कुडवार सुलतानपुर २८ मार्च । बुराई पर अच्छाई की जीत परम्परा होलीका त्योहार बडे हर्षोउल्लास व शौहार्द पूर्ण वातावरण मे मनाया गया । नाना प्रकार के रंग बिरंगे रंगो से सरोबोर नौजावन व बच्चो की टोलियां गांव की गलियों मे आधुनिक गीतो व हुडदंग के बीच लुफ्त उठाया ।
क्षेत्र में होली का त्योहार छिट पुट झडप को छोडकर शान्ति पूर्ण रहा । परम्परागत से मनाया जाने वाला होली का त्योहार प्राचीन समय से चला आ रहा है । कुड़वार क्षेत्र के बचनपुर और तिलक का पुरवा के बच्चो के बीच होली के हुड़दंग मे हाथापाई हुई जिसमें एक बच्चे के सिर मे चोट लग गई ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com