Posted on 11 March 2013 by admin
10 मार्च, 2013। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राजनाथ सिंह जी तथा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी जी 12 मार्च को वाराणसी में रहेंगे। वह दोपहर 01 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहाॅ वे सर्किट हाउस पहुॅचंेगे। प्रेसवार्ता करने के प्रश्चात् वाराणसी के संकट मोचन विश्वनाथ एवं भैरव बाबा के दर्शन करेंगे और रात्रि विश्राम, वाराणसी में होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
शनिवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिक संचार परिषद की ओर से रफी अहमद इंटर कालेज में नक्षत्रशाला को देखने 100 एवं 150 लोगों का समूह टीचरों के साथ और अवलोकन करने को आया। सौर मण्डल की बारीकियों को प्रशिक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा एवं श्याम किशोर तिवारी द्वारा समझाया गया। प्लेटिनियम के संयोजक धर्मेन्द्र कटियार, प्रमोद कुमार द्विवेदी द्वारा सहयोग दिया गया। जीव विज्ञान प्रवक्ता अखिलेश्वर सिंह , अनुराग ने भी व्यस्था में सहयोग किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों का उल्लास भारत के हर शहर की भांति हरदोई जनपद में भी खूब जोर शोर से मनाया गया। प्रत्येक शिव मंदिरों में घण्टा, संखों की ध्वनि के बीच शिव चालीसा, स्त्रोत, आरती भवन, संध्या का आयोजन शिव प्रतिमा पर बेल पुष्प गंगाजल, दूध, मेहदी का चढ़ावा भी चढ़ता देखा गया। पुरूषों की अपेक्ष महिलाओं का वर्चस्व हर मंदिर पर देखने लायक रहा। वंशी नगर स्थित नागेश्वर मंदिर के पुजारी शर्मा प्रत्येक दिन की अपेक्षा आज ज्यादा व्यस्त रहे। अन्य मंदिरों मे कई - कई पुजारी व्यवस्था बनाने में लगे रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई पूरे जनपद में षांति, सुरक्षा, भयमुक्त माहौल बनाने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन फ्लैग मार्च के तहत षाहाबाद, पिहानी, बिलग्राम, साण्डी, मल्लावां, सण्डीला सहित पूरे जनपद में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। ताकि जनता निष्चित होकर महाषिवरात्रि, होली, यूपी बोर्ड परीक्षा, विष्वविद्यालय की परीक्षा सब ठीक ठाक निपट जाए। यह मार्च करवाया गया। जनपद में जरायम पेषा खाना बदोष के घरों पर पुलिस ने चिन्हित करके छापेमारी की। जिसमें कंजड़न पुरवा सहित कई स्थान रहे। इसी क्रम में पुलिस को सफलता मिली। बेहटा गोकुल एवं साण्डी थाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट का सामान एवं अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस द्वारा कच्ची लेहन, षराब की भठ्ठियां भी नष्ट की गई। सीयूजी नम्बर आम जनता में बांटकर उन्हें निष्चित किया गया। यह पूरा प्रयास जिले में आए नवागत एसपी गोविंद अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कहा जा रहा है कि अपने नवीनतम आदेष में उन्होने नई साइकिलों की खरीद पर भी आईडी जमा करवाने एवं सीरियल नम्बर की पहल हेतु एक अभियान चलाया। इस प्रकार सुधार की कोशिश कामयाब जरूर हुई। बशर्ते राजनैतिक हस्तक्षेप न लगे तो किसी सीमा तक अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई कोतवाली षहर मोहल्ला वंषी नगर में सियाराम कष्यप् के बड़े बेटे विजय कुमार द्वारा बीमारी से परेषान होकर फांसी लगाकर जाने देने की कोषिष की गई। परन्तु परिजनों द्वारा उसे देख लेने पर उतार कर जिला अस्पताल मे ंभर्ती करवाया गया। जहां पर गम्भीर हालत की वजह से लखनऊ रेफर किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई विकास भवन में डीएम एके द्विवेदी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य पर समीक्षा बैठक में उन्होने आदेष दिए। कार्यों का समापन तय सीमा के अन्दर ही किया जाए। कार्याविधि के सम्पन्न होने पर उसकी गुणवत्ता कदापि प्रभावित न हो। प्रषासन इसमें कोई भी समझौता नहीं करेगा। उन्होने स्कूल भवन, पंचायत भवन,सम्पर्क मार्ग, नलकूप, विद्युत, मिड-डे मील, चिकित्सा सभी पर अपनी बेबाक राय एवं अधिकारियों को निर्देष दिए। विषेष जोर लक्ष्य एवं गुणवत्ता पर उनका रहा। छात्रवष्त्ति पेंषन की समीक्षा बैठक भी उन्होने की। मीटिंग में उनके अलावा सीडीओ वियोधन, सीएमओ अनुराग भार्गव, डीडीओ एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
प्राविधिक षिक्षा निदेषालय लखनऊ के वरिष्ठ प्राविधिक अधिकारी अरूण कुमार राना गत दिवस औचक निरीक्षण पर हरदोई जनपद आए। उन्होने संस्थान के कर्मचारियों, अनुदेषकों की उपस्थित का अवलोकन आईटीआई परिसर मंे किया। वर्कषाप का निरीक्षण मषाीनों की देखभाल, स्वच्छता, सफाई एवं प्रषिक्षण मंे प्राप्तकर्ता बच्चो से समस्त जानकारी हासिंल की। परिसर की साफ सफाई पर उन्होने विषेष जोर दिया। षासन प्रदत्त सुविधाओं को प्रषिक्षण मे ंजानकारियां दी एवं प्राप्त करने की प्रषिक्षणार्थियों को भरोसा दिलाया। प्रषिक्षाणर्थियों की उपस्थित का अवलोकन उन्होने सण्डीला स्थित अतरौली आईटीआई का भी निरीक्षण करते समय किया। दौरे पर उनके साथ कार्मिकों की उपस्थित एवं प्रधानाचार्य विनोद बाजपेई षिक्षक रामकष्ष्ण, अनिमेष कुमार, सहित अन्य लोग भी साथ रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
हरदोई, प्रदेष या राष्ट्र जब भी चुनावी राजनैतिक सामाजिक संघर्ष का बिगुल बजता है तो हरदोई के लोगांे के स्वर दो खेमों मंे बटे नजर आते है। प्रतापगढ़ हत्याकाण्ड में क्षत्रिय समाज के लोग राजनैतिक पैदरेबाजी पर क्षत्रिय महासभा के बैनर तले युवा वर्ग ने मोर्चा खोलकर समर्थन करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर जा पहंुचे वह नारेबाजी करते रहे। ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित सिटी मजिस्टेªट को सौंपा गया। नष्षंस हत्याकाण्ड में दोषी प्रथम दष्ष्टया राजा भैया को बनाना गलत करार देते हुए संदीप चन्देल ने कहा कि उन्हें राजा भईया को फिर से मंत्री का पद क्यों दिया गया। यदि यह अपराधी थे यह सपा मुखिया को यह अहसास पहले नहीं था। फिर उनके प्रति यह रवैया क्यों। अगर यह धारणा न बदली तो इसे युवा षक्ति 2014 सपा के मिषन को असफल सिद्ध करा देगी। इस मौके पर अंकुर सिंह, पंकज सिंह, सहित दो दर्जन युवा क्षत्रिय समाज के षामिल रहे। दूसरी ओर पीस पार्टी के समर्थकों की एक सभा पिहानी थाना क्षेत्र में हुई जिसमें प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान द्वारा सपा के लोगों या सरकार के द्वारा मुस्लिमों पर जुर्म की इन्तहा बताते हुए समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उस सभा में बहुजन समाज के कई नेता उपस्थित रहे। राजा की गिरफ्तारी उनके बचाव करने वालों को सपा सरकार सहित औकात बताना ही अब हमारा लक्ष्य होगा। सभा में हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं संगठनों का जमावड़ा रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
10 मार्च।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की असामयिक मृत्यु एवं कई अन्य के घायल हो जाने की दुःखद घटना पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 March 2013 by admin
10 मार्च।
पूर्व सांसद स्व0 कैलाश नाथ यादव, जनपद चंदौली के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों केा इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उल्लेखनीय है कि स्व0 कैलाश नाथ यादव वर्ष 1977में धानापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे एवं सरकार में शिक्षा मंत्री रहे। वर्ष 1989 में सांसद तथा वर्ष 1991 में तत्कालीन विधानसभा में नेता विरोधी रहे हैं। विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहकर संगठन की सेवा कर रहे थे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक प्रभारी एवं वित्त श्री राजेशपति त्रिपाठी पूर्व एमएलसी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री संजीव पाठक, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री शकील फारूकी, श्री शमशाद आलम आदि तमाम वरिष्ठ नेताओं ने स्व0 कैलाशनाथ यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com