सुलतानपुर २८ मार्च । जनपद मे रंगो का त्योहार यूं तो शांती पूर्वक पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया जिले मे कही से भी कोई बड़ी दुघर्टना की सूचना नही प्राप्त हुई है । नगर सहित पूरे जनपद मे जगह जगह रंगो का यह महापर्व धूम धाम से मनाया गया ।
पूरे नगर मे पूर्व से ही विद्युत व्यवस्था लगातार सुचारु बनी रही वही कुछ प्रमुख चैराहो पर पानी के टैंकर भी जिलाधिकारी के निर्देश पर खडे रहे जिसका पूरा आनंद हो लियारो ने उठाया लोगो के हूजूम २ बजे दिन तक रंगो मे सराबोर दिखे मोहल्लो मे बच्चो व महिलाओ ने भी जमकर होली खेली वही नगर के संवेदनशील स्थानो पर पुलिस पी०ए०सी० के जवान व फायर ब्रिगेड सक्रिय दिखी ।
अगर कुछ नही दिखा तो जिलाधिकारी का आदेश की दारु भांग की दुकाने बन्द रहेगी नगर सहित लगभग सभी तहसीलो मे खुले आम दारु के खरीदार दारु व बियर खरीदते व पीते दिखाई दिये जिले मे दारु की ब्लैक मार्केटिंग भी खूब धडल्ले से जारी है । वीयर की बोतल, रम, मैकडावल, विस्की की अद्धा, पौवा व फुल बोतल पर २० से ५०रु० तक का ओवर रेट वसूला गया ।
वही रेलवे स्टेशन के बीयर शाप पर नगर कोतवाल की निगहवानी आ गई और धापा मारकर कई पेटी बीयर समेत सेल्स मैन के पकड़ ले गई वही जिलेभर मे स्थानीय चैकी प्रभारियो व आबकारी निरिक्षक की सांठ गांठ से दारु व बीयर बेची जाती रही करौदिया, नवीपुर,बाधमंडी, लखनऊनाका, लोहरामऊ, पयागीपुर के ढाबे, सेमरी, समेत सभी किनारे की दुकानो पर दारु की बिक्री हुई वो भी ब्लैक मे ।
हैरत है कि एक तरफ जिलाधिकारी के सख्त निर्देश थे वही आबकारी निरीक्षक व पुलिस के संरक्षक मे दारु बेंच कर हजारो की अवैध कमाई की गई, सोचा जा सकता है कि आदेश चाहे डीएम के हो या सी०एम के इन लोगो की सेहत पर कोई प्रभाव नही पड़ता ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com