ये स्वीकृतियां दी गयी हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com