सुलतानपुर २८ मार्च । बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने होली के रंग मे डूबकर पर्व को सार्थक किया ।
भेदभाव भूलकर सबने होली खेली और प्रेम से गले मिलकर बधांइयां दी होली के मिठास भरे माहैल मे कही कही कुछ हल्की फुल्की गडबडी भी हुई ।
प्रशासनिक सतर्कता और जनता को जागरुकता ने माहौल को खुशनुमा बनाये रखा । शाम को जगह-जगह होली मिलन कार्यव्रहृमो का भी आयोजन किया गया । प्रेम सदभाव व रंगो का चमकदार त्योहार होली का पर्व क्षेत्र मे परप्परागत लोकरीति के अनुसार मनाया गया ।
बडो बूढो व बच्चो मे समान रुप से उत्साह देखा गया नवविवाहितो व किशोरो एवं किशोरियो ने रसमयी होली का खेलकर सामाजिक व राष्ट्रीय भवना को मजबुूत किया । होली का हुडदंग सुबह से ही प्रारम्भ हो गया बच्चो ने पिचकारियो व गुब्बारो मे रंग भरकर आने जाने वालो पर डालना प्रारम्भ कर दिया ।
इतना ही नही गांव मे लोगो ने एक जगह इकटठा होकर झांझा मजीरे, ढोलक के साथ फाग गाकर लोगो को अनन्दित किया । इसह व्रहृम मे लडकियां और महिलाओ ने भी जमकर होली खेली । जहां पर कचरा, गोबर व ग्रीस लगाने को लेकर कुछ स्थानो पर हल्की नोक झोक भी हुई।
इसी के साथ बढ़ती मंहगाई एवं व्यस्त नौतिकतावादी जीवन का प्रभाव अब सभी पर्वो पर स्थान दिखाई देने लगा है इसके बावजूद एक सप्ताह पूर्व से ही बाजारो मे होली की रौनक स्पष्ट दिखने लगी थी । चार पांच दिन पूर्व से ही होली का रंग छिटपुट चलने लगा था ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com