Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद गाजियाबाद/थाना विजयनगर
दिनाक 14-03-13 को दिन में थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत एक बोलेरो गाड़ी हाईवे पर लगाकर दो पुलिस की वर्दी में व तीन सादे कपड़ों में कुल 5 बदमाशों द्वारा आर0के0 शर्मा की कम्पनी का ले जाया जा रहा एक करोड़ रूपया लूट लिया गया था। जिसके संबंध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 25-03-13 को थाना विजयनगर व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का 70 लाख रूपया व एक लोगेन कार बरामद की गयी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त लूट की घटना कम्पनी का चालक व थाना पलवल हरियाणा में नियुक्त आरक्षी की माॅ द्वारा मिलकर अपने अन्य साथियों के साथ की गयी थी। विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- चालक रवि निवासी प्रतापगढ़ थाना बल्लभगढ़ जनपद पलवल हरियाणा ।
2- चन्द्रवती निवासिनी ग्राम टीकरी ब्राहमण थाना व जनपद पलवल, हरियाणा।
बरामदगी
1- 70 लाख रूपये नकद
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद गाजियाबाद/थाना सिहानीगेट
दिनांक 22/23-03-13 को रात्रि में थाना सिहानीगेट क्षेत्रान्तर्गत रामघाट तिराहा से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक दसटायरा ट्रक नं0 एचआर-20जीए- 4400 केमिकल्स से भरा हुआ लूट लिया गया था जिसके संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 25-03-13 को थाना सिहानीगेट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट गया ट्रक मय माल व अवैध शस्त्र बरामद हुए । इस संबंध में थाना सिहानीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज निवासी ग्राम भीखमपुर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ ।
2- रविलोधे निवासी नगलाकोठी थाना रामघाट जनपद बुलन्दशहर।
3- राजकुमार निवासी चोडेरा थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर ।
4- जीतेन्द्र निवासी खारीकुंवारी थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर।
5- नीतू निवासी करेसाकला थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
बरामदगी
1- एक दसटायरा ट्रक नं0 एचआर-20जीए-4400 केमिकल्स से भरा
2- 4 तमंचे 315 बोर मय कारतूस
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद गाजियाबाद/थाना कविनगर
दिनांक 24.03.13 को थाना कविनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर विवेकानन्दनगर से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात, 01 वैगन-आर कार, 02 मोटर साइकिलें, इलेक्ट्रानिक सामान व अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुये। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत 05 चोरी की घटनाओं को किया जाना स्वीकार किया गया है। इस संबंध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गौरव, निवासी कैथल, थाना कोतवाली देहात, जनपद बुलन्दशहर।
2. अंकित यादव, निवासी हरचना, थाना गुलावठी, जनपद बुलन्दशहर।
3. मनोज, निवासी नयाबांस, थाना सुरीर, जनपद मथुरा।
4. जितेन्द्र पाल, निवासी नबलपुर, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज।
5. विनोद, निवासी विजयनगर, थाना कविनगर, जनपद गाजियाबाद।
-3-
बरामदगी
1. 30 लाख रूपये कीमती चोरी के सोने-चांदी के जेवरात
2. डीवीडी प्लेयर, कैमरा, एलसीडी टीवी, मोबाईल फोन
3. 01 वैगन आर कार बिना नम्बर
4. 02 मोटर साइकिलें बिना नम्बर
5. 03 तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद गौतमबुद्धनगर/थाना सेक्टर-58
दिनांक 13-03-13 को थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 70 से श्री जीतेन्द्र यादव उम्र 18 वर्ष का अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर 50 लाख रूपये फिरौती की मांग की जा रही थी । इस संबंध में थाना सेक्टर 58 पर अभियोग पंजीकृत कर अपहृत की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 24-03-13 को थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त गौतम शर्मा अपहृत जीतेन्द्र यादव का मित्र था जिसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना का अंजाम दिया था। अपहरण करने के बाद ही दिनांक 13-03-13 को ही अपहृत का उसके पिता से मोबाइल फोन से बात कराया कि यह लोग बहुत ही शातिर अपहणकर्ता हैं पैसा दे दें, वरना उसे मार देंगे। इसी बात को टेप कर अपहृत को मारकर नहर में डाल दिये और बार-बार टेप से फिरौती की मांग करते रहे ।
दिनांक 25-03-13 को अपहृत का शव थाना जेवर क्षेत्र से नहर की पुलिया से बरामद हुआ । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- गौतम शर्मा निवासी सेक्टर 71, थाना सेक्टर 58 जनपद गौतमबुद्धनगर।
2- मोनू निवासी ग्राम जेठवारी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर ।
3- गोलू निवासी रिठौरी थाना सेक्टर 58 जनपद गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी
1- अपहृत जीतेन्द्र यादव का शव
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद बांदा/थाना मटौध
दिनांक 25.03.13 को थाना मटौध क्षेत्रान्तर्गत रियाज, निवासी ग्राम गोयरा मुगली, थाना मटौध, जनपद बांदा ने अपनी लाईसेंसी बन्दूक से गांव के ही यूसूफ उम्र 22 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। अभियुक्त का कथन है कि मृतक यूसूफ उसके घर की कुण्डी खोल रहा था। मृतक के कब्जे से 01 तमंचा 12 बोर व 02 कारतूस बरामद हुये है। इस संबंध में थाना मटौध पुलिस द्वारा अभियुक्त रियाज को हिरासत में लेकर लाईसेंसी बन्दूक कब्जे में ले ली गयी है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद सिद्धार्थनगर/थाना बांसी
दिनांक 25-03-13 को श्री सुभाष निवासी टेकापार थाना जोगियाउदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर मोटर साइकिल से कोटे का 69,630 रूपया बैंक में जमा करने जा रहा था । थाना बांसी क्षेत्रान्तर्गत राप्ती नदी के पुल पर दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू दिखाकर उक्त रूपये लूट लिये गये । इस संबंध में थाना बांसी पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद हरदोई/थाना कोतवाली देहात
दिनांक 25-03-13 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत कटई गांव के पास रेलवे लाइन पर सोनू उम्र 17 वर्ष पुत्र गिरेन्द्र निवासी मुंशीगंज थाना साण्डी जनपद हरदोई व कु0 प्रियंका उम्र 20 वर्ष पुत्री श्री ओमप्रकाश निवासी गिरौली थाना
बिलग्राम जनपद हरदोई के शव क्षत-विक्षत अवस्था में में पड़े मिले । प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रकरण होना पाया जा रहा है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
जनपद कानपुर नगर/थाना नौबस्ता
दिनंाक 25-03-13 को थाना नौबस्ता क्षेत्रान्तर्गत म0नं0 471वाई ब्लाक किदवईनगर में किराये पर रह रहे श्री श्रवण कुमार गौड उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व0 बेनीमाधव गौड मूल निवासी देवगांव थाना सफी जनपद उन्नाव की मकान के पास अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी । इस संबंध मंे थाना नौबस्ता पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
25 मार्च 2013ए अपनी सरकार के विरूद्ध मीडिया और विपक्षी दलों पर साजिश
का आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्रीए उन घटनाओं पर लगाम क्यों नही लगाते जिनकी वजह
से राज्य सरकार चैनलों और अखबारों की सुर्खियां बनी हुई है। प्रदेश प्रवक्ता
विजय बहादुर पाठक ने कहा कि खुद अखिलेश यादव अब स्वीकार कर रहे है कि श्अपनी ही
सरकार की हम बुराई कैसे करें।श्
राज्य मुख्यालय पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर
पाठक ने कहा कि आज इटावा के एक विद्यालय के समारोह में शिक्षा व्यवस्था को
लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री ने व्यक्त की उससे राज्य की बदहाल
होती शिक्षा व्यवस्था और सपा सरकार के चैतरफा विकास के दावों की कलई खुली।
श्री पाठक ने कहा मुख्यमंत्री का यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब अपनी ही
सरकार की बुराई हम कैसे करें। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की कार्यशैली को लेकर
जिस साफगोई से स्वीकारोक्ति की उसी तरह यदि मुख्यमंत्री अपने पिता और सपा
प्रमुख की नसीहतों पर कुछ तो अमल करते तो शायद बेहतर होता। जिस राज्य की
शिक्षाए स्वास्थ और कानून व्यवस्था पर ढ़ेरों प्रश्न खड़े होगे वहां विकास की
बात तो बेमानी ही होगी। सपा प्रमुख के बाद अब मुख्यमंत्री की स्वीकारोक्ती सपा
राज्य में प्रदेश के हालात को बयां करने के लिए काफी है।
श्री पाठक ने कहा कि थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार होता है जिसे सपा प्रमुख
से लगाये अब मुख्यमंत्री भी स्वीकार कर रहें है। जिस तरह लखनऊ की एक पुलिस
चैकी में घटी घटना का मुख्यमंत्री ने सार्वाजनिक सभा में किस्सा सुनाया कि
पुलिस ने 50 हजार रूपये की घूस मांगी थी इसकी जानकारी हुई तो हमने वापस
दिलाये। हमने सम्बंधित को माफ भी कर दिया। स्वयं मुख्यमंत्री के बयान से पूरे
प्रदेश के थानों की दशा का अनुमान लगाया जा सकता है। इतने बड़े प्रदेश में
लगभग सभी थानों.चैकियों में आये दिन इस तरह कि घटनायंे घटित हो रही हैए जिसकी
जानकारी मुख्यमंत्री को नही हो पा रही हैए आम जनता का उत्पीड़न हो रहा हैं।
क्या मुख्यमंत्री ऐसी कोई व्यवस्था नही बना सकते की आम जन को न्याय के लिए घूस
देनी ही ना पड़े।
उन्होनंे कहा कि कार्य पालिका को अपना काम करने देना चाहिए। पुलिस कर्मी ने
घूस लिया था प्रथम दृस्टया वह अपराधी हुआ इस घटना से उसकी मनोवृत्ति उजागर
हुई। घूस के रूपये वापस करा कर उसकी मानसिकता नही बदली जा सकती। गलत को सजा और
अच्छे को पुरस्कृत करने के मापदण्ड सरकार को स्थापित करने चाहिए। इस तरह के
उदाहरणो से भ्रष्टाचारियों और अराजक हो गई पुलिस के हौसले बढ़ेगे। भ्रष्टाचार
तो भ्रष्टाचार हैए उस भ्रष्टाचार पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
श्री पाठक ने कहा कि रोज कठोर कार्यवाही और गडबडी पर नपेंगे बड़े अधिकारी
अखबारों की सुर्खियां तो बन रहे है पर कार्यवाही हो नही रहीए इसका जिम्मेदार
कौन है। देवरिया में सरेआम महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणीए सुर्खियों में उसका
बयान और सरकार की माफी खबरों मे थे। पर कार्रवाई होने में काहे देर हुई क्या
उसके लिए मीडिया और विपक्ष जिम्मेदार है घ् टोल प्लाजा पर मारपीट की घटना में
विधायक को लेकर आरोप लगते है पीडि़त पक्ष बयान देता है पर कार्यवाही क्यों
नही
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2013 by admin
सुलतानपुर २४ मार्च। भारत को क्षय रोग मुक्त करने के लिए सरकारी अमले ने भले ही बंद कमरे में संगोष्ठी के नाम पर दिवस मनाने की खानापूरी कर ली हो मगर इस दिवस का मतलब गरीबों की कालोनी शहरी काशीराम आवास योजना के निवासियों से पूछा जाए तो वह इसका सही मतलब बता पायेंगे। इस दिवस पर अक्षया परियोजना ने गरीबों की कालोनी में चिकित्सीय सुविधाओं से महरुम लोगों का निरूशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें निरूशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी। दवा पाने की जानकारी होते ही गरीबों का हुजूम उमड पडा। जिसमें पांच सौ से अधिक लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य परीक्षण करा निरूशुल्क दवाएं प्राप्त की।
आज विश्व क्षयरोग दिवस पर पूरे देश में विविध आयोजन कर भारत को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए सरकारी स्तर पर तो बंद कमरों में गोष्ठियॉ आयोजित कर दिवस मनाने की खानापूरी कर ली गयी। जबकि इस मौके पर गरीब, निरूसहाय लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को केन्द्रित करके कोई सरकारी वृहद आयोजन होता तो बहुतों को लाभ मिलता इसी में इस दिवस की सार्थकता थी। जैसा अक्षया परियोजना के आयोजकों की सोच रही। अक्षया परियोजना की ओर से आज सुबह अमहट स्थित शहरी काशीराम आवास योजना कालोनी में निरूशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ से अधिक मरीजों को जांचोपरान्त दवाएं उपलब्ध करायी गयी। कालोनी के तमाम उन गरीबों को दवाएं मिल गयी जिनकी चिकित्सालय तक जाकर दवाएं लेने की स्थिति नहीं थी। कालोनी में लगने के कारण इसका लाभ कालोनी के आसपास के लोगो ने भी उठाया।
परियोजना की समन्वयक अपूर्वा शुक्ला ने अतिथियो का स्वागत करते हुए लोगों से क्षय रोग से बचाव व इसके प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने का आहवान किया। प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने एच आई वी व कुष्ठ रोग के संदर्भ में लोगों को जानकारी दी। इसके बाद चिकित्सकों डॉ० शोभित सिंह, डॉ० प्रदीप, डॉ० मानसी तोमर, डॉ० के०के० श्रीवास्तव ने पंजीकृत मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित करायी। पंजीयन कार्य प्रताप सेवा समिति की परामर्शदात्री सीमा श्रीवास्तव, पायल, इरफाना आदि ने सम्पादित किया। मार्डन टेनिंग इंस्टीट््य्ूाट के निदेशक सरवर रहमान ने संचालन किया।
समारोह के समापन मौके पर पहुंचे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ़ वी़ के़ सोनकर ने आयोजन की सराहना की। कार्यव्रहृम में डॉ० जय प्रकाश, पी०आई ० ग्रामोद्योग के प्र्रेम नारायण दूबे, युवा कल्याण के राहुल मिश्र, प्रभात मिश्र, टी०वी० फोरम के सत्य प्रकाश गुप्ता, संदीप सिंह, बबली श्रीवास्तव, उषा, प्रिया, सीमा भाष्कर आदि मौजूद रहे।
इसके पूर्व संध्या पर अक्षया परियोजना की ओर से शहीद चन्द्रशेखर पार्क पर मोमबत्त्ती जलाकर टीवी रोग से मरे हुए लोगो के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया गया। जिसमें अशोक मिश्र, सुरेश कुमार, राजन सिंह, पुनीत पाण्डेय, अर्जुन यादव, इलाहाबाद बैंक कर्मी नेहा आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com