हरदोई, प्रदेष या राष्ट्र जब भी चुनावी राजनैतिक सामाजिक संघर्ष का बिगुल बजता है तो हरदोई के लोगांे के स्वर दो खेमों मंे बटे नजर आते है। प्रतापगढ़ हत्याकाण्ड में क्षत्रिय समाज के लोग राजनैतिक पैदरेबाजी पर क्षत्रिय महासभा के बैनर तले युवा वर्ग ने मोर्चा खोलकर समर्थन करने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर जा पहंुचे वह नारेबाजी करते रहे। ज्ञापन राज्यपाल को सम्बोधित सिटी मजिस्टेªट को सौंपा गया। नष्षंस हत्याकाण्ड में दोषी प्रथम दष्ष्टया राजा भैया को बनाना गलत करार देते हुए संदीप चन्देल ने कहा कि उन्हें राजा भईया को फिर से मंत्री का पद क्यों दिया गया। यदि यह अपराधी थे यह सपा मुखिया को यह अहसास पहले नहीं था। फिर उनके प्रति यह रवैया क्यों। अगर यह धारणा न बदली तो इसे युवा षक्ति 2014 सपा के मिषन को असफल सिद्ध करा देगी। इस मौके पर अंकुर सिंह, पंकज सिंह, सहित दो दर्जन युवा क्षत्रिय समाज के षामिल रहे। दूसरी ओर पीस पार्टी के समर्थकों की एक सभा पिहानी थाना क्षेत्र में हुई जिसमें प्रदेष अध्यक्ष डाॅ अब्दुल मन्नान द्वारा सपा के लोगों या सरकार के द्वारा मुस्लिमों पर जुर्म की इन्तहा बताते हुए समाज को एकजुटता का पाठ पढ़ाया। उस सभा में बहुजन समाज के कई नेता उपस्थित रहे। राजा की गिरफ्तारी उनके बचाव करने वालों को सपा सरकार सहित औकात बताना ही अब हमारा लक्ष्य होगा। सभा में हजारों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं संगठनों का जमावड़ा रहा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com