16 मार्च। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार, जितिन प्रसाद का सीतापुर यात्रा के दौरान सेवा अस्पताल के सामने पूर्व विधायक डी.पी. बोरा जी के साथ सैकड़ों की संख्या में जनता ने स्वागत किया।
डी.पी. बोरा व मंत्री जितिन प्रसाद ने एक-दूसरे का माल्यार्पण कर स्वागत किया। माल्यार्पण करने वालों में बोरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यषन के प्रबन्ध निदेषक पकंज बोरा, पार्षद मुकेष चैहान, वाइस चेयरमैन उ.प्र. कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ बृजेष गुप्ता, नव निर्वाचित लोकसभा लखनऊ अध्यक्ष युवा कांग्रेस सतीष वर्मा, उत्तर विधान सभा युवा अध्यक्ष अवधेष कुमार, जनसम्पर्क निदेषक जफर अहमद, श्रवर्ण मिश्रा, सुनील सिंह, वार्ड अध्यक्ष रिक्की सिंह, सतीष यादव, धर्मेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस महामंत्री उत्तर विधानसभा शाहबाज खान, बाबादीन कन्नौजिया, आरके. सिंह और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सैकड़ों वरिष्ठ कांग्रेसजन व स्थानीय पुरुष शामिल थे। इस स्वागत कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओ की भी भागीदारी रही।
केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने अपने सम्बोधन में डी.पी. बोरा का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लखनऊ से रेलवे की छोटी लाइन को जो बडी लाइन में परिवर्तित किया जा रहा है इससे क्षेत्रीय जनता एवं आगे के समस्त जुड़ने वाले जिलों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने अपना जो कीमती समय स्थानीय जनता को दिया उसके लिए डी.पी. बोरा ने कुछ संस्मरण सुनाते हुये उनका आभार व्यक्त किया।
छोटी लाइन से बडी लाइन परिवर्तित किये जाने पर क्षेत्रीय जनता में एक खुषी की लहर दिख रही थी।
सभा का संचालन जफर अहमद ने किया। क्षेत्रीय जनता की तरफ से एक शेर नर्ज किया गया -
‘‘खुदा तुझको नसीब करे इस कदर शोहरत।
कि तेरे नाम के आगे किसी और का नाम न हो।।’’
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com