दिनांक-28.03.2013
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव को बधाई देने और उनका अभिनन्दन करने के लिए आज भी पार्टी कार्यालय में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं, महिलाओं और नौजवानों के अलावा आज अन्य जनपदो से आए मौलानाओं की उपस्थिति से माहौल में और ज्यादा गर्मजोशी आ गई। खुद श्री यादव ने भी माना कि आज का दिन बहुत खास है कि मुस्लिम समाज के सम्मानित प्रतिनिधि भी होली की खुशी बांटने हमारे बीच आए हुए है।
श्री मुलायम सिंह यादव को बधाई देने वाले मौलानाओं में प्रमुख थे सर्वश्री मौलाना अफजल हुसैन, मौ0 हसन जहीर, मौ0 इल्मउल हसन, मौ0 तनवीर अब्बास, मौ0 मशरी कैयन, मौलाना सईद अहमद और मौलाना मसूद किछौछवी, मौलाना तनसीम मेंहदी जैदपुरी, मौ0 तहसीबुल हसन एवं मौ0 सईदुल हसन। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, एवं कारागार मंत्री प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, साॅसद सुशीला सरोज, पूर्व साॅसद भगवती सिंह,पूर्व मंत्री डा0 अशोक बाजपेयी, राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति तथा प्रदेश सचिव एस0आर0एस0 यादव भी मौजूद थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन की शुरूआत में छोटों को आशीर्वाद और सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली और ईद हिन्दू-मुस्लिमो के दो महत्वपूर्ण त्यौहार हैं। दोनों भाईचारा, मुहब्बत और सद्भाव का संदेश देते हैं। उन्होने कहा कि हिन्दुओं को और मुसलमानों को जहां उनके भाई अल्पसंख्यक और कमजोर हों एक दूसरे की रक्षा करनी चाहिए। एक दूसरे की हिफाजत करने का जज्बा होने पर सद्भाव मजबूत होगा। देश तरक्की करेगा।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान का विकास मुसलमान और किसान ने ही किया है। किसान अन्न उपजाता है और अपने जवान बेटों को सीमा की रक्षा के लिए सेना में भेजता है। 80 प्रतिशत दस्तकार मुसलमान हैं। उनके हाथों में शिल्प का कौशल हैं। उनके बुने कपड़े हम सब पहनते है जिन्हें मुस्लिम दर्जी सिलते है। बनारसी साड़ी और भदोही की कालीन उन्हीं की देन है जो देश-विदेश में चलती हैं। मुसलमान और किसान ही देश की रक्षा एंव विकास करते हैं।
श्री मुलायम सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि प्रतिष्ठित मौलाना उन्हें आज होली पर शुभकामना देने आए हैं। उनके आने से नया वातावरण बना है। हमारे दिलों में उनकी बहुत इज्जत बढ़ गई है। हम विश्वास दिलाते हैं कि हमेशा की तरह ईद के पवित्र त्यौहार पर हिन्दू भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगें।
मौलाना तनवीर अब्बास ने अपनी तकरीर में कहा कि होली इत्तहाद, भाईचारे और मिलन का त्यौहार है। इसकी बधाई हिन्दू भाईयों को देते हुए उन्होने कहा कि हम सब जमीन पर जीते हैं। हम अपने को एक दूसरे का भाई समझे, इंसानियत का यही फरीजा हैं। जब ऐसी समझ होगी तो फसाद नहीं होगें, हम इंसान की तरह जीना सीखें।
इमाम ईदगाह उजरियांव हाफिज सईद अहमद ने इस बात पर समाजवादी पार्टी सरकार को बधाई दी कि इस साल बड़े सुकून के साथ होली मनी है। उन्होने नेताजी की लम्बी उम्र, अच्छी सेहत और उनकी दिल्ली तक पहुचने की कामयाबी के लिए दुआ मांगी। हाफिज साहब ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है कोई मुसलमान फर्जी नहीं फंसाया गया है। जो निर्दोष मुसलमान नौजवान बंद है, उन्हें छोड़ा जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा कि आज नेताजी की मुहब्बत में मौलाना हजरात आए हैं। मुस्लिमों के हितों की लड़ाई नेताजी ही लड़ रहे हैं। वही दंगाईयों, फिरकापरस्तांे और मुस्लिम दुश्मनों से मोर्चा ले रहे है। हर मुसलमान को यकीन है कि उनकी कयादत में ही देश में धर्मनिरपेक्षता और आपसी एकता मुहब्बत तभी बचेगी जब आपके हाथों में दिल्ली की बागडोर होगी। उन्होने समाजवादी पार्टी सरकार को आनेवाली चुनौतियां पार कर लेने का भी भरोसा दिलाया।
इस मौके पर मौलाना हजरात ने कहा कि मुसलमानों की तरफदारी खुलकर करने का साहस नेताजी ही दिखाते है। वे इंसाफ पंसद है। मुसलमानों को सम्मान देते है।ं समाजवादी पार्टी के लिए नेताजी मसले राह हैं। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार के एक साल के कार्यकाल से यह विश्वास बढ़ा है कि श्री अखिलेश यादव का नेतृत्व भरोसे लायक है।
होली पर नेताजी को बुके देकर विधायक श्री शारदा प्रताप शुक्ला ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्रीमती जरीना उस्मानी, उदयराज यादव, विजय सिंह यादव, राजा चतुर्वेदी, साहब सिंह, जूही सिंह, स्याद अली, मौलाना मेराज, मोहम्मद एबाद, राधेलाल यादव, शकील खान, राजेन्द्र सिंह राजा, आसिम वारसी, मो0 आसिफ, नानकदीन भुर्जी, जवाहर लाल साहू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि इससे पूर्व कल दिन में श्री मुलायम सिंह यादव, श्री अखिलेश यादव, श्री रामगोपाल यादव एवं श्री शिवपाल सिंह यादव ने सैफई में अपने परिवारीजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ होली मनाई। सायंकाल श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री जी ने अपने-अपने आवास क्रमशः 5 विक्रमादित्य मार्ग एवं 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ पर आगंतुकों से भेंट की।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि ईद और होली पर अमन चैन रहा, खुशी यह संतोष की बात है। चुनाव अगले नवम्बर तक हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने जिन प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं वे काम में जुटें और कार्यकर्ता भी उन्हें जिताने का मन बना लें। उन्होने कहा कि इस बार केन्द्र में भाजपा कांग्रेस गठबंधनों की नहीं तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। ऐसे मौके बार-बार नहीं आते हैं। अतः पोलिंग सुधारों। संगठन में ही शक्ति है। मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहूगा।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार का कामकाज सराहनीय है। देष की किसी दूसरी सरकार ने ऐसा काम नहीं किया है। कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता, लैपटाप वितरण, सिंचाई मुफ्त, दवाई मुफ्त, किसानों का कर्ज माफी, मुस्लिम लड़कियों को एकमुश्त अनुदान, प्रसूताओं की मदद के लिए 108 नम्बर की परिवहन सेवा, 1090 नम्बर की वूमेन पावर लाइन सेवा के कामों का बहुत असर हैं। दस गुना ज्यादा दिल्ली में अपराध है, यूपी की आबादी उससे दस गुना ज्यादा है फिर भी यूपी में कानून व्यवस्था पर उंगली साजिशन उठाई जाती है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार के जनहित के कामों के बारे में मुंह खोलें और वास्तविक स्थिति से आम जनता को अवगत कराकर विपक्ष के झूठे आरोपों का जवाब दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com