डवार सुलतानपुर २८ मार्च । सप्ताहिक भागवत पुराण कथा का आयोजन पूरे जोघई पाण्डेय भरसडा मे किया गया है । जहां कथा वाचक पं० देवेश शास्त्री ने प्रेम का मार्मिक वर्णन कर उपस्थित श्रोतागण को भाव विभोर कर दिया ।
विकास खण्ड धनपतगंज स्थित भरसडा पूरे जोधई पाण्डेय मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक पं० देवेश शास्त्री ने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे होते है । हृदय मे प्रेम हो मन मे विश्वास हो तो भगवान का दर्शन दुर्लभ नही हो सकता है । उन्होने आगे कहा कि अमृत से जीव अमर तो हो सकता है परन्तु उसे मुक्ति नही मिलती है ।
भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीव को मुक्ति मिल जाती है । कथा सुनते सुनते हमारा घर स्वर्ग हो जाता है स्वर्ग जाने के लिए अलग से किसी युक्ति की जरुरत नही होती है । कथा श्रवण मात्र से धुन्धकारी की मुक्ति हुई तथा परीक्षित को भी मोक्ष कथा से हुई इसलिए कथा के प्रति विश्वास एवं भगवान से मिलने के लिए हृदय मे प्रेम होना चाहिए । इस मौके पर शोभनाथ पाण्डेय, श्रीमती सावित्री देवी, त्रिभुवन पाथ पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अभय पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, गायत्री प्रसाद सहित अनेक श्रोता गण मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com