माननीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गोंडा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का आज दोपहर में नींव रखा । उन्होंने गोंडा में सीएसआर (CSR) के तहत एनएमडीसी (इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम) और आरआइएनएल द्वारा तैयार किए गए कई विकासात्मक परियोजना का भी उद्घघाटन किया।
इस भव्य अवसर पर श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गोंडा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) का आधारशिला रखा और एक e-bus रवाना किया। यह एक e-bus स्कूली बच्चों को शिक्षा मूहैया कराएगी।MSME द्वारा चलाए जा रहे एक उद्यमिता तथा कौशल विकास केन्द्र का भी उदघाटन किया गया। राष्ट्रकृत बैंको द्वारा आयोजित ऋण मेला इस आयोजन का अन्य आकर्षण था। इस अवसर पर बोलते हुए श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा आज मैं आपके अन्दर उत्साह और खुशी को महसूस कर सकता हूँ जो हमारे प्रयास की सफलता को बयां करती है। इस क्षेत्र के युवाओं की क्षमता पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा मुझे उत्तर प्रदेश के युवा पुरूषों और महिलाओं की क्षमता पर पूर्ण विश्वास है और मैं यह मानता हूँ कि वे इस क्षेत्र के चेहरे में बदलाव ला सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदम निश्चित रूप से आम आदमी को फायदा पहुँचाएगा और उनके जीवन के स्तर में सुधार लाएगा। इस अवसर पर आरआइएनएल के सीएमडी, आरआइएनएल तथा एनएमडीसी के निदेशक और इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अब तक किए गए विकासात्मक प्रयासों को गोंडा के लोगों ने काफी सराहा है। लोगों ने इस अवसर पर पूर्ण रूप से भाग लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। यह विकास के बाधक तत्वों जैसे कम शैक्षिक सूचकांक, अविकसित बुनियादी ढांचे
और सामुदायिक जीवन सूचकांक को खत्म करने के उद्देश्य से उल्लेखनीय है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com