१६ मार्च । जनपद की मीडिया बीते एक माह से पुलिस अधीक्षक की तानाशाही का विरोध कर रही है मगर सपा सरकार के मुखिया गंभीर नही है ।
हैरत है कि सपा सरकार को अपनी ही सरकार के अधिकारी और कर्मचारी सरेआम ठेंगा दिखा रहे है जनपद का पुलिस प्रशासन जनता और मीडिया विरोधी बन अपराध को बढावा दे रहा है । व्यापारी महिलाएं, छात्र, मीडिया सभी पुलिस की मनमानी व निरंकुशता से बेहाल है जनता अपराधियों और पुलिस दोनो से भयभीत और आतंकित है ।
मीडिया को समाचार कवरेज करने से रोका जा रहा है लाठियां बरसाई जा रही है कैमेरे से फोटो डिलीट कर पीटा जा रहा है मगर सरकार न तो जनपद की मीडिया की आवाज सुन रही है न मुलायम सिंह की हिदायत मान रही है जनपद के पुलिस अधीक्षक के आगमन के दिन से ही जनता की सुनवाई बन्द चल रही है जिससे चारो ओर अराजकता व्याप्त है ।
अपराधी दिन दहाडे गोलियां चला रहे है व्यापारियों ने ग्रामीण अंचलो मे जाना बन्द कर दिया है गांव के व्यापारी सुरक्षा के चलते सूर्य ढलते ही घरो मे कैद हो जा रहे है । सडके सूनी हो जा रही है सडको पर केवल अपराधी ही असलहे बाईक से घूम रहे है पुलिस बैरको मे आराम फरमा रही है । सी०ओ०,कोतवाल, एस०पी०बंगलो मे ऐस कर रहे है गस्त बन्द हो चली है दिन ड््यूटी वाले सिपाही शाम को आराम फरमा रहे है । वो भी एस०पी० के फरमान पर सपा सरकार की जन जन में खिल्ली उडाई जा रही है ।
जनता कह रही है अपराध तो बढना ही है सपा की सरकार है विधान सभा मे जिताया तो ये हाल है लोक सभा मे जितायेगे तो जाने क्या होगा ? शनिवार को पत्रकारो ने पुलिस विरोधी नारेबाजी कर पूरे नगर में भ्रमण कर जनता को पुलिस और अपराधियों से सावधान रहने की अपील किया और जिलाधिकारी के अपनी मांगो वाला एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजवाने के लिए सौपा ।
कलेक्ट्रेट गेट पर पत्रकारो ने पुलिस अधीक्षक का बावर्दी पुतला फूंका जिसमे जिले भर के सैकडो पत्रकार मौजूद रहे जिन्होेने शपथ लिया कि जब तक जन विरोधी पुलिस अधीक्षक किरण एस, क्षेत्राधिकारी वी.पी.सिंह व नगर कोतवाल जितेन्द्र गिरी जिला बदर नही हो जाते तब तक पुलिस की खबरो का पूर्णतरू बहिस्कार किया जायेगा । पत्रकारो मे मनोराम पाण्डेय, राजखन्ना, अनिल द्विवेदी, विजय विद्रोही, प्रमोद शुक्ला, वृजेन्द्र विव्रहृम सिंह, अलीम शेख, नितिन श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, जगन्नाथ वर्मा, करुणा शंकर तिवारी, अशोक मिश्रा, इस्मत खान, नीरज तिवारी, अवधेश शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, आशिफ, अर्सी, राकेश शर्मा, सुरेश मौर्या, कृष्ण कुमार मिश्रा, सर्वदेव तिवारी, सुरेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रमाशंकर चैरसिया, वृजेश शुक्ला, अनिल पाठक, विनोद पाठक, सूर्य प्रताप सिंह, आदित्य द्विवेदी, रामनारायण चैरसिया, पंकज गुप्ता, राजबहादुर, सुनील शर्मा, अशोक गौतम, विजय चैधरी, लालजी, सुशील मिश्रा, सर्वेश, इम्तीयाज रिजवी, के.के.तिवारी, नमोनारायण चैबे, अफजल, दिनेश श्रीवास्तव, राजुल निगम सहित सैकडो पत्रकार उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com